/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/rand-diwali-celebration-2025-2025-10-17-18-02-25.jpg)
DIWALI PARTY 2025: हाल ही में दिवाली के अवसर पर मुंबई में एक ग्लैमरस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में नुसरत भरूचा, जैकलीन फर्नांडिस, मृणाल ठाकुर, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सोनाक्षी सिंहा, मानुषी छिल्लर, अन्या सिंह (और पलक तिवारी ने अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स से सबका ध्यान खींचा. आईये जानते हैं कि इन सितारों ने इस दिवाली पार्टी में किस तरह के आउटफिट और स्टाइल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) इस दीवाली पार्टी में इन्डियन लुक में नजर आए. दोनों का लुक काफी खूबसूरत था.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
इस दिवाली पार्टी में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने साथ में पोज देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कृति ऑफ-व्हाइट साड़ी और डीप-नेक डिजाइनर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पुलकित इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में जच रहे थे.
श्रेया सरन और आंद्रेई कोसचीव
इस मौके पर श्रिया सरन (Shriya Saran) अपने पति आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. इस खास मौके पर श्रेया गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि उनके पति ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन रेड गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपना लुक डिजाइनर हैंडबैग कैरी कर पूरा किया.
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस दिवाली पार्टी में बोल्ड अवतार मेंननजर आई. उन्होंने गोल्डन कलर का डिज़ाइनर आउटफिट पहना था.
नोरा फतेही (Nora Fateh)
इस दिवाली पार्टी में नोरा फतेही का लुक काफी चर्चा में था. वह गोल्डन मरमेड गाउन में बेहद सुंदर लग रही थीं.
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)
अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली मृणाल ठाकुर ने नीली साड़ी में इस दिवाली पार्टी की रौनक को बढ़ा दिया. मृणाल के इस अवतार ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.
पलक तिवारी (Palak Tiwari)
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने खूबसूरत लहंगा पहनकर लाइमलाइट लूटी ली. उनका यह लुक बेहद प्यार था.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर इस दीवाली पार्टी में पेस्टल कलर की साड़ी पहने खूबसूरत लुक में नजर आई.
मौनी रॉय (Mouni Roy)
इस दिवाली पार्टी में मौनी रॉय पर्पल शेड की साड़ी में दिखाई दी, जिसपर गोल्डन बोर्डर था. उनका यह लुक दिल छूने वाला था.
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)
हुमा कुरैशी इस दिवाली पार्टी में अपने ब्लैक एंड व्हाइट इंडो वेस्टर्न लुक को लेकर लाइमलाइट में रहीं, जिसे उन्होंने ब्लैक श्रग और एक सिल्वर मिनी पर्स के साथ कैरी किया था.
प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल इस पार्टी में साड़ी पहनकर पहुँची. इस अवतार में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri)
इस मौके पर सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने मल्टीकलर का इंडो वेस्टर्न लुक लिया था. जिसमें वे सुंदर लग रही थी.
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इस दिवाली पार्टी में ब्लू साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाते दिखीं. उनका यह लुक काफी हॉट था.
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)
कोरियोग्राफर- एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब इस पार्टी में रेड डिज़ाइनर आउटफिट में दिखाई दी.
आहाना कुमरा (Aahana Kumra)
इस दौरान एक्ट्रेस आहाना कुमरा डिज़ाइनर ब्लैक प्रिंट साड़ी में दिखाई दी. इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया था.
अन्या सिंह (Anya Singh)
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य की मैनेजर का किरदार निभाने वाली अन्या सिंह लाल परी बन इस पार्टी में शामिल हुई.
इन सितारों के अलावा अलाया एफ (Alaya F), कुशा कपिला (Kusha Kapila), निकिता दत्ता (Nikita Dutta), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), ओरी, अंगद बेदी (Angad Bedi), अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dasani), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja) पारुल गुलाटी (Parul Gulati), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शान के बेटे माही, अभय वर्मा (Abhay Verma) सहित कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए
Read More
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
Tags : Grand Diwali Celebration 2025 | Diwali Celebration | diwali celebration party | Diwali celebrations | special Diwali celebration | Diwali Party | Bollywood Diwali Party 2025 | DIWALI PARTY 2025 | diwali party celebration | Grand Diwali Party