Advertisment

Indian Women’s Cricket Team ने की राष्ट्रपति Droupadi Murmu से मुलाक़ात, पाया जोरदार अभिनंदन

वर्ल्ड कप 2025 जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसके तुरंत बाद टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी राष्ट्रपति भवन में भेंट की।

New Update
Indian women cricket team President Droupadi Murmu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) का देशभर में सम्मान जारी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गुरुवार, 6 नवंबर 2025  को टीम इंडिया ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात की.  इस मौके पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साइन की हुई जर्सी राष्ट्रपति को भेंट की. इसके साथ ही टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी राष्ट्रपति को दिखाई. कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. (Indian women’s cricket team meets President Droupadi Murmu)

Advertisment

Watershed moment': Political leaders, global tech giants hail India's  historic Women's World Cup win | India News – India TV

Historic Victory Indian Women Cricket Team Meets President Droupadi Murmu

Indian Women's Cricket Team

राष्ट्रपति मुर्मू ने सराहना करते हुए कहा

इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने भारतीय टीम की ऐतहासिक जीत की सराहना की. राष्ट्रपति ने कहा कि इस जीत ने कई लड़कियों को प्रेरित किया है. वह युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम की सफलता को सराहते हुए कहा, “इस टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर न केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए आदर्श भी कायम किया है.” 

ICC Women's World Cup 2025

BCCI Women on X

राष्ट्रपति भवन की ओर से साझा हुआ विशेष संदेश

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं. उन्होंने कहा कि यह टीम भारत का प्रतिबिंब है. वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं- भारत.” (World champion women’s cricket team visits Rashtrapati Bhavan)

President Murmu felicitates World Cup–winning Indian women's team at Rashtrapati  Bhavan | Cricket News – India TV

Prime Minister Narendra Modi Meeting

Presidentpic2061120255AAI

हरमनप्रीत कौर ने जर्सी भेंट की

इस अवसर पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मू को टीम की सिग्नेचर वाली जर्सी भेंट की और कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत खास था. जब हमें पता चला कि यह भारत में हो रहा है, तो हमने तय किया कि ट्रॉफी को देश से बाहर नहीं जाने देंगे. हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था और इस पल को आपके साथ साझा कर खुश हैं.”

Rashtrapati Bhavan

Jemimah Rodrigues

Historic Win

दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा

वहीं, टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने कहा, “इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हमारी एकता थी. बीसीसीआई और WPL ने हमें बेहतर बनाने में बहुत मदद की. युवा टैलेंट को प्लेटफॉर्म मिला और हमने उससे बहुत कुछ सीखा. महिला क्रिकेट अब बहुत आगे बढ़ा है और हम देश का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे.” (Women’s cricket World Cup winners 2025 meet President of India)

World Cup Celebration

Team India Champions

Role Models for Girls

President of India

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भी इस मौके पर कहा, “हमारे पहले भी कई लड़कियों ने बिना पैसे, बिना सपोर्ट, बिना फेम और बिना पहचान के इस खेल को आगे बढ़ाया. आज जो सफलता हम प्राप्त कर रहे हैं, वह उनका बीता हुआ परिश्रम भी है. हम वादा करते हैं कि उनकी शुरू की गई विरासत को आगे बढ़ाएंगे और महिला क्रिकेट को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर बनाएंगे.”

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी मुलाक़ात 

इस मुलाकात से पहले, बुधवार को भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत की. (Indian women’s cricket team meets PM Narendra Modi and President Murmu)

From diversity to unity: President Mur

Deepti Sharma

IND vs SA highlights: India beat South Africa to win Women's World Cup final|  Watch India vs South Africa Highlights

PM Narendra Modi से मिली World Champion Indian Women’s Team, नमो-1’ जर्सी की भेंट

ऐतिहासिक जीत का गौरव

गौरतलब है कि भारत ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई थी. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. (Indian women’s cricket team visit to Rashtrapati Bhavan)

ICC Women's Cricket World Cup champions meet PM Modi and President Murmu -  Connected to India News I Singapore l UAE l UK l USA l NRI

Role Models for Girls

यह सिर्फ़ क्रिकेट की जीत नहीं, बल्कि उस नई सोच की जीत है जो भारत की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

Indian women’s cricket: भारत की बेटियां बनी विश्व चैम्पियन खेलो बेटियों, तुम्हारी जीत हमारा सपना है

FAQ

प्रश्न 1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कब मुलाकात की?

उत्तर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की।

प्रश्न 2. महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति से मुलाकात क्यों की?

उत्तर: टीम ने यह मुलाकात देश को गौरवान्वित करने वाली अपनी ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में सम्मान प्राप्त करने और बधाई स्वीकार करने के लिए की।

प्रश्न 3. यह मुलाकात कहां हुई?

उत्तर: यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई।

प्रश्न 4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिला क्रिकेट टीम से क्या कहा?

उत्तर: राष्ट्रपति मुर्मू ने खिलाड़ियों की मेहनत, टीम भावना और शानदार प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें देश का गौरव बताया।

प्रश्न 5. इस मुलाकात के दौरान कौन-कौन मौजूद थे?

उत्तर: मुलाकात के दौरान टीम की कप्तान, सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे।

 Indian Women Cricket Team | Allu Aravind Thanks PM Narendra Modi | birthday special pm narendra modi | Women’s ODI World Cup 2025 | Women's World Cup 2025 | Womens Cricket World Cup 2025 | indian cricket team captain | Indian Cricket team | Indian sports leadership not present in content

Advertisment
Latest Stories