/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/shanawas-death-2025-08-05-11-35-36.jpeg)
कई सालों से बिमार चल रहे थे शानवास
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर शानवास का सोमवार देर रात लगभग 11:50 बजे तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया.पिछले चार सालों से उनका हृदय और गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा था.शानवास वझुथाकौड के कॉर्डन ट्रिनिटी में रहते थे.सोमवार रात उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.उनका अंतिम संस्कार आज, 5 अगस्त को पलायम मुस्लिम जमात कब्रिस्तान में होगा.
🙏 Deeply saddened to hear about the passing of #Shanavas, beloved son of Malayalam legend #PremNazir. A talented actor who carried forward a legacy with grace.
— Arif Khan (@ajuarif) August 4, 2025
May his soul rest in peace.
🕊️ #RIPShanavas#MalayalamCinema#LegendLivesOn#Shanawaspic.twitter.com/Z8DxJiuVSR
शानवास का करियर
अपने करियर की बात करें तो शानवास ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.उन्होंने 1981 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित रोमांटिक फ़िल्म प्रेमा गीतांगल से अपने करियर की शुरुआत की थी.उनकी प्रमुख फ़िल्मों में मज़हानिलवु, ईयुगम, मनियारा, नीलगिरी, गर्भश्रीमन और ज़कारियायुडे गर्भिनिकल शामिल ..उन्होंने शंखमुघम, वेलुथु कैटरीना, कदमत्तु कथानार और सत्यमेव जयते जैसे धारावाहिकों में भी अभिनय किया है.
कौन थे प्रेम नजीर?
प्रेम नजीर को मलयालम के एक दिग्गज के रूप में जाना जाता है.उन्होंने मलयालम सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में देखकर दर्शकों का दिल जीता.उन्होंने भारतीय सिनेमा को 'मुराप्पेन्नु', 'इरुतिंते अथमवु', 'उद्योगस्थ', 'विरुनुकारी', 'कल्लीचेलमा', 'नाधि', 'सीआईडी नजीर', 'टैक्सी कार', 'अनुभवंगल पालीचक्कल' और 'अझाकुल्ला सलीना' जैसी फिल्में दी.
Tags : Tags : Malayalam Actor Shanawas | Malayalam Actor Shanawas death | Malayalam news in hindi | malayalam news hindi | Malayalam news
Read More