/mayapuri/media/media_files/2025/04/11/vmKC8138R1Jo8Miz1z3o.jpg)
बॉम्बे फैशन वीक (Bombay Fashion Week) में हर साल कई सेलेब्स अलग-अलग डिजाइनर्स का आउटफिट पहनकर रैंप पर उतरते हैं. गुरुवार, 10 अप्रैल को मुंबई में एक फैशन वीक का आयोजन किया गया. इस फैशन वीक (Fashion Week) में हेमा मालिनी, ईशा देओल सहित मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे. कौन इस फैशन वीक में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बॉम्बे फैशन वीक (Bombay Fashion Week) में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थी. इस इवेंट में वे अपनी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल के साथ पहुंची थी.
ईशा देओल (Esha Deol)
एक्ट्रेस ईशा देओल इस इवेंट में रेड कलर का गाउन पहनकर आई थी. वे अपनी माँ हेमा मालिनी के साथ ट्विनिंग कर रही थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए ईशा ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था.
नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)
'लापता लेडीज़' में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिज़ाइनर नीता लुल्ला (Neeta Lulla) के लिए रैम्प वाक् की. इस दौरान नितांशी ने दिग्ग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर भी छुए, साथ ही सुष्मिता सेन के गले भी लगी.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस इवेंट में बॉस लेडी लुक में रैंप पर उतरी. उन्होंने व्हाइट सिल्क शर्ट के साथ ब्लैक पेंट पहनी थी. उन्होंने अपना लुक पर्ल नेकलेस, ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया.
तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji)
एक्ट्रेस तनिशा मुखर्जी इस इवेंट में लाइट पर्पल आउटफिट में नज़र आई. इस ड्रेस के साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की थी. साथ ही अपने बालों को भी बांधा हुआ था.
सोनल चौहान (Sonal Chauhan)
फिल्म ‘जन्नत’ की एक्ट्रेस सोनल चौहान बॉम्बे फैशन वीक में फेरीटेल प्रिंसेस लुक में नज़र आई. उन्होंने लाइट शेड का गाउन पहना था. जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थी.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vicky Jain)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ इस इवेंट में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ मैचिंग श्रग पहना था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. वहीँ विक्की ने ब्लैक कोट- सूट पहना था.
प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) और परवीन डबास (Parvin Dabas)
बॉम्बे फैशन वीक में प्रीति झंगियानी अपने पति परवीन डबास के साथ पहुंची थी. उन्होंने ब्लू-गोल्डन गाउन पहना था, वहीँ उनके पति परवीन ने ब्लैक कपड़े पहने थे.
राधिका गुप्ता (Radhika Gupta)
‘शार्क टैंक’ की जज राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने भी बॉम्बे फैशन वीक में शिरकत की.
ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha)
एक्टर ताहा शाह बदुशा ने भी बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वाक किया.
इन सेलेब्स के अलावा बॉम्बे फैशन वीक ( Bombay Fashion Week) में फिल्म और फैशन जगत के कई और जाने-माने चहरे नज़र आए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'