/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/VIaFjlqP0ibyy3v2Lc2n.jpg)
ताजा खबर:Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है और अभिनय में भी अपना हुनर दिखाया है. अनुराग कश्यप कभी भी अपने बोल्ड बयान देने से पूछे नहीं हटते. वहीं हाल ही में निर्देशक अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई छोड़ दी है. उन्होंने हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड को टॉक्सिक भी बताया.
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया टॉक्सिक (Anurag Kashyap calls the Hindi film industry ‘toxic’)
आपको बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने आज बॉलीवुड की स्थिति के बारे में अपनी नाराजगी के बारे में मुखर रूप से बताया. फिल्म निर्माता ने कहा, "मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हू. इंडस्ट्री बहुत जहरीली हो गई है. हर कोई अवास्तविक लक्ष्यों का पीछा कर रहा है, अगली 500 या 800 करोड़ रुपये की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. रचनात्मक माहौल खत्म हो गया है".
बेंगलुर में शिफ्ट हो रहे हैं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap leaving Bollywood)
इसके साथ- साथ अनुराग कश्यप ने आगे कहा, "बॉलीवुड के लोग साउथ इंडियन फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से इसलिए जलते हैं क्योंकि वे अपनी मर्जी से और बिना किसी दबाव के फिल्में बना सकते हैं. बॉलीवुड में रचनात्मकता का माहौल खत्म हो गया है." उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि अनुराग अब मुंबई छोड़कर बेंगलुरु में रह रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि जिस घर में वे शिफ्ट हुए हैं, उसका किराया पहले ही चुका दिया गया है.
अनुराग कश्यप ने कही थी ये बात
इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने खुलासा किया था कि उन्हें साउथ सिनेमा से जलन होती है. उन्होंने कहा, "मुझे उनसे (साउथ फिल्ममेकर्स) जलन होती है. क्योंकि अब मेरे लिए एक्सपेरिमेंट करना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि अब इसके लिए कीमत चुकानी पड़ती है, इसलिए मेरे प्रोड्यूसर्स को अब प्रॉफिट के बारे में सोचना पड़ता है. वे कहते हैं 'मेरा मार्जिन कहां है? मैं पैसे खो रहा हूं. मैं कहता हूं कि अगर आपको यह फिल्म नहीं बनानी है, तो मत बनाइए, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. क्योंकि अब शुरुआत से ही, फिल्म शुरू होने से पहले ही, यह सवाल उठता है कि हम इसे कैसे बेचेंगे? तो अब फिल्ममेकिंग का मजा खत्म हो गया है. इसलिए मैं यहां से जाना चाहता हूं. मैं अगले साल ही मुंबई छोड़ रहा हूं."
अनुराग कश्यप का वर्कफ्रंट (Anurag Kashyap Workfront)
अनुराग इन दिनों मलयालम फिल्म 'फुटेज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है. इसमें मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च को रिलीज होने वाला है. फिल्म 'फुटेज' के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा. "फुटेज की रिलीज के समय ही हेमा समिति की रिपोर्ट आ गई थी. साल 2024 में वायनाड में भूस्खलन भी हुआ था. मलयालम फिल्म उद्योग में चल रही हर चीज को देखते हुए, हमने सही समय पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया". इसके अलावा अनुराग अब कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं, जिनमें एक मलयालम-हिंदी फिल्म और एक तमिल फिल्म शामिल है.अनुराग साउथ इंडियन फिल्म 'डाकाइट' में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु में एक साथ की जा रही है और इसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं.
Read More
Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी