Advertisment

Ayushmann Khurrana:आयुष्मान खुराना ने बताया कैसे शाहरुख खान ने बदली उनकी जिंदगी

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा (Thamma)’ में निभाए गए ‘बेताल’ के किरदार के लिए ....

New Update
Ayushmann Khurrana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा (Thamma)’ में निभाए गए ‘बेताल’ के किरदार के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके आयुष्मान ने हाल ही में एक मास्टरक्लास इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों, सपनों और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से जुड़ी अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की.

Advertisment

 Read More: कभी ₹2000 में शादियों में गाने वाले दिलजीत दोसांझ आज हैं सुपरस्टार — कैसे बदली किस्मत?

मुंबई में संघर्ष के दिन

Ayushmann Khurrana'

आयुष्मान खुराना ने बताया कि बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने टीवी और रेडियो में काम किया था. उस वक्त वह कई यूथ-सेंट्रिक शोज़ का हिस्सा रहे. उन्होंने कहा, “मैं फिल्मों में काम करना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि कैसे शुरुआत करूं. रेडियो और टीवी से मुझे पहचान मिली, लेकिन अंदर से मैं हमेशा एक्टर बनना चाहता था.”आयुष्मान का फिल्मी करियर 2012 में ‘विकी डोनर’ (Vicky Donor) से शुरू हुआ. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई.

Read More: जैकी श्रॉफ बोले– शाहरुख खान हैं तेज-तर्रार बिजनेसमैन, याद किए ‘देवदास’ के दिन

शाहरुख खान से मिली प्रेरणा

Ayushmann Khurrana

आयुष्मान ने बताया कि शाहरुख खान उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं मुंबई में जिम के पास ‘ओम शांति ओम’ का एक बड़ा पोस्टर देखा करता था. उस पोस्टर पर शाहरुख खान की तस्वीर थी. उसे देखकर मैं सोचता था कि कभी मेरा भी चेहरा ऐसे किसी होर्डिंग पर होगा.”उन्होंने आगे बताया, “जब ‘विकी डोनर’ रिलीज हुई, तो मैं उसी जगह गया और देखा कि वहां मेरा पोस्टर लगा है. उस वक्त मैं नीचे खड़ा होकर रो रहा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये सपना सच हो गया है.”

शाहरुख खान बने प्रेरणा का स्तंभ

Ayushmann Khurrana

जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान उनके लिए प्रेरणा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “बिलकुल! उन्होंने हमें सिखाया कि बड़े सपने देखना गलत नहीं है. उन्होंने दिखाया कि एक आम इंसान भी मेहनत और जुनून से सुपरस्टार बन सकता है.”आयुष्मान ने बताया कि शाहरुख की तरह उन्होंने भी बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और यही उन्हें सबसे ज्यादा गर्व देता है.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

 Ayushmann Khurrana

आयुष्मान खुराना के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे अगले साल ‘पति पत्नी और वो 2’, धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट की अनटाइटल्ड फिल्म और सूरज बड़जात्या की एक फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं.वहीं, शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘किंग (King)’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन होंगे.

Read More: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी मालती संग मनाया हैलोवीन

FAQ

आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म कौन सी थी?

विकी डोनर (2012).

आयुष्मान को अभिनय की प्रेरणा किससे मिली?

शाहरुख खान से.

आयुष्मान की हालिया फिल्म कौन सी है?

थामा (Thamma).

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म कौन सी है?

किंग (King).

‘विकी डोनर’ की शूटिंग के वक्त क्या हुआ था?

आयुष्मान का पोस्टर उसी जगह लगा जहां पहले शाहरुख का ‘ओम शांति ओम’ का पोस्टर था.

Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?

ayushmann khurrana news | Ayushmann Khurrana movie | Shahrukh Khan 

Advertisment
Latest Stories