Advertisment

'Ahsaas Channa' की बर्थडे पार्टी में Ida Ali, Aman Gupta, Pratibha, Munawar और Samay ने लगाया ग्लैमर का तड़का

'Kabhi Alvida Naa Kehna' और 'My Friend Ganesha' जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आ चुकीं अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) आज एक नामी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं...

New Update
Ahsaas Channa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'Kabhi Alvida Naa Kehna' और 'My Friend Ganesha' जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आ चुकीं अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) आज एक नामी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने ‘देवों के देव...महादेव’, ‘कसम से’, ‘सावधान इंडिया’, ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून’, ‘फियर फाइल्स’, ‘ओए जस्सी’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘दस्तक’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया है. इसके अलावा उन्हें ‘गर्ल्स हॉस्टल’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘हॉस्टल डेज’, ‘द इंटर्न्स’, ‘क्लच’, ‘जुगाड़िस्तान’, ‘मॉडर्न लव मुंबई’ और ‘हाफ सीए’ जैसे वेब शोज़ में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

ahsaas channa movies and tv shows

5 अगस्त को अहसास चन्ना ने अपना 26वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके दोस्त और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे शामिल हुए. आइए जानते हैं कि इस जश्न में कौन-कौन सितारे पहुंचे.

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)

अहसास चन्ना अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. उन्होंने इस खास मौके के लिए ब्लैक शिमरी जंपसूट चुना, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उनका यह आउटफिट पार्टी की थीम और माहौल के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था. अपने लुक को और भी एलीगेंट बनाने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा, जो उनके चेहरे के साथ खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.

पारुल गुलाटी (Parul Gulati)

अहसास चन्ना की बर्थडे पार्टी में पारुल गुलाटी (Parul Gulati) स्टाइलिश आउटफिट में दिखाई दी. अहसास और पारुल ने वेबी सीरीज ‘गर्ल्स होस्टल’ में साथ काम किया था.

अमन गुप्ता (Aman Gupta)

‘बोट’ के को- फाउंडर और शार्क टैंक इण्डिया के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) भी अहसास चन्ना की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.

इदा अली (Ida Ali)

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की बेटी इदा अली (Ida Ali) भी अहसास चन्ना की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने ब्राउन कलर का ऑउटफिट पहना था.

प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta)

‘लापता लेडिस’ फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा येलो बॉडी हगिंग ड्रेस में अहसास चन्ना की बर्थडे पार्टी में पहुंची.

मुनवर फारुकी (Munawar Faruqui)

'बिग बॉस 17' के विनर और कॉमेडियन मुनवर फारुकी इस पार्टी में कैजुअल लुक में दिखे.

समय रैना (Samay Raina)

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से विवादों में फंसे समय रैना रेड टीशर्ट में अहसास चन्ना की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

इन सेलेब्स के अलावा मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), ऋत्विक साहोरे (Ritvik Sahore), आयुष मेहरा (Ayush Mehra) और प्रीत कमानी (Prit Kamani) सहित कई अन्य हस्तियाँ इस पार्टी का हिस्सा बनी. 

Ahsaas Channa Movies and TV Shows

ahsaas channa movies and tv shows (1)

ahsaas channa movies and tv shows (2)

Read More

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन

Udaipur Files के निर्माता Amit Jani ने फिल्म की रिलीज के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

Tags : Ahsaas channa Interview | Ahsaas Channa Birthday Party | ahsaas channa spotted | Ahsaas Channa Birthday Bash with Friends And Media | Many Celebs Attend Ahsaas Channa Birthday Party | The Birthday Girl Is Here! Ahsaas Channa Celebrating her Birthday With Media

Advertisment
Latest Stories