/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/bhagwat-chapter-one-raakshas-2025-10-14-12-15-43.jpg)
Jitendra Kumar Bhagwat Chapter One Raakshas: अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), जिन्हें ‘कोटा फैक्ट्री’ (Kota Factory) के जीतू भैया और ‘पंचायत’ (Panchayat) के सचिव जी की भूमिका में जाना जाता है, अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है. वहीं अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘भागवत: चैप्टर वन – राक्षस’ (Bhagwat: Chapter One – Raakshas) में एक बिल्कुल नए और अलग अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं. एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो इंसाफ, जुनून और पागलपन जैसे विषयों पर सवाल उठाती है. इस फिल्म में जितेंद्र कुमार और अरशद वारसी (Arshad Warsi) मुख्य भूमिकाओं में है, जबकि फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे (Akshay Shere) ने किया है. यह फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जी5 (ZEE5) पर रिलीज़ होगी. हाल ही में जितेंद्र कुमार और अक्षय शेरे ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा…
आपको अक्सर सादगी और मासूमियत से भरे किरदारों में देखा गया है, तो ‘भागवत: चैप्टर वन – राक्षस’ में आपका यह किरदार उनसे कितना अलग है?
जितेंद्र कुमार- बिल्कुल, किरदार और कहानी दोनों ही इस फिल्म के खास पहलू हैं. जब मुझे इसका नैरेशन मिला तो लगा कि यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि न्याय और पावर जैसे गहरे मुद्दों को छूती है. फिल्म में वो ‘पतली परत’ है पैशन और पागलपन के बीच धागे भर का फर्क, जिसे हमने डायलॉग्स और परफॉर्मेंस में भी महसूस किया है. (Bhagwat Chapter One Raakshas movie review)
जब ट्रेलर में ‘Inspired by True Events’ दिखता है, तो दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ जाती है. हमें बताइए कि फिल्म की कहानी हक़ीक़त से कितनी जुड़ी है और ऑडियंस को इसमें क्या नया देखने को मिलेगा?
अक्षय शेरे- हमारी फिल्म में जो घटना दिखाई गयी है वो असली है लेकिन हम उसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकते. हमारी कोशिश थी कि कहानी को रियलिटी के करीब रखा जाए बिना किसी सेंसेशन के. हमने उन लोगों की इज्जत बरकरार रखी है जिनसे ये घटना जुड़ी है. ये सिर्फ थ्रिलर नहीं है, ये आपको भीतर से झकझोरने वाली कहानी है. (Jitendra Kumar new role suspense thriller)
आपका सफर यूट्यूब से शुरू होकर ओटीटी और बड़े पर्दे तक पहुंचा है — इन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का अनुभव कैसा रहा और क्या आपको इनके बीच कोई खास अंतर महसूस हुआ?
जितेंद्र कुमार- जब कैमरा “एक्शन” बोलता है तो फर्क मिट जाता है. चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज़, किरदार की सच्चाई तक पहुंचना जरूरी होता है. हां, शुरू में सोचते हैं कि यह फिल्म थिएटर के लिए है या ओटीटी के लिए, पर एक्टिंग का प्रोसेस वही रहता है ईमानदारी से किरदार को जीना. (Arshad Warsi and Jitendra Kumar lead roles)
इस फिल्म में आपने पहली बार अरशद वारसी के साथ काम किया है, उनके साथ सेट पर काम करने का अनुभव कैसा रहा?
अक्षय शेरे- अरशद सर नेचुरल परफॉर्मर हैं. वो कैमरे की हर मूवमेंट समझते हैं. बिना रिहर्सल के वो ऐसा टेक देते हैं कि मैं खुद मॉनिटर देखकर चौंक जाता था. उनकी कैमरा सेंस और टाइमिंग कमाल की है.
एक्टर के लिए हर किरदार एक नई चुनौती होता है, तो जब किसी रोल में ग्रे या डार्क एंगल हो, क्या उसे सही ठहराना ज़रूरी होता है या बस उसकी सच्चाई पकड़ लेना काफी है?
जितेंद्र कुमार- हां, बहुत जरूरी होता है. चाहे वो हीरो हो या विलेन, अगर आप खुद उस किरदार को समझ नहीं पाए, तो दर्शक भी नहीं समझ पाएंगे. स्क्रिप्ट में ही वो सब लिखा होता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. जब आप डायरेक्टर से बार-बार बात करते हैं, तो किरदार के बारे में सब कुछ पता चल जाता है. (Akshay Shere directed suspense thriller)
एक डायरेक्टर के रूप में, क्या आप महसूस करते हैं कि थिएटर और OTT की ऑडियंस के कहानी देखने का नजरिया अलग होता है?
