/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/hrithik-roshan-on-social-media-2025-08-05-12-16-55.jpeg)
Hrithik Roshan On Social Media: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज (War 2 Release) होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं एक्टर ने अपनी फिल्म वॉर 2 का प्रचार भी शुरु कर दिया हैं. इस बीच अब कोलंबो में 'वॉर 2'का प्रचार करते हुए, ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया से अपने ब्रेक के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने लोगों से कम से कम एक हफ्ते के लिए सोशल मीडिया डिटॉक्स आजमाने का आग्रह किया.
ऋतिक रोशन ने इस वजह से सोशल मीडिया से बनाई दूरी
दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने ऐप डिलीट कर दिया. मैं लगातार ऑनलाइन रहने के खतरों को समझता हूं. मैं सभी को यही सलाह दूंगा कि कम से कम एक हफ्ते के लिए सोशल मीडिया डिटॉक्स आजमाएं. मैंने ऐसा किया और इससे मुझे कई अहसास हुए. मेरे अंदर कुछ बदल गया. मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरे पास हकीकत में कितना समय है और बस बोर होने, बस मौजूद रहने का कैसा एहसास होता है, यह ज्ञानवर्धक था".
"मैं आपको बता भी नहीं सकता कि मुझे क्या मिला"- ऋतिक रोशन
वहीं बातचीत के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी खुद को गूगल किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "बिल्कुल और मैं आपको बता भी नहीं सकता कि मुझे क्या मिला. एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपको देखना ही पड़ता है" .
सोशल मीडिया पर फिर से वापस आए ऋतिक रोशन
बता दें कि कि ऋतिक रोशन छोटे से ब्रेक बाद सोशल मीडिया डिटॉक्स के बाद इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी मां पिंकी रोशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के पहले गाने 'आवन जावन' का हुक स्टेप कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जब आपकी मां पूरा दिन हुक सीखने में बिताती हैं और इसे करते हुए बेहद खूबसूरत दिखती हैं, तो आपको पता चलता है कि गाना चार्टबस्टर है. मां आप कमाल की हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं."
14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 (War 2 Film releases worldwide on August 14)
वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था.
Tags : Hrithik Roshan New Film | hrithik roshan new movie | Hrithik Roshan new photo | Hrithik Roshan News | hrithik roshan next film | Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 Movie News | War 2 Film Hrithik Roshan | War 2 news | War 2 Release Date | War 2 release on August 14 | WAR 2 Trailer
Read More
Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन