/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/shah-rukh-khan-rejected-movies-2025-11-01-18-34-47.jpg)
क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने कई ऐसे बड़े और हिट फिल्मों को करने से मना कर दिया था जो आगे चलकर सुपर से भी उपर हिट साबित हुई थी। कुछ फिल्मों के लीड रोल्स तो सबसे पहले शाहरुख को ही ऑफर किए गए थे। लेकिन वजह चाहे तो डेट्स का ना मिलना हो, स्क्रिप्ट से नाखुशी हो या चोट लगना हो, उन्होंने उन फिल्मों को मना कर दिया जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं। आइए जानते हैं उन 7 ऐसी मशहूर फिल्में जिन्हें शाहरुख खान ने रिजेक्ट किया और जो बाद में ब्लॉकबस्टर बन गईं। (Movies rejected by Shahrukh Khan)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/08/shah-rukh-khan-1600-1-114432.jpg?w=414)
रंग दे बसंती
बॉलीवुड के सबसे मशहूर और यादगार फिल्मों में से एक- रंग दे बसंती में ऐयरम खान की भूमिका पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। परंतु शाहरुख को डेट्स खाली नहीं मिल पाने की वजह से यह रोल आर. माधवन को मिला, जिनका किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/images-9-7-1-2025-11-01-18-28-05.jpeg)
लागान
फ़िल्म लगान भी शाहरुख खान को सबसे पहले ऑफर की गई थी। बताया जाता है कि निर्देशक आशुतोष ने यह प्रोजेक्ट उनके सामने रखा था। लेकिन शाहरुख स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/lagaan-1-2025-11-01-18-28-33.jpg)
3 इडियट्स
3 इडियट्स के किरदार रणछो, सबसे पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। लेकिन शूटिंग शेड्यूल और चोट की वजह से वे इसमें लीड नहीं कर पाए। बाद में यह किरदार आमिर खान ने निभाया और फिल्म को मील का पत्थर बना दिया। (Films Shahrukh Khan turned down)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/images-9-5-2025-11-01-18-29-03.jpeg)
मुन्ना भाई एमबीबीएस
राजकुमार हिरानी की इस हिट कॉमेडी में भी शाहरुख खान को मुख्य भूमिका ऑफर की गई थी। पहले तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही 'हाँ' भी कह दिया था। लेकिन अचानक चोट लगने के कारण वे इस फिल्म में काम नहीं कर सके। यह रोल बाद में संजय दत्त को मिला और उनके करियर की यादगार फिल्म साबित हुई। ।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/images-9-8-1-2025-11-01-18-29-31.jpeg)
एक था टाइगर
सलमान खान की इस एक्शन फिल्म का नायक बनने का मौका भी शाहरुख खान को ही मिला था। परंतु क्रिएटिव डिफरेंसेस और डेट्स की वजह से वे इसे मना कर चुके। सलमान खान ने यह भूमिका निभाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही। (Shahrukh Khan missed blockbuster movies)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/p9257670_p_v10_ab-2025-11-01-18-30-08.jpg)
जोधा अकबर
सुपरहिट ऐतिहासिक फिल्म जोधा अकबर में बादशाह अकबर के किरदार के लिए भी शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था। किन्तु कुछ निजी कारणों से उन्होंने यह रोल नहीं लिया और यह भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई। (Shahrukh Khan unrealized film projects)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/images-9-9-1-2025-11-01-18-30-30.jpeg)
Shahrukh Khan 60th Birthday: 2 नवंबर करीब आ रही है और पूरा यूएई शाहरुख़ खान के नाम पर सजने लगा है।
स्लमडॉग मिलियनेयर
यह हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में
आ चुकी फिल्म भी शाहरुख को ऑफर हुई थी। 'प्रेम कुमार' के रोल के लिए डैनी बॉयल ने उन्हें चुना था मगर शाहरुख खान अपने शेड्यूल की व्यस्तताओं की वजह से इस फिल्म को नहीं कर पाए। इस रोल को अनिल कपूर ने निभाया।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/images-9-2-1-2025-11-01-18-31-04.jpeg)
ये सातों फिल्में आज बॉलीवुड और दुनियाभर में चर्चित हैं और शाहरुख खान ने भले ही इन्हें नहीं किया पर उनकी वजह से भी इन फिल्मों की किस्मत चमक गई । ये बातें दर्शाती हैं कि बॉलीवुड में पसंद-नापसंद और फाइनेंशियल फैसलों के अलावा, कलाकारों की अपनी प्राथमिकताएं और स्थितियां भी बहुत मायने रखती हैं। शाहरुख खान का करियर शानदार रहा है और उन्होंने भी अपने हिसाब से सही फैसले लिए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPXw5xNX3a8mh4qpClxIxtb-WjRdRgKOhyphenhyphenGn0q_NBGDj5qks1dmWq1jjBTl2VmQJdRZuAxG5n6AKn4tJ5c_gMPR3-eGJwLBqmyOhWpKjTLULAw7wUPNjB22YW0N1RZJAaZTmA0crDdqr8V/s1600/tyejuewie3ti-844156.jpg)
FAQ
प्रश्न 1. शाहरुख़ ख़ान ने कौन-कौन सी मशहूर फ़िल्में ठुकराईं?
उत्तर 1. शाहरुख़ ख़ान ने कई सुपरहिट फ़िल्में ठुकराई थीं, जिनमें लगान, थ्री इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस और जोधा अकबर जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
प्रश्न 2. शाहरुख़ ख़ान ने ये फ़िल्में क्यों ठुकराईं?
उत्तर 2. ज़्यादातर मामलों में उन्होंने इन फ़िल्मों को डेट्स की कमी, किरदार से जुड़ाव न महसूस होने या क्रिएटिव मतभेदों के कारण ठुकराया।
प्रश्न 3. जिन फ़िल्मों को शाहरुख़ ने ठुकराया, उनमें किन कलाकारों ने काम किया?
उत्तर 3. थ्री इडियट्स और लगान में आमिर ख़ान, मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त और जोधा अकबर में ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं।
प्रश्न 4. क्या शाहरुख़ ख़ान को इन फ़िल्मों को ठुकराने का अफ़सोस है?
उत्तर 4. हाँ, कई बार इंटरव्यूज़ में शाहरुख़ ने कहा है कि उन्हें थ्री इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस को ठुकराने का थोड़ा अफ़सोस हुआ, क्योंकि वे शानदार फ़िल्में थीं।
प्रश्न 5. क्या शाहरुख़ ने कभी इन रीजेक्शन पर खुलकर बात की है?
उत्तर 5. हाँ, शाहरुख़ अकसर मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि हर अभिनेता की अपनी क़िस्मत होती है और जो फ़िल्में उन्होंने छोड़ीं, वे भी सही हाथों में गईं।
shah rukh khan | 33 Years Of Shah Rukh Khan | Shah Rukh Khan | 33 Golden Years Of The World Superstar Shah Rukh Khan | 33 Years Of Shah Rukh Khan | 71st National Film Awards: Why Shah Rukh Khan Didn't Win A National Award In 33 Years? | 90 के दशक का वो साल जिसने Shah Rukh Khan को बनाया Superstar | Advocate Vineet Jindal files complaint against Deepika Padukone and Shah Rukh Khan for hurting religious sentiments | A23 Brand Ambassador Shah Rukh Khan | actor shah rukh khan | Abu Dhabi Knight Riders Shah Rukh Khan | Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan to join Ranveer Singh film Don 3 | American diplomat shares photos of meeting with Shah Rukh Khan | Allu Arjun turns down Shah Rukh Khan's 'Jawan not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)