Advertisment

Udaipur Files के निर्माता Amit Jani ने फिल्म की रिलीज के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

ताजा खबर: उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, फिल्म के निर्माता Amit Jani ने 4 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से मुलाकात की.

New Update
Udaipur Files
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Udaipur Files: विजय राज अभिनीत फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) काफी समय से सेंसर और कानूनी अड़चनों में फसी हुई हैं. निर्देशक भरत श्रीनेत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं अब उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, फिल्म के निर्माता अमित जानी (Amit Jani) ने 4 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात की.

उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ को फिल्म निर्माता ने की सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मुलाकात

Ashwini Vaishnaw and amit jani

आपको बता दें कि, एएनआई से बात करते हुए, जानी ने बताया कि यह दूसरी बार था जब उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज़ को लेकर मीटिंग के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा, "हम पहले भी मिले थे जब मोहम्मद जावेद और मौलाना अरशद मदनी ने अपनी याचिकाएं दायर की थीं और अपना पक्ष रखा था, और अब हम फिर मिले हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार कोई सकारात्मक फैसला लेगी और हम फिल्म रिलीज़ कर पाएंगे". वहीं निर्माता ने कहा कि उनकी टीम सरकार के फैसले से सहमत होने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हमने पहले सुझाए गए कट भी जोड़े हैं. हमें सरकार पर विश्वास था और हमें कोई समस्या नहीं थी. वे ही मुद्दे उठा रहे हैं".

सरकार के फैसले के मुताबिक रिलीज होगी फिल्म

amit jani

इसके साथ- साथ यह पूछे जाने पर कि क्या उदयपुर फाइल्स की रिलीज में देरी होगी. इसका जवाब देते हुए निर्माता ने कहा कि, "फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज की मूल योजना 8 अगस्त, 2025 के लिए निर्धारित की गई है. उन्होंने आगे कहा, "अगर सरकार हमें आगे बढ़ने की अनुमति देती है, तो यह 8 अगस्त को रिलीज होगी".

यह किस घटना पर आधारित है उदयपुर फाइल्स?

Udaipur Files

उदयपुर फाइल्स फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उनकी हत्या दर्जी कन्हैया लाल शर्मा द्वारा पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किए जाने के बाद हुई थी, जो पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के बाद हुई थी. इस मामले की जांच एनआईए ने की थी और आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मामला जयपुर की एक स्पेशल एनआईए अदालत में लंबित है.

Tags : Udaipur Files Release Date | news hindi | bolllywood news hindi in mayapuri | bollywood latest news hindi | Bollywood News hindi | bollywood news hindi in mayapuri | Bollywood Regional News hindi | bollywoos news hindi | entertainment news hindi | google news hindi | google trending news hindi | health news hindi | latest news hindi  Vijay Raaz 

Read More

बहन Arpita Khan की बर्थडे पार्टी में Salman Khan ने मारी धमाकेदार एंट्री, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं अरबाज खान की पत्नी शूरा

Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड के लिए Shashi Tharoor ने दी बधाई, एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा- इससे ज्यादा…

'Saiyaara' का समर्थन करने पर Mohit Suri ने Alia Bhatt और Shraddha Kapoor को बताया 'बायस्ड', कहा- 'ये दोनों टीजर से ही...'

फायरिंग की घटना के बाद फिर से खुला Kapil Sharma का कैफे, कॉमेडियन ने किया पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा

Advertisment
Latest Stories