/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/is-oscar-kartik-aryan-2025-12-12-15-00-26.jpg)
कार्तिक आर्यन ने आज एक ऐसा ग्लोबल बज़ क्रिएट कर दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड के मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्ममेकर डैरेन एरोनॉफ्स्की के साथ हुई मुलाकात का एक कैंडिड वीडियो शेयर किया है, जिन्होंने हॉलीवुड की ब्लैक स्वान, रिक़्विम फॉर ए ड्रीम, द रेसलर और ऑस्कर से पुरस्कृत फिल्म 'द व्हेल' का निर्माण किया है। (Kartik Aaryan meets Darren Aronofsky)
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/17_15_122325504kartik-aaryan-undergoing-major-physical-makeover-for-kabir-khans-upcoming-movie-793165.jpg)
इस खबर ने तूल पकड़नी शुरू ही की थी कि कार्तिक के पोस्ट पर खुद एरोनॉफ्स्की ने मज़ेदार कमेंट करके हलचल मचा दी। उन्होंने लिखा, "क्या हम अपना कोलैब यहां अनाउंस कर सकते हैं?" उनके इस चुटीले कमेंट ने इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर संभावित बॉलीवुड–हॉलीवुड कोलैब को लेकर चर्चा तेज़ हो गई। (Kartik Aaryan global buzz 2025)
Also Read:Rajinikanth Happy Birthday: इंटरव्यू लेने आई लड़की को ही रजनीकांत ने शादी के लिए किया था प्रपोज
उसके बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एरोनॉफ्स्की के प्रति अपना सम्मान जताते हुए लिखा, "ब्लैक स्वान, द व्हेल मेरी पसंदीदा फिल्मों में से हैं और आप एक लेजेंड हैं मेरे दोस्त। आपके साथ चाय पर मुलाकात बेहद अच्छी लगी! जिस बात का इंतज़ार है, उसके लिए मैं रुक नहीं पा रहा हूँ।"
सोशल मीडिया पर कार्तिक और एरोनॉफ्स्की के बीच हुई ये बातचीत न सिर्फ उनकी सहज दोस्ती को दर्शाता है, बल्कि कार्तिक की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी उजागर करता है। यही वजह है कि अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी, रिलेटेबल नेचर और दमदार ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस के चलते कार्तिक आज भारत के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय सितारों में गिने जाते हैं। (Black Swan and The Whale director news)
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/08/12/1947319-kartik-663117.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/kartik-3-2025-12-12-12-31-51.jpg)
Also Read: Bigg Boss 19: टॉप-4 फाइनलिस्ट Tanya Mittal — “Amaal Mallik ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा है
रेड कार्पेट अपीयरेंस से लेकर ग्लोबल एंडोर्समेंट्स तक, कार्तिक की गहरी होती ग्लोबल मौजूदगी उन्हें आधुनिक भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर रही है और इसमें दो राय नहीं कि एरोनॉफ्स्की के साथ उनका यह संभावित कोलैब उनके इंटरनेशनल जर्नी में एक बड़ा कदम साबित होगी। (Darren Aronofsky candid video with Kartik Aaryan)
Also Read:Khemchand Prakash: लता–किशोर को पहला बड़ा मौका देने वाले महान संगीतकार की अनकही कहानी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)