अक्षय शेरे- हां फर्क जरूर है. OTT पर दर्शक ज्यादा खुले दिमाग से कंटेंट स्वीकार करते हैं, वहीं थिएटर में एंटरटेनमेंट की उम्मीद थोड़ी अलग होती है. लेकिन कहानी अगर सच्ची और इमोशनल हो तो वो हर प्लेटफॉर्म पर दिल को छूती है.
IIT जैसे टेक्निकल बैकग्राउंड से निकलकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं होता — आपका ये सफर कैसे शुरू हुआ?
जितेंद्र कुमार- IIT में ड्रामा सोसाइटी से मेरी शुरुआत हुई. वहीं से एक्टिंग का कीड़ा लगा. एक्टिंग कोई क्लास से नहीं सीखी जाती, ये एक्सपीरियंस से आती है. जितना ज़्यादा आप जीते हैं, उतना ही ज़्यादा असली अभिनय करते हैं.
आपने रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के साथ भी काम किया है. इस अनुभव ने आपको सबसे ज़्यादा क्या सिखाया?
अक्षय शेरे- रामू जी एक संस्था हैं. उनसे डायरेक्शन नहीं, सोचने का तरीका सीखा. उन्होंने सिखाया कि सिनेमा को कैसे देखना है. डायरेक्शन सीखा नहीं जाता समझा जाता है और वो समझ मुझे उन्हीं से मिली. उनसे ज्यादा हिंदी सिनेमा को मुझे नहीं लगता किसी ने बदला है और ताजा किया है.
हर एक्टर के जीवन में एक ऐसा प्रोजेक्ट आता है जो उसे नई पहचान देता है. आपके लिए वो कौन-सा रहा जिसने सब कुछ बदल दिया?
जितेंद्र कुमार- साल 2020 मेरे लिए टर्निंग पॉइंट था. ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) के बाद ‘पंचायत’ आई और फिर चमन बहार (Chaman Bahaar). थिएटर से ओटीटी तक का वो कॉम्बिनेशन मेरे करियर का बूस्ट पॉइंट बना. इससे मेरी काफी डिमांड बढ़ी और लोगों ने प्यार दिया. (Bhagwat Chapter One Raakshas ZEE5 release)
आजकल OTT पर विवादित सामग्री बढ़ रही है — क्या आपको लगता है कि OTT पर सेंसरशिप लागू होनी चाहिए या कंटेंट क्रिएटर्स की आज़ादी बनी रहनी चाहिए?
अक्षय शेरे- नहीं, मेरे हिसाब से सेंसरशिप कहीं नहीं होनी चाहिए. कला पर बंदिश लगाना मुझे फोर्स्ड फंडा लगता है. दर्शक पर भरोसा रखना चाहिए कि वो तय कर सकता है क्या देखना है और क्या नहीं.
FAQ
प्रश्न 1. ‘भागवत: चैप्टर वन – राक्षस’ की रिलीज़ डेट क्या है?
फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ होगी।
प्रश्न 2. इस फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में जितेंद्र कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
प्रश्न 3. फिल्म का निर्देशक कौन है?
फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे (Akshay Shere) ने किया है।
प्रश्न 4. फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित है?
यह सस्पेंस थ्रिलर न्याय, जुनून और पागलपन जैसे विषयों पर आधारित है और ‘Inspired by True Events’ है।
प्रश्न 5. जितेंद्र कुमार का किरदार पहले किए गए किरदारों से कैसे अलग है?
जितेंद्र कुमार इस फिल्म में अपने पुराने मासूम और सादगी वाले किरदारों से अलग, एक गहरा और चुनौतीपूर्ण रोल निभा रहे हैं।
प्रश्न 6. ओटीटी और थिएटर प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिंग में क्या अंतर है?
जितेंद्र कुमार के अनुसार, किरदार की सच्चाई तक पहुँचने की प्रक्रिया वही रहती है, चाहे फिल्म ओटीटी पर हो या थिएटर में।
Ayushman Khurana And Jitendra Kumar | Jitendra Kumar and Neena Gupta | jitendra kumar bald look | jitendra kumar images | Jitendra Kumar in Shubh Mangal Zyada Saavdhan | jitendra kumar instagram | jitendra kumar news | jitendra kumar webseries | jitendra kumar upcoming webseries | Jitendra Kumar Panchayat | about Arshad Warsi | arshad warsi asks fans to buy his paintings | Arshad Warsi Begins Shooting For Film King In Poland | Arshad Warsi birthday | Arshad Warsi Rohit Shetty | Arshad Warsi story | ssc series zee5 release date | bollywood not present in content