Advertisment

Homebound Screening में Janhvi ने पहनी माँ Sridevi की साड़ी, यादें हुई ताजा

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, और विशाल जेठवा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'होमबाउंड' की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. स इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नजर आए...

New Update
Homebound screening premiere
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Homebound Special Screening: ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'होमबाउंड' (Homebound) 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जो कांस और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराही गई. रिलीज से ठीक चार दिन पहले, 22 सितंबर 2025 को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नजर आए. प्रोड्यूसर करण जौहर की मौजूदगी में यह शाम काफी खास रही. आइए, नजर डालते हैं इन सितारों के स्टाइलिश लुक्स पर...

Advertisment

एलिगेंट लुक में छाईं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor wore mother Sridevi's saree for the Homebound screening)

Janhvi Kapoor wore mother Sridevi's saree for the Homebound screening

'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की वही नेवी ब्लू साड़ी पहनी, जो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी के रिसेप्शन में पहनी थी. सुनहरे बॉर्डर वाली इस साड़ी को जाह्नवी ने ब्लैक वेलवेट ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट झुमके, एक चोकर स्टाइल नेकलेस और स्लिक बन हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया. 

जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाना सुशील कुमार शिंदे और नानी उज्ज्वला शिंदे के साथ भी पोज दिए

इस मौके पर जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के नाना सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) और नानी उज्ज्वला शिंदे (Ujjwala Shinde) के साथ भी पोज दिए. जाह्नवी उज्ज्वला शिंदे का हाथ पकड़े नजर आईं और उनके पैर भी छुए. इससे शिखर की फैमिली के साथ जाह्नवी का मजबूत बॉन्ड साफ झलका. इस दौरान शिखर की नानी ने पीच कलर के सिल्क कुर्ते पहना था, जिस पर सुनहरी बूटियां बनी थीं. इसके साथ प्लेन सलवार और मैचिंग दुपट्टे को स्कार्फ स्टाइल में गले में लिया था.

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)

फिल्म के हीरो ईशान खट्टर हैंडसम लुक में अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे. उन्होंने अपने पिता राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) के साथ पैपराजी को ढेर सारी फोटोज दीं.

विशाल जेठवा (Vishal Jethwa)

Vishal Jethwa with his mother at Homebound

'होमबाउंड' के एक्टर विशाल जेठवा मां के साथ इस इवेंट में पहुंचे. दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की, जो काफी क्यूट लग रही थी.

सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde)

Sushil Kumar Shinde

इवेंट के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अपनी बेटी स्मृति पहाड़िया (Smriti Pahariya), यानी शिखर की मां, के साथ पहुंचे. उन्होंने व्हाइट कलर की ब्लू लाइनिंग पैटर्न वाली शर्ट पहनी, साथ में ब्लू पैंट्स, ब्लैक बेल्ट और फॉर्मल शूज कैरी किए. 

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग में पहुंचे. वे अपने सिग्नेचर ऑल ब्लैक लुक में बेहद चार्मिंग लग रहे थे.

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी इस  स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आईं. उन्होंने सिंपल ब्लैक आउटफिट चुना, जो काफी सोबर और स्टाइलिश था.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने ग्लैमरस अंदाज में एंट्री मारी. उन्होंने डीप नेक डिजाइनर टॉप पहना, जो उनके फिटनेस फिगर को हाइलाइट कर रहा था.

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

इस इवेंट में साउथ सुपरस्टार तमन्ना भाटिया ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही थीं. उनका यह लुक बेहद शानदार और बोल्ड था.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी स्टाइलिश अवतार में इस स्क्रीनिंग में दिखीं. उन्होंने पिंक टॉप और ब्लेजर के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी, जो परफेक्ट ब्लेंड था.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना बॉस लेडी वाइब्स में नजर आईं. ब्लैक ब्लेजर में उन्होंने खूब पोज दिए.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

वेटरन एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने स्टाइलिश ग्रीन मैक्सी ड्रेस पहनी, जो एलीगेंट और कम्फर्टेबल लग रही थी.

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)

फरहान अख्तर पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ स्टाइलिश जोड़ी बनकर आए. दोनों का लुक परफेक्ट मैच कर रहा था.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

ईशान और जाह्नवी की फिल्म देखने विक्की कौशल अकेले नजर आए. इस दौरान उनका लुक देखने लायक था. 

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi)

नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ ट्विनिंग आउटफिट में पहुंचीं. दोनों का को-ऑर्डिनेटेड लुक आकर्षक था.

करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan)

स्क्रीनिंग पर प्रोड्यूसर करण जौहर और फराह खान की जोड़ी ने मस्ती का डोज दिया. करण ने फराह से कहा, 'दिलीप (फराह का कुक) सबसे फेमस है.' इस पर फराह हंस पड़ीं. फराह के कुकिंग चैनल से दिलीप की पॉपुलैरिटी का जिक्र कर दोनों ने फोटोज क्लिक कराईं. इस मौके पर फराह ने ब्लैक शेड आउटफिट पहना था.

डायना पेंटी (Diana Penty)

एक्ट्रेस डायना पेंटी ब्लैक डिजाइनर आउटफिट में ग्रेसफुली पहुंचीं.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर डैशिंग ब्लू सूट में पैपराजी को पोज देते नजर आए.

चंकी पांडे (Chunky Pandey)

दिग्गज एक्टर चंकी पांडे अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ रोमांटिक जोड़ी बनकर आए.

Homebound Screening Full Event Video

इनके अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी 'होमबाउंड' (Homebound) की स्पेशल स्क्रीनिंग में  शिरकत की, जिसमें  प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar), शारवरी (Sharvari), कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina), भुवन बाम (Bhuvan Bam), कैरी मिनाटी (CarryMinati), रोहित सराफ (Rohit Saraf), महीप कपूर (Maheep Kapoor), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani), अन्या सिंह (Anya Singh),  अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar), नीलम कोठारी (Neelam Kothari), समीर सोनी (Sameer Soni) और  सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) के नाम शामिल है. 

Read More

Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा

HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई

Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी

Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर पर फिदा हुए Kiccha Sudeep, Rishab Shetty की तारीफों के बांधे पुल

Tags : Homebound | Homebound film | Homebound Oscars 2026 | HomeBound press conference | HomeBound Press Meet | Homebound Release Date | Homebound Trailer | SCREENING OF HOMEBOUND | THE PRESS MEET OF HOMEBOUND

Advertisment
Latest Stories