Advertisment

King Shoot Postponed: शाहरुख खान की 'किंग' हुई पोस्टपोन, फिल्म की शूटिंग में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव

ताजा खबर: Shah Rukh Khan King Latest Update: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है जिसको सुनकर फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं. 

New Update
King Shoot Postponed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

King Shoot Postponed: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King ) को लेकर बिजी चल रहे हैं. फिल्म किंग को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आते रहते हैं. इस बीच अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग (Shah Rukh Khan Upcoming Film) को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है जिसको सुनकर फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं. 

इस दिन शुरु होगी फिल्म 'किंग' की शूटिंग

shah rukh khan

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, "सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने पठान जैसी फिल्म बनाई है और किंग के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म द्वारा निर्धारित मानकों को ऊपर उठाने का विचार है. इसलिए, सिद्धार्थ आनंद फिल्म को फ्लोर पर लाने से पहले कागज पर सभी चीजें सही कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जून 2025 से भारत और यूरोप में शुरू होगी. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स दर्शकों को एक बड़ा सिनेमाई अनुभव प्रदान करने और 2026 के अंत तक फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं".

शाहरुख खान ने किंग को लेकर कही ये थी बात

shah rukh khan

इससे पहले अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने कहा था, "मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा. मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान भी बनाई थी. उन्होंने मुझसे कहा है कि हम जो कर रहे हैं, उसे उजागर न करूं. मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह मनोरंजक होगी. आप इसका आनंद लेंगे".

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म 'किंग'

shah rukh khan

इससे पहले, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने किंग के बारे में बात करते हुए कहा था, "यह एक एक्शन ड्रामा है, यह एक हिंदी फिल्म है. यह दिलचस्प होगी. मैं कुछ समय से ऐसी फिल्म करना चाहता था और मैं हकीकत में सात, आठ सालों से ऐसी फिल्म करना चाहता था. हमें लगा कि सुजॉय सही विकल्प होंगे, क्योंकि हम चाहते थे कि यह भावनात्मक रूप से बहुत सही हो. हम सभी एक शानदार, शानदार, एक्शन, भावनात्मक फिल्म बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं".

शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी सुहाना खान

Shah Rukh Khan and suhana khan

फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे. किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक एक्टर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग का निर्माण शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ कर रहे हैं. किंग का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध द्वारा किया जा रहा है, जबकि टीम ने एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने के लिए सभी जगह से कुछ बेहतरीन नामों को शामिल किया है.

Read More

Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Advertisment
Latest Stories