/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/vd-2025-12-12-12-00-37.jpg)
दूरदर्शन और मनोरंजन का रिश्ता बहुत पुराना है और सबसे पहले सीरियल और फिल्में दूरदर्शन पर ही देखने को मिलते थे. अब 1985 में प्रसारित क्लासिक शो ‘रजनी’ एक बार फिर रजनी 2.0 (RAJNI 2.0) के रूप में दूरदर्शन पर लौट चुका है. हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमें शो के निर्देशक और लेखक करण राजदान (Karan Razdan), अभिनेत्री आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) और डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) शामिल हुए. इस दौरान सभी ने मीडिया से शो के बारे में खुलकर बात की.
रजनी 1 से रजनी 2.0 तक—क्या बदला?
निर्देशक और लेखक करण राजदान ने कहा
शो के बारे में निर्देशक और लेखक करण राजदान (Karan Razdan) ने कहा, रजनी का पहला सीज़न 1985 में था और फिर 1995 में. उस दौरान मैं पति बना, शांत रहता था. पत्नी यानी रजनी बहुत आक्रामक थी. अब रजनी की बेटी पूरी दुनिया सुधार रही है. पहले पत्नी दुनिया सुधारती थी, अब बेटी सुधारेगी. आखिर में निष्कर्ष यही है—इट्स अ वुमन्स वर्ल्ड.”
/mayapuri/media/post_attachments/2025/12/1765368388472_content_img-649725.jpg)
Also Read: Salman Khan, Akshay Saif, Hrithik और Ajay Devgn जैसे सितारों से सजा ISPL 2025 का Auction
क्या दुनिया सच में महिलाओं की है?
मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल पर उन्होंने कहा, “हां, लेकिन पुरुष और महिलाएँ दोनों एक-दूसरे को संतुलित करने के लिए ही बने हैं. हम बराबर हैं. एक-दूसरे को पूरा करते हैं. रजनी भी इसी संतुलन की कहानी है.”
रजनी 2.0 में परिवार की दुनिया कैसी है?
इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “रजनी की ससुराल में भी पूरा घर महिलाओं का है—ससुर उनकी सास के साथ रहते हैं, देवर अपनी बहन के साथ और उसका मंगेतर भी उसके साथ रहता है. यानी पूरा सेटअप ही महिला-प्रधान है. और ये एक परिवारिक शो है, साथ ही मुद्दों पर आधारित शो भी है.”
/mayapuri/media/post_attachments/9efd0bfa-0d7.png)
शो क्यों ज़रूरी है?
यह क्या संदेश देता है? इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “अगर दुनिया में समस्याएँ न हों, तो रजनी की ज़रूरत ही न पड़े. सरकार हर चीज़ नहीं कर सकती—हमें भी जागरूक होना पड़ेगा. हम दिखा रहे हैं कि अगर आपके साथ धोखा हुआ है, तो क्या कदम उठाने चाहिए ताकि फिर धोखा न मिले. यह शो उसी जागरूकता पर केंद्रित है.”
/mayapuri/media/post_attachments/vi/9vcu5w6E448/maxresdefault-660469.jpg)
नई पीढ़ी को रजनी 2.0 क्यों दिखाना ज़रूरी है?
इस पर करण राजदान ने कहा, “90s के बाद पैदा हुई पीढ़ी रजनी को जानती ही नहीं. उनके माता-पिता बताते थे, लेकिन असली शो नहीं देखा. इसलिए ज़रूरी था कि हम रजनी की सोच को ज़िंदा रखें. वसुधा, प्रिया जी और पूरी टीम की मेहनत ने इसे संभव बनाया—और अब मैं इस लड़ाई और सोच को आगे बढ़ाऊँगा.” उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “रजनी एक ब्रांड है. 90 के दशक में लोगों से कहा जाता था—जो लड़की लड़ती है, उसे रजनी कहते थे.”
आराधना शर्मा कहा
रियलिटी शोज़ से रजनी 2.0 तक—कैसा सफर रहा? इस बारे में बताते हुए अभिनेत्री आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी यहां पहुँच जाऊँगी. मैं रिजेक्शन से नहीं डरती. मेरी माँ ने सिखाया है—कोशिश मत छोड़ना. पिता ने चार बातें सिखाईं—ईमानदारी, ज़िम्मेदारी, हिम्मत और समझदारी. कभी-कभी भूल जाती हूँ, लेकिन फिर रास्ते पर लौट आती हूँ. रजनी 2.0 मेरे लिए सपना है. ऐसा शो रोज़ नहीं बनता. मैं इसे कभी हल्के में नहीं ले सकती.”
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/11/IMG_5839-1-1-2025-11-19f0f5e5491546fdacc5cbc3e8e73d03-740881.jpg?im=FitAndFill=(1200,675))
उन्होंने आगे कहा कि मैं रजनी को निभा नहीं रही—उसे महसूस कर रही हूँ. प्रिया जी की आँखों का सच्चापन, उनका जोश, उनकी लगन—मैं उन्हें महसूस करती हूँ. हर लड़की उनसे जुड़ सकती है.
Also Read: करण राजदान के आइकॉनिक क्रूसेडर शो रजनी 2.0 को DD-N पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला...
‘रजनी 2.0’ का हिस्सा बनने पर डेलनाज ईरानी का अनुभव
इस दौरान डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं बहुत धन्य महसूस करती हूँ. बचपन से रजनी देखती थी और इसे बहुत प्यार करती थी. इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है. मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है—जब भी आती हूँ, तूफ़ान लाती हूँ. स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, और इस देव-भाभी जोड़ी पर भी खूब प्यार मिलेगा.”
आपको बता दें कि ‘रजनी 2.0’ दूरदर्शन के प्रतिष्ठित चैनल DD National और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म WAVES OTT — दोनों पर उपलब्ध है, जहाँ दर्शक इसे कभी भी देख सकते हैं.
Also Read: Datta Naik: सुनहरे दौर के भूले-बिसरे लेकिन अनमोल संगीतकार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)