/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/bigg-boss-19-tanya-amaal-2025-12-12-11-01-12.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss) का घर हर साल कंटेस्टेंट्स को इमोशनल, मेंटल और पर्सनल चुनौतियों से गुज़रने के लिए तैयार करता है. 105 दिनों तक कैमरों के बीच रहना, हर पल जजमेंट झेलना और अपनी हर बात को साबित करना बेहद मुश्किल होता है. इस बार शो में टॉप-4 तक अपनी जगह बनाने वाली तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी सच्चाई और मजबूत इरादों से दर्शकों का सम्मान भी पाया. शो से बाहर आने के बाद तान्या ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो, प्रतियोगी अमाल मलिक (Amaal Mallik) और बिग बॉस न जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आइये जाने उन्होंने क्या कहा.... (Bigg Boss 19 Tanya Mittal interview highlights)
/odishatv/media/media_files/2025/12/10/tanya-mittal-and-amaal-mallik-in-bigg-boss-19-2025-12-10-19-19-54.jpg)
अमाल मलिक के बारे में लोग कह रहे हैं कि उन्हें पहले ही घर से बाहर हो जाना चाहिए था, साथ ही उन्होंने कई लोगों को बहुत कुछ कहा. आप इस पर क्या कहेंगी?
अमाल ने शो में कई गलत बातें कही, मेरे बारे में भी बहुत कुछ कहा जो बिल्कुल अनफेयर था. लेकिन मैं ये भी मानती हूँ कि बिग बॉस की टीम हर कंटेस्टेंट के बारे में सब जानकर ही उन्हें घर में बुलाती है. अमाल मेरा अच्छा दोस्त रहा है, इसलिए मुझे उसके बारे में बहुत कुछ पता है.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202503/amaal-mallik-203245971-16x9_0-260662.jpg?VersionId=TYEZLD9LsZEha0r71btHwZxtmRNH5Nhr&size=690:388)
अगर उसने शो में कुछ बुरा किया है तो उसने अच्छा भी किया है—इसी बैलेंस की वजह से वो टॉप-5 तक आया. हर कंटेस्टेंट की अपनी एक जर्नी होती है, और अमाल की जर्नी में उतार-चढ़ाव दोनों शामिल थे. (Tanya Mittal on Amaal Mallik Bigg Boss 19)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/CNmdVibriTU/hq720-967338.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDbQdxi0NVQrA_oDgsQ8jVeMo3CbA)
घर में आपके ऊपर काला जादू करने का आरोप लगाया गया था. इस पर आपकी क्या राय है?
मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करती. मेरी माँ ने मुझे जो संस्कार दिए हैं उनमें ऐसी कोई चीज शामिल नहीं है. मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं, लेकिन सच यही है कि मैं इन सब चीजों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती और न ही कभी ऐसा कुछ करती हूँ. (Tanya Mittal reaction after Bigg Boss elimination)
Also Read: ‘TIGERFIRE’ में ऑल ब्लैक लुक में दिखे सेलेब्स, पत्नी Maanayata Dutt का हाथ थामे नजर आए Sanjay Dutt
/mayapuri/media/post_attachments/7808d89a-6df.png)
बिग बॉस की सबसे अच्छी और सबसे बुरी चीज आपके लिए क्या रही?
मेरी सबसे अच्छी चीज थी—सलमान खान से मिलना. उनके सामने खड़े होकर बात करना मेरे लिए किसी सपने जैसा था. जहां तक बुरी चीजों की बात है… मैं उन्हें भूल ही जाना चाहती हूँ. बहुत सी चीज़ें थीं जिनसे मैं मानसिक रूप से टूटने लगी थी, लेकिन मैंने खुद को संभाला और आगे बढ़ी—यही मेरी जीत है. (Tanya Mittal top 4 contestant experience)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202509/68d748028f67c-tanya-mittal--salman-khan-271212856-16x9-798539.jpg)
अपने फैन्स के बारे में क्या कहना चाहेंगी?
मेरे लिए मेरे फैन्स मेरी ताकत हैं. मैं शो नहीं जीत पाई, लेकिन मैंने लोगों का दिल जीता है—यही मेरी असली जीत है. जब मुझे पता चला कि बाहर लोग मुझे इतना सपोर्ट कर रहे थे, तो मेरे लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती. मैं हर उस इंसान की आभारी हूँ जिसने मुझे प्यार दिया, मेरे लिए वोट किया और मुझ पर विश्वास किया.
Also Read: Khemchand Prakash: लता–किशोर को पहला बड़ा मौका देने वाले महान संगीतकार की अनकही कहानी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)