Advertisment

IIFA Awards 2025 में दिखा सितारों का जमावड़ा...

IIFA Awards 2025 : पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) में दो दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) की आज यानि शनिवार 8 मार्च को शानदार शुरुआत हो गई है...

New Update
IIFA Awards 2025 saw a gathering of stars

IIFA Awards 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) में दो दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) की आज यानि शनिवार 8 मार्च को शानदार शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां इस अवार्ड शो का हिस्सा बनने के लिए पिंक सिटी पहुंच चुके हैं.

इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस इवेंट में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बॉलीवुड स्टार के साथ मंच साझा किया. इस दौरान राजस्थान के कानूनी मंत्री जोगाराम पटेल, किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), बॉबी देओल (Bobby Deol), कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan), करण जौहर (Karan Johar), अपारशक्ति खुराना (Abhishek Banerjee), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), नोरा फतेही (Nora Fatehi), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), रवि किशन (Ravi Kishan), कृति सेनन (Kriti Sanon), एंथनी पैटिस (Anthony Pettis), करिश्मा तन्ना, जयदीप अहलावत, निम्रत कौर, विजय वर्मा, और अली फज़ल (Ali Fazal) और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) समेत कई बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में MMA एंथनी पेटिस, एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्टेज पर नजर आए. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने एमएमए पेटिस के साथ बॉक्सिंग पर हाथ आजमाए.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

इस दौरान करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक डिज़ाइनर आउट फिट पहना था. जो उनके लुक को निखार रहा था. इस इवेंट में करीना कपूर ने कहा, 'मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आईफा में मेरा परफॉर्मेंस बहुत स्पेशल होगा. इस साल मैं मेरे दादाजी राज कपूर के 100 साल पूरे होने पर उन्हें ट्रिब्यूट देने वाली हूं. इसीलिए मैं बहुत उत्साहित हूं और बेसब्री से कल रात का इंतजार कर रही हूं.'

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna )

Karishma Tanna

फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना एक इवेंट में एक मल्टी कलर गाउन में नज़र आई. इस ड्रेस में वे बेहद सुन्दर लग रही थी.

निम्रत कौर (Nimrat Kaur)

इस मौके पर निम्रत कौर ( Nimrat Kaur) ने ब्लैक आउटफिट पहनी थी. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने सुनाया गाना 

इस मौके पर फेमस सिंगर श्रेया घोषाल सफ़ेद आउट फिट में पहुंची. उन्होंने बताया कि वे आईफा अवॉर्ड्स के लिए बेहद उत्साहित है. इस मौके पर उन्होंने स्टेज पर 'साएबो' गाने की दो लाइनें गाकर महफिल लूट ली. 21 सेकेंड के गाने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के बाद श्रेया ने ‘इंटरनेशन वुमन डे’ की बधाई दी और फिर लापता लेडीज का गाना धीमे-धीमे (Dheeme Dheeme) भी गुनगुनाया.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कहा

इस अवार्ड शो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) गोल्डन ड्रेस में नज़र आई. ये ड्रेस उनपर काफी सूट कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे इस अवार्ड शो में डांस परफॉर्म करेंगी, जिसके लिए वह बहुत उत्साहित थे. 

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha ) इस अवार्ड शो में ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर लग रही थी. 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

इस अवार्ड शो में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. उनपर ये ड्रेस काफी खिल रही थी. 

सचिन-जिगर (Sachin-Jigar)

Sachin-Jigar

इस दौरान सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) ने कहा कि हम इस शो में परफॉर्म करने वाले है और इसके लिए हम बहुत ज्यादा खुश है. इस दौरान उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’ फिल्म का गाना ‘गुलाबी’ और स्त्री 2 का गाना ‘आज की रात’ गाकर सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को धन्यवाद भी कहा. इस मौके पर उन्होंने ‘इंटरनेशन वुमन डे’ की बधाई भी दी. 

अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana)

फिल्म एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana ) इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए. 

कृति सेनन (Kriti Sanon)

फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इस अवार्ड शो में ब्लैक आउटफिट में देखी हई. 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

फिल्म एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस इवेंट में सफ़ेद कोट- सूट में दिखे.

बॉबी देओल (Bobby Deol)

फिल्म एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इस अवार्ड शो में ग्रे कोट- सूट में देखे गए.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

इस इवेंट में कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) सफ़ेद ब्लेजर और ब्लू पैंट में दिखे. 

करण जौहर (Karan Johar)

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) IIFA Awards 2025 में ब्राउन आउटफिट में नज़र आए. 

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)

एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इस इवेंट में ब्राउन जैकेट में नजर आए.

आपको बता दें कि ये इवेंट कल 9 मार्च, को समाप्त होगा.

BY PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025: शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही तक आईफा धमाल मचाने जयपुर पहुंचे ये सेलेब्स

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुने बॉलीवुड के ये गाने

India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने Ranveer Allahbadia के साथ किया मुजरिम की तरह बर्ताव, भड़के यूजर्स

Champions Trophy 2025: जावेद अख्तर ने रोजा विवाद पर 'कट्टरपंथी मूर्खों' के खिलाफ मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- 'इसकी परवाह मत करो'

Advertisment
Latest Stories