Advertisment

घट्टामनेनी महेश बाबू 1500 करोड़ बजट की फिल्म बनाकर तोड़ना चाहते हैं साउथ की फिल्मों बाहुबली, RRR और पुष्पा का रेकॉर्ड?

व्यवसायिक प्रतियोगिता और नेम फेम का गेम हर जगह चलता है. बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, मानव स्वाभव है दूसरे से बड़ा अपना नाम बनाने की. जिस तरह हिंदी फिल्मों के स्टार...

New Update
घट्टामनेनी महेश बाबू 1500 करोड़ बजट की फिल्म बनाकर तोड़ना चाहते हैं साउथ की फिल्मों बाहुबली, RRR और पुष्पा का रेकॉर्ड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

व्यवसायिक प्रतियोगिता और नेम फेम का गेम हर जगह चलता है. बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, मानव स्वाभव है दूसरे से बड़ा अपना नाम बनाने की. जिस तरह हिंदी फिल्मों के स्टार एक दूसरे की फिल्म छीनने और रोल कटवाने की फिराक में रहते हैं वैसे ही साउथ के स्टार भी आपस मे प्रतियोगिता रखते हैं. साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू और सुपर मेकर एसएस राजामौली की नईं SSMB 29 इसी प्रतियोगिता का परिणाम है.

l

t

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र गोरे स्टार महेश बाबू से हिंदी दर्शक उतने परिचित अभी तक नहीं हो पाए हैं जितने रजनीकांत और कमल हासन की बाद की पीढ़ी में प्रभाष, सुरिया, रामचरण, जूनियर एनटीआर या अलु अर्जुन से हो चुके हैं. वजह यही है कि इन स्टारों की फिल्में रीमेक होकर हिंदी में आचुकी हैं और इस वजह से उनकी उन फिल्मों की डब फिल्में भी खूब चलती रहती हैं. महेश बाबू इसी बात को ध्यान में रखकर एक ऐसी फिल्म बनवाने की पहल पर काम कर रहे हैं जो ना सिर्फ पैन इंडिया फिल्म हो बल्कि उसकी मार्केटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो और उनकी उस फिल्म से होनेवाली चर्चा सभी साउथीयन स्टारों को पीछे छोड़ दे.

y

जैसी की पिछले दिनों चर्चा रही है कि हैदराबाद में एसएस राजामौली अपनी नई फिल्म SSMB 29 का गुपचुप मुहूर्त व शूटिंग किए हैं. एकदम पर्दानवीस होकर की जारही इस फिल्म का कुछ भी अंश बाहर नहीं जाए, यह ध्यान रखकर की जा रही फिल्म की खबर का अनुमान तब लगा जब प्रियंका चोपड़ा न्यूयार्क से सीधे हैदराबाद लैंड की थी. यह बताया गया कि वह कुम्भ स्नान करने प्रयागराज के लिए इंडिया आयी हैं, जहां वह गयी ही नहीं. इसीतरह उनका मुंबई आना भी हैदराबाद से हुआ है. मुम्बई में उनके सगे भाई की शादी का सेलिब्रेशन है जिसके लिए प्रियंका राजामौली की फिल्म की शूटिंग से छुट्टी लेकर भाई की शादी में शामिल हुई हैं. चर्चा यह भी थी कि प्रियंका चोपड़ा जो अब एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म स्टार का स्टेटस रखती हैं वो भारत मे कोई फिल्म करना चाहती थी, जिसके लिए वह भारत मे सबसे महंगी फिल्म बनाने वाले मेकर राजामौली के सम्पर्क में आई थी. बताया गया है इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिलने वाला पारिश्रमिक 30 करोड़ है, जो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पेमेंट लेनेवाली हीरोइनों दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से बहुत ज्यादा है.

tg

gg

बहरहाल आइए थोड़ी चर्चा महेश बाबू की करते हैं. महेश बाबू (घट्टामनेनी महेश बाबू) साउथ के चार बड़े स्टारों में एक हैं जैसे बॉलीवुड में शाह रुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार आदि हैं. उनकी फिल्में 'राजकुमरुडु' , 'मुरारी, 'औक्काडू' , 'अथुडू', 'पोकरी' आदि दक्षिण भारत सिनेमा की कमर्सियली बहुत कामयाब फिल्में हैं. महेश बाबू को 7 नंदी अवार्ड और 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है. उनकी नई फिल्म त्रिविक्रम निर्देशित 'गुंटूर कारम' पिछले साल रिलीज फिल्म रही है.

f

हिंदी और साउथ की फिल्म मेकिंग स्टाइल में यही फर्क है कि यहां के स्टार दूसरे स्टार की फिल्में छीनते हैं दूसरे का रोल कटवा देते हैं जबकि वहां दूसरे से कुछ हटकर और कुछ बड़ा देने की प्रतियोगिता चलती है. वहां की कई फिल्में पैन इंडिया फिल्म बन गयी हैं, उनकी कई फिल्मों (बाहुबली2, पुष्पा2 आदि) के बिजनेस से उनके स्टार क्षेत्रीय बाउंड्री तोड़कर पूरे भारत के स्टार बन गए हैं. उन सबसे ऊपर कुछ बनाने के लिए महेश बाबू और राजामौली की मीटिंग हुई और SSMB 29 की शुरुआत की प्लानिंग दो साल पहले 2022 में कई गयी. फिल्म का टेंटिवली (काम चलाऊं) नाम है "SSMB 29" जिसको बनाने में खर्च आएगा 1500 करोड़...यानी भारत की सबसे मंहगी फिल्म, जिसका बजट देश के किसी बड़े शहर के वार्षिक बजट के बराबर है!

hgf

SSMB 29 नाम का मतलब अभीतक डिक्लेयर नही किया गया है जैसे फिल्म 'RRR' का नाम कभी बताया नही गया. वैसे, टेटिवली इस टाइटल में एसएस राजा मौली और महेश बाबू का नाम है, यह सब समझते हैं. यह फिल्म भी उसी मेकर एस एस राजामौली की है जो 'RRR' बनाए थे और उससे पहले वह 'बाहुबली' बना चुके हैं. इसबार राजामौली के साथ जुड़े हैं साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू और उनके साथ हैं हॉलीवुड इमेज पा चुकी प्रियंका चोपड़ा.

ert

महेश बाबू की यह फिल्म एक एपिक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है जिसका नैरेटिव 'इंडियाना जोन' की तरह है. भारत के सबसे महंगे फिल्मकार राजा मौली सबसे महंगे बजट की इस फिल्म में वो सब कुछ दिखाऐंगे जो अबतक नहीं दिखा पाए हैं. फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई देशों और रमणीक पर्यटन स्थलों पर की जाएगी.शूटिंग 2025 - 26 तक पूरी की जाएगी और यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचेगी 2028 आखिर या 2029 में. संक्षेप में कहें तो यह फिल्म पिछले दिनों में हुई दक्षिण की कामयाब फिल्मों और उनके स्टारों से प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए बनाई जा रही है.सो, इंतेजार कीजिए एक और नक्षत्र साउथ से पूरे भारत मे चमकने की तैयारी में है.

Read More

'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई

Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा

'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?

पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म

Advertisment
Latest Stories