/mayapuri/media/media_files/2025/12/22/zxc-2025-12-22-17-38-34.jpg)
हाल ही में मुंबई में IWMBuzz Media Network’s Biggest Celebrity Bash of 2025 का भव्य आयोजन किया गया. यह खास शाम टेलीविजन, डिजिटल कंटेंट, फिल्म और वेब इंडस्ट्री के सितारों के नाम रही. यह पार्टी सिर्फ एक सोशल गैदरिंग नहीं, बल्कि 2025 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उपलब्धियों, आपसी दोस्ती, नेटवर्किंग और ग्लैमर का शानदार उत्सव थी. इस इवेंट में कई नामी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की और अपने स्टाइलिश लुक्स से रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. आइए जानते हैं, इस यादगार शाम में कौन-कौन शामिल हुआ और किसका लुक बना चर्चा का विषय.
टीवी और डिजिटल सितारों के ग्लैमरस लुक्स ने बिखेरा जलवा
‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस खास मौके पर केसरिया रंग के डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आईं. उनका ट्रेडिशनल टच लिए एलिगेंट लुक फैंस को काफी पसंद आया और उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि ग्रेस ही उनका असली स्टाइल है.
वहीं, टीवी एक्ट्रेस और हाल ही में बिग बॉस में नजर आई अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) शिमरी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी अंदाज़ में दिखाई दीं. उनका यंग, फ्रेश और कॉन्फिडेंट लुक इस पार्टी की हाईलाइट्स में से एक रहा.
भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने बॉडी-हगिंग ड्रेस में एंट्री लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ कैमरों का फेवरेट बना रहा.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने स्टाइलिश और सॉफिस्टिकेटेड लुक में इस इवेंट में शिरकत की. उनका सटल लेकिन क्लासी फैशन सेंस काफी सराहा गया.
श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) येलो ड्रेस में फ्रेश और एलिगेंट नजर आईं. उनका ब्राइट आउटफिट पार्टी के माहौल में अलग ही चमक जोड़ता दिखा.
टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani) क्लासी और ग्रेसफुल अंदाज़ में इवेंट का हिस्सा बनीं. उनका शांत लेकिन स्टाइलिश लुक भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा.
‘तुम से तुम तक’ फेम टीवी एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग नजर आईं. उनका एलिगेंट और बोल्ड लुक रेड कार्पेट पर काफी चर्चा में रहा.
यामिनी मन्होत्रा (Yamini Malhotra) ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हॉट और बोल्ड अवतार में एंट्री ली. उनका कॉन्फिडेंट वॉक और स्टाइलिश अंदाज़ हर किसी का ध्यान खींचता नजर आया.
Also Read:सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट, Ajay Devgn , Arjun Kapoor हुए शामिल
आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) बेबी पिंक कलर के स्टाइलिश गाउन में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. उनका सॉफ्ट मेकअप और एलिगेंट स्टाइल इस ग्लैमरस शाम को और खास बना गया.
‘जाने अनजाने हम मिले’ फेम एक्ट्रेस आयुषी खुराना (Ayushi Khurana) ने अपने खूबसूरत और एलिगेंट लुक से सभी का दिल जीत लिया. उनका सटल और ग्रेसफुल अंदाज़ काफी पसंद किया गया.
वहीं, मुस्कान बामने (Muskan Bamne) मरून ड्रेस में बेहद क्लासी और एलिगेंट नजर आईं. उनका सादा लेकिन स्टाइलिश लुक फैशन लवर्स को खूब भाया.
‘जाने अनजाने हम मिले’ फेम भारत अहलावत (Bharat Ahlawwat) स्मार्ट और डैशिंग लुक में नजर आए. उनका क्लासी अंदाज़ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहा.
फहमान खान (Fahmaan Khan) ने अपने चार्मिंग और स्टाइलिश लुक से एक बार फिर साबित किया कि वह टीवी के सबसे स्टाइलिश एक्टर्स में से एक हैं.
इसके अलावा ‘उड़ने की आशा’ फेम नेहा हरसोरा (Neha Harsora), कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon), शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और तनिष्क सेठ (Tanishq Seth), उर्वशी उपाध्याय (Urvashi Upadhyay), विकास गुप्ता (Vikas Gupta), जिग्नेश जोशी (Jignesh Joshi), अक्षुन महाजन (Akshun Mahajan) और रविंद्र नारायण (Rabindra Narayan) सहित कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं और अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ाई.
IWMBuzz Media Network’s biggest celebrity bash of 2025 | Biggest Celebrity Bash 2024 | Television Industry | film industry | Web Series | bollywood event not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)