/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/huma-qureshi-birthday-special-2025-07-28-15-57-32.jpeg)
बॉलीवुड की टैलेंटेड और दमदार अदाकारा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. बेबाक अंदाज़, बोल्ड परफॉर्मेंस और गहरी अभिनय क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली हुमा ने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी फिल्मी विरासत या बड़े नाम के सहारे अपनी खास जगह बनाई है.
उन्होंने अपनी विविध भूमिकाओं, असरदार संवाद अदायगी और आत्मविश्वास से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि वेब और सिनेमा दोनों माध्यमों पर खुद को मजबूती से स्थापित किया. चाहे वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की मोहसिना हों या 'महारानी' की रानी भारती, हर किरदार में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी. आज वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने टैलेंट और मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में एक सम्मानजनक पहचान कायम की है.
कैसा रहा परिवार
हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में 'सलीम्स' रेस्टोरेंट के मालिक हैं, जबकि उनकी मां अमीना कुरैशी एक हाउस वाइफ हैं. उनके भाई साकिब सलीम (Saqib Saleem) भी अभिनेता हैं, जो कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
शाहरुख और आमिर के साथ विज्ञापन
हुमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान वह 'एक्ट 1' थिएटर ग्रुप से जुड़ीं और एनके शर्मा (N K Sharma) जैसे थिएटर निर्देशकों के साथ काम किया. साल 2008 में वह मुंबई आईं और विज्ञापन में काम करने लगीं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुमा ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ Nerolac Impression Eco Clean Paint और मिस्टर प्रोफेशनलिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सैमसंग गुरु के विज्ञापन में भी काम किया.
अनुराग कश्यप ने दिया पहला ब्रेक
उनकी अदाकारी से प्रभावित होकर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उन्हें साल 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) में मोहसिना खान के किरदार के लिए चुना. इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सफलता के बाद हुमा के फिल्मी करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने कुणाल कपूर के साथ 'लव शव ते चिकन खुराना' (Luv Shuv Tey Chicken Khurana) में पंजाबी लड़की हरमन के रूप में दर्शकों को लुभाया. इसके बाद हुमा 'एक थी डायन', 'डेढ़ इश्किया', 'बदलापुर' 'डबल एक्सेल', 'तरला' और 'जॉली एलएलबी 2' में नज़र आई. ओटीटी पर भी उन्होंने कमाल किया है, वे वेब सीरीज 'महारानी', 'लीला और मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' में दमदार अंदाज में दिखाई दी. महारानी ने उन्हें सच में सिनेमा की महारानी बना दिया.
हुमा बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रही. वह मराठी फिल्म 'हाइवे', तमिल फिल्म 'काला' और हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' में भी अपनी अदायगी दिखा चुकी हैं. हुमा को अब तक तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है.
राइटर भी है हुमा
अभिनय से अलग हुमा लेखनी में भी रूचि रखती हैं. उन्होंने साल 2023 में अपनी पहली किताब 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' लॉन्च की, जिसे कई लिटरेचर फेस्टिवल में सराहना मिली.
हुमा का वर्कफ्रंट
हुमा के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में देखा गया था. फिलहाल वे अपनी सुपरहिट वेब सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी हुमा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह काले रंग की ड्रेस में एक क्रू मेंबर के साथ चलती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "टीम महारानी वापस आ गई है. मेरी निर्माता साहिबा डिंपल खरबंदा की ओर से क्लिक की गई तस्वीर. मेरे प्यारे दर्शकों, आपके प्यार के लिए धन्यवाद." अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 'महारानी' 2025 के आखिर तक रिलीज हो सकती है. महारानी के अलावा वे 'जॉली एलएलबी 3', 'बयान' और 'पूजा मेरी जान' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.
हुमा कुरैशी आज सिर्फ एक सफल अभिनेत्री नहीं, बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं जो बिना किसी फिल्मी सरनेम के, सिर्फ अपने हुनर के बल पर बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं. उनका सफर साबित करता है कि अगर जज़्बा और मेहनत हो, तो किसी भी मंज़िल को हासिल किया जा सकता है.
'मायापुरी' परिवार की ओर से हुमा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं और आने वाले साल के लिए अनगिनत सफलताओं की कामना!
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav
Tags : Huma Qureshi and Saqib Saleem | Huma Qureshi birthday | huma qureshi birthday picture | huma qureshi book | huma qureshi books | Huma Qureshi celebrates her birthday | Huma Qureshi bridal gown | huma qureshi interview | huma qureshi latest news | Huma Qureshi latest photoshoot | Huma Qureshi latest project | huma qureshi news in hindi | huma qureshi novel | Huma Qureshi photos | Huma Qureshi pics | Huma Qureshi Saqib Salim | Huma Qureshi sexy