IIFA 2024 में Awards Winner से लेकर Stars Performance तक फुल कवरेज

यूएई के मिनिस्टर ऑफ़ टॉलेरेंस ऐंड को-एक्ज़िस्टेंस महामहिम शेख नायहान बिन मुबारक अल नाहयान के नेतृत्व व संरक्षण में भारतीय सिनेमा के जश्न का आग़ाज़ बड़े ही भव्य तरीके से हुआ...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
उई
Listen to this article
00:00 / 00:00

यूएई के मिनिस्टर ऑफ़ टॉलेरेंस ऐंड को-एक्ज़िस्टेंस महामहिम शेख नायहान बिन मुबारक अल नाहयान के नेतृत्व व संरक्षण में भारतीय सिनेमा के जश्न का आग़ाज़ बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। यह आयोजन अबू धाबी के संस्कृति व पर्यटन विभाग और मिरल के सहयोग से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि IIFA अवॉर्ड्स के 24वें संस्करण के पॉपुलर कैटगरी के सभी विजेताओं की सूची जारी कर दी गयी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहद मशहूर और वैश्विक रूप से एक बड़े आकर्षण का केंद्र IIFA अवॉर्ड्स में इस साल भी प्रतिभान कलाकारों, दिग्गज फ़िल्ममेकरों और भारत व दुनिया भर इंडस्ट्री लीडरों को इकट्ठा लाकर भारतीय सिनेमा का जश्न मनाया जा रहा है।

पॉपुलर कैटगरी में IIFA विजेताओं की पूरी सूची:

बेस्ट पिक्चर 
    भूषण कुमार, कृषन कुमार, प्रणय रेड्डी, वांगा-ऐनिमल

निर्देशन 
    विधु विनोद चोपड़ा-12th फ़ेल

परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल (फ़ीमेल)
    रानी मुखर्जी-मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे

परफॉर्मेस इन अ लीडिंग रोल 
    शाहरुख ख़ान (जवान)

परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (फ़ीमेल)
    शबाना आज़मी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल 
    अनिल कपूर-ऐनिमल

परफॉर्मेंस इन अ नेगेटिव रोल 
    बॉबी देओल-ऐनिमल

संगीत निर्देशन     
    प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्ल, आशिम केमसन, हर्षवर्धन रामेश्वरम (एनिमल)

प्लेबैक सिंगर (मेल)
    भूपिंदर बब्बल, अर्जन वैल्ली (ऐनिमल)

प्लेबैक सिंगर (फ़ीमेल)
   शिल्पा राव-चलेया (जवान)

अन्य सितारे जिन्होंने IIFA 2024 के AWARD अपने नाम किए

सितारे जिन्होंने IIFA 2024 में किया परफॉर्म

हम आपको भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य जश्न IIFA अवॉर्ड्स से जुड़ी हर जानकारी देते रहेंगे जो अगले साल रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इसमें ओई शक नहीं है कि भारतीय सिनेमा का सम्मान करने वाले इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का अगला संस्करण पहले से भी भव्य, शानदार और यादगार साबित होगा।

Read More:

शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग

जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन

Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ को लेकर निर्देशक ने दिया बयान