Advertisment

Birthday: कैसे S.D. Burman के एक गाने से बनाये गए दो और गाने

हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक सचिन देव बर्मन जिन्हें हम एस डी बर्मन के नाम से जानते हैं. एस डी बर्मन के गाने तो हम सभी ने सुने हैं उनका संगीत और उनकी आवाज़ के मुरीद...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कैसे S.D. Burman के एक गाने से बनाये गए दो और गाने
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक सचिन देव बर्मन जिन्हें हम एस डी बर्मन के नाम से जानते हैं. एस डी बर्मन के गाने तो हम सभी ने सुने हैं उनका संगीत और उनकी आवाज़ के मुरीद तो लोग दशकों से रहे हैं और आगे भी रहेंगे। 

th

एस डी बर्मन के बेटे राहुल देव बर्मन भी हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे, जिन्हें पंचम या 'पंचमदा' के नाम से लोग जानते थे. एक इंटरव्यू के दौरन उन्होंने एस डी बर्मन और संगीतकार रोशन लाल नागरथ जिन्हें रौशन के नाम से जाना जाता है उनकी एक मजेदार कहानी बताई थी. आइये आपको बताते हैं पंचमदा ने एस डी बर्मन और रौशन की क्या मजेदार कहानी बताई थी.

hy

प्रसार भारती के साथ एक इंटरव्यू में पंचमदा ने बताया कि एक दिन रौशन जी उनके पिता जी यानि एस डी बर्मन साहब के घर आयें थे, जहाँ बैठ कर दोनों संगीत की बातें कर रहे थे. इसी दौरन एस डी बर्मन साहब ने रौशन की फिल्म 'ममता' के गानों की और उसके संगीत की खूब तारीफ की. 

uy

इसके बाद रौशन जी ने कहा, "आपको इस बात का पता नहीं है कि हम गाने कैसे बनाते हैं. ये बात एक सीक्रेट है." पंचमदा आगे कहते हैं, "ये एक बहुत सीखने की बात है. क्योंकि जनता को नहीं मालूम है कि संगीतकार गाने कैसे बनाता है." 

संगीतकार रोशन म्हणजे हृतिक रोशन चा आजोबा. एस डी बर्मन म्हणजे माझा आजोबा. आर डी आपल्या गाण्यांच्या उचलेगिरी बद्दल बोलला आहे. अतिशय दुर्मिळ व्हिडिओ, अनेक वर्ष शोधत होतो व्हिडिओ क्रेडिट प्रसार भारती.

Posted by Gurudutt Vasant Sonsurkar on Tuesday, May 28, 2024

रौशन जी की फिल्म ममता का एक गाना है "रहे ना रहे हम" इसके बारे में बात करते हुए पंचमदा बताते हैं कि रौशन जी ने एस डी बर्मन साहब को बताया कि उन्होंने इस गाने के लिए एस डी बर्मन के हीं एक पुराने गाने का मीटर (छंद) लिया था. और उसी समय एस डी बर्मन का गाना "ठंडी हवाएं, लहरा के आयें" रौशन जी ने गाकर सुनाया, जिसके मीटर का इस्तेमाल रौशन जी ने अपने गाने के लिए किया था.

पंचमदा ने इस मौके पर एस डी बर्मन के इस गाने के म्यूजिक पर रौशन जी के 'रहे ना रहे हम' गाकर सुनाया ताकि ऑडियंस को पता लग सके कि एस डी बर्मन के म्यूजिक के साथ रौशन जी गाने के लिरिक्स और उसके जैसे हीं म्यूजिक में रौशन जी के गाने के लिरिक्स सुनने में कितने अलग लगते हैं. 

iu

इस घटना को पंचमदा स्कूलिंग कहते हैं और उन्होंने ये सोचा कि ऐसा उन्हें भी करना चाहिए और उसके बाद उन्होंने शंकर-जयकिशन, एस डी बर्मन और भी कई ऐसे सिंगर के हिट सॉंग्स के मीटर के साथ गाने बनाने शुरू किये। और इसी बात का उदाहरण देते हुए उन्होंने एस डी बर्मन के "ठंडी हवाएं, लहरा के आयें" गाने के मीटर के साथ जो गाना बनाया वो था "सागर किनारे, दिल ये पुकारे". वो बताते हैं कि इसी तरह से उन्होंने और भी कई गाने बनाये हैं. 

सोर्स: गुरुदत्त वसंत सोनुसुरकर का फेसबुक पेज

S. D. Burman Songs

S. D. Burman Movies

ReadMore:

शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग

जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन

Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ को लेकर निर्देशक ने दिया बयान

Advertisment
Latest Stories