Advertisment

Kajol, Rani Mukerji  और  Amruta Fadnavis ने बच्चों के साथ मनाया Christmas

हाल ही में बॉलीवुड की दो दमदार और लोकप्रिय अभिनेत्रियाँ काजोल और रानी मुखर्जी भामला फाउंडेशन द्वारा आयोजित खास क्रिसमस इवेंट में शामिल हुईं।

New Update
Kajol, Rani Mukerji  और  Amruta Fadnavis ने बच्चों के साथ मनाया Christmas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में बॉलीवुड की दो दमदार अभिनेत्रियाँ काजोल (Kajol)  और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक खास क्रिसमस इवेंट में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं.  इस आयोजन में भारतीय बैंकर, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया.  इस दौरान कनिका कपूर भी मौजूद रही. 

Advertisment

काजोल

फिल्म अभिनेत्री काजोल इस खास क्रिसमस इवेंट में आइवरी रंग के डिजाइनर सूट में नजर आईं. उनका यह एलिगेंट और सादगी भरा लुक बेहद शानदार लग रहा था. 

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस इवेंट में सफेद रंग के सूट में दिखाई दीं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं. 

अमृता फडणवीस

सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस इस क्रिसमस सेलिब्रेशन में लाल रंग की साड़ी में नजर आईं. उनका यह लुक ग्लैमरस वाइब्स दे रहा था और सभी का ध्यान खींच रहा था. 

कनिका कपूर (Kanika Kapoor)

इस इवेंट में सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद रहीं. वह रेड, ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आईं. 

यह क्रिसमस सेलिब्रेशन भामला फाउंडेशन (Bhamla Foundation) के सहयोग से आयोजित किया गया था, जो ‘शिक्षा के लिए सशक्त’ (Empower to Educate) अभियान का हिस्सा था. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना, खासकर बालिकाओं की शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना था. यह आयोजन सिर्फ सेलिब्रेशन तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे मजबूत सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा हुआ था.

बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव

इस दौरान काजोल और रानी मुखर्जी ने बच्चों से खुलकर बातचीत की, उनके सपनों को सुना और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. दोनों अभिनेत्रियों का बच्चों के साथ आत्मीय व्यवहार और मुस्कान भरा अंदाज़ देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो उठा. क्रिसमस की वाइब्स, गिफ्ट्स और खुशियों से भरे इस आयोजन ने एक सकारात्मक संदेश दिया कि समाज की बेहतरी में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम है.

Also Read:सितारों से सजा Bright Entertainment Awards 2025, Ashnoor Kaur से लेकर Vivian Dsena तक दिखा ग्लैमर का जलवा

रानी मुखर्जी: दमदार पहचान की मिसाल

नेशनल अवार्ड विनर रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपनी गहरी आवाज़, नैचुरल एक्सप्रेशन और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है.ब्लैक, हम- तुम, मदारी और हिचकी जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है.रानी जल्द ही अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘मर्दानी 3’ में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

वहीं हाल ही में काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘माँ’ (Maa) रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में उनका अलग और गंभीर अवतार देखने को मिला है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.  इन दिनों वे अपने शो  ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चा में हैं.

कुल मिलाकर, यह क्रिसमस सेलिब्रेशन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाला प्रेरणादायक आयोजन साबित हुआ. काजोल और रानी मुखर्जी जैसी हस्तियों की मौजूदगी ने इस पहल को और भी खास बना दिया. 

Also Read:सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट, Ajay Devgn , Arjun Kapoor हुए शामिल

 actress kajol | bollywood actresses | Mumbai Event not present in content

Advertisment
Latest Stories