Hindustani Bhau Slams Farah Khan
Hindustani Bhau Slams Farah Khan: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने पर एफआईआर दर्ज कराने वाले हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) और उनके एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया. जहाँ हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वह सनातन धर्म का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे, फिर चाहे वह कोई भी हो. इस दौरान उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ किए गए अपने केस का भी जिक्र क्या. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइये जानते हैं.
आपने फराह खान के बयान के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत (FIR) दर्ज कराई है. पूरा मामला क्या है और आगे क्या होगा?
यह मामला आपके मीडिया में भी आया है. फराह खान ने एक रियलिटी शो में कहा है कि होली ‘छपरी’ लोगों का त्योहार है. क्या ये ‘छपरी’ लोगों का त्योहार है? ऐसा नहीं है कि आपने कभी फिल्म में काम नहीं किया, या आपको दुनिया का ज्ञान नहीं है, या आपने कभी रियलिटी शो नहीं किया, या आपको ‘सनातन धर्म’ के बारे में कुछ नहीं पता. हमारे प्रधानमंत्री मोदी, सभी साधु-संत, और भारत के 100 करोड़ लोग होली मनाते हैं और आप इसे छपरी कह रहे हैं. आप सनातन धर्म का अपमान कर रही है. लेकिन यह बॉलीवुड वालों के लिए कोई नई बात नहीं है. बॉलीवुड ने शुरू से ही हमारे सनातन धर्म और हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया है. जब भी हम उनकी फिल्मों को देखते हैं तो उन्होंने हमेशा हमारे हिंदू धर्म को गंदगी की तरह प्रस्तुत किया है और कोई उन्हें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उनके पास ताकत, पैसा और हिम्मत है. लेकिन आज उनका सामना ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ (Hindustani Bhau) से है, जो उन्हें जवाब देगा. मैं उन्हें कानूनी और अपने तरीके से जवाब दूंगा. मैंने उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है और मैं चाहता हूँ कि उन्हें सजा मिले.
कानूनी रूप से भावनायें आहत होने पर फराह खान पर कौन- सी धाराओं में केस बनेगा?
कानून के अनुसार, भावनायें आहत होने पर धारा 196, 299, 302 और 353 लागू होती हैं. सुप्रीम कोर्ट की ललिता कुमारी के फैसले के तहत, अगर अपराध संज्ञान योग्य है, तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. हमने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर की मांग की है, क्योंकि साक्ष्य स्पष्ट हैं. शो Celebrity Masterchef में समुदाय के खिलाफ की गई भाषा गलत है, जो देश का माहौल बिगाड़ती है. हम चाहते हैं कि इस पर कार्रवाई हो और अगर पुलिस जांच में कोई प्रगति नहीं होती, तो हम बॉम्बे हाई कोर्ट में जाएंगे.
फिलहाल कौन- सी धारा के तहत फराह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है?
पहले IPC था लेकिन जब से BNS का कानून हुआ है तब से इसमें कुछ बदलाव हुए है, अब सजा थोड़ी बढ़ गयी है. BNS के कानून के अनुसार इसमें धारा 196, 299 और 353 लगती है. इसके ज़रिये हमने फराह पर FIR दर्ज की है.
आपको क्या लगता है कि यह कोई राजनैतिक स्टंट है?
जितने भी रियलटी शो होते है वो सभी स्क्रिप्टिंड होते हैं. ये सब उन्होंने जान- बुझकर किया है. इन्होंने इसे शूट करने के बाद cut भी नहीं किया. इन्हें पता है कि हिंदू देवी - देवता पर कोई कुछ नहीं कहेगा. इसलिए ऐसे भद्दे बयान दिए है. ये ऐसे बयान विडियो बनाते हैं जिससे हमारे हिन्दू धर्म को ठेस पहुँचती है. इससे पहले भी बहुत लोग ऐसा कर चुके है और मैं उनकी हालत खराब कर चुका हूँ. जो भी देश, हिन्दू धर्म या फिर किसी भी धर्म का अपमान करेगा इनके खिलाफ मैं खड़ा रहूँगा. लोग भरोसा करके आपकी फिल्म देखते है और आप लोग ऐसी बातें करते हैं. अगर मुझे न्याय नहीं मिलता तो मैं एकता कपूर के केस की तरह कोर्ट का दरवाजा खटखटाउंगा.
आपको लगता है कि इसकी वजह से आप पर राजनैतिक दबाव आएगा? हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को दबाया जाएगा?
एकता कपूर के मामले में भी मेरी आवाज़ दबाने की कोशिश की थी. एक नेता ने मुझे पैसा भेजा था. मैंने पांच साल पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सच जीत गया. कोर्ट ने एकता कपूर के खिलाफ जांच का आदेश दिया. अब फराह खान का मामला है पुलिस स्टेशन जाने के बाद मुझे ऊपर से कॉल्स आ रहे हैं, लेकिन मैं किसी से नहीं डरने वाला. मैं अपने विश्वासियों को नहीं तोड़ सकता और जो गलत किया है, उसके खिलाफ मैं जाऊंगा.
अगर फराह खान मांफी मांगती है तब क्या आप उन्हें माफ़ करेंगे?
अगर फराह खान टीवी या सोशल मीडिया पर आकर हमारे सनातन धर्म, महान साधु- संत- ऋषि, सभी से माफी मांगती हैं, तो मैं उन्हें छोड़ दूंगा. साथ ही अगर पूरा भारत उन्हें माफ कर देता है, तो मैं उन्हें माफ कर दूंगा.
होली का त्योहार भी आ रहा है. आप अपने सभी प्रशंसकों, अनुयायियों, सनातन धर्म के लोगों को क्या शुभकामनाएं देना चाहते हैं?
आप फराह खान की इंस्टाग्राम आईडी पर जाओ वहां आप देखो लोगों ने उन्हें क्या- क्या कहा है. आप विक्की कौशल को देखें, मैं उन्हें सलाम करता हूँ. वह बॉलीवुड में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बॉलीवुड को प्रसिद्ध किया. मैं सभी से कहूंगा कि फिल्म छावा जरूर देखें. यह फिल्म देखकर गर्व महसूस होता है. ऐसी फिल्में और बनाओ. मेरा पूरा समर्थन आपको मिलेगा.
"Sare cchapri ladke ka pasandeeda festival Holi hi hota hai"
— ex. capt (@thephukdi) February 18, 2025
Disrespecting Hindu festivals has been normalised by celebs like @TheFarahKhan. Instead of Samay, people like her should be put on trial but since she's a member of bollywood there won't be any consequences pic.twitter.com/mvLYoqTNa7
आपको बता दें कि 20 फरवरी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef)...
के एक एपिसोड के दौरान कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने हिंदू त्योहार होली पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए कहा कि ‘सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है.’ अब इसी सम्बन्ध में फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने एफआईआर दर्ज कराई हैं.
By PRIYANKA YADAV