/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/MfLBwF1vBxoibbPxA6Xg.jpg)
Poulomi Das
कहते हैं एक आदमी की पहचान उसका रुपया- पैसा होता है, वहीँ एक महिला की पहचान उसकी खूबसूरती से होती है. लेकिन ये कहाँ लिखा है कि खूबसूरती का मतलब सिर्फ गोरी चमड़ी ही होती है. इसी बात को साबित किया है टीवी एक्ट्रेस पौलमी दास (Poulomi Das) ने, जिन्हें आख़िरी बार बिग बॉस ओ.टी.टी 3' में देखा गया था.
जल्द ही पौलमी दास (Poulomi Das) एएलटीटी (ALTT) के नए शो 'दुलहनिया बीड़ीवाली' में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. एक और जहाँ गोरी चमड़ी वाली इतनी सारी एक्ट्रेस है, वहीँ उन सभी को पछाड़कर पौलमी ने शो में अपना रोल पक्का किया है.
ऐसा नहीं है कि उनके लिए ये सफर आसान रहा, ऐसे कई मौके आइये जब उन्हें सांवले रंग के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वे स्टार प्लस के सीरियल 'सुहानी सी एक लड़की' में बेबी और 'कार्तिक पूर्णिमा' में पूर्णिमा का किरदार निभाकर छा गयी. इन शोज में उन्होंने सांवले रंग की लड़की का किरदार निभाया निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
एक बार मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "भले ही मेरा रंग दुनिया की नजर में काला है फिर भी मुझे अपने ऊपर नाज है. हमें कभी यह शिकायत नहीं करनी चाहिए कि हम ऐसे क्यों हैं. हमें हमेशा खुद से प्यार करना चाहिए, भले ही लोग हमें किसी भी तरह जज करें. ऐसे में लोगों को भी लड़कियों को उन के कलर, उन के शरीर की बनावट, उन का चलना, बैठना, उनका पहनावा हर किसी को जज करने का कोई हक नहीं है.''
पौलमी ने कभी भी अपनी रंगत को अपने काम के बीच नहीं आने दिया. वह अपने कौंप्लैक्स के साथ बहुत ही कौन्फिडैंट नजर आती है. एक ओर जहां काले और सांवले लोगों को लिए कुछ रंग (कपड़े) निर्धारित कर दिए जाते हैं कि ये ही इन पर सूट करेंगे, पौलमी ने इस धारणा को भी बदल दिया है. उनके पहनावे में भी यह साफ देखा जा सकता है कि वह किसी खास कलर को फौलो नहीं करती है.
वह अपने कांप्लेक्स को लेकर बेहद कॉन्फिडेंस हैं. वह उन भेड़चालों में नहीं है जहां इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी और व्हाटनिंग ट्रीटमैंट्स कराए जाते हैं. इसके उल्ट उन्होंने अपनी रंगत को अपनाया है और इसी के साथ अपने करियर को बढ़ाने का फैसला किया है.
पौलमी का करियर
बात करे अगर पौलमी के करियर की तो वे अपने करियर में अभी तक कई शो कर चुकी है. जिसमें एएलटीटी का 'नागवधू- एक जहरीली कहानी', 'सुहानी सी एक लड़की', इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल (2016), नागिन -6, दिल ही तो है, अघोरी, कार्तिक- पूर्णिमा, हाय तौबा, परौशपुर, 'बेकाबू- 2' और जेहनाबाद - ऑफ़ लव एंड वॉर जैसे शोज और वेब सीरीज शामिल है.
पौलमी ने अपने काम के ज़रिये यह साबित कर दिया है कि असल मायने में खूबसूरती आपके काम और आत्मविश्वास में है. उन्होंने अपने काम और आत्मविश्वास की बदौलतदुनिया की सभी सांवली लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच
Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई