Advertisment

71st National Film Awards 2025: नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी

ताजा खबर: 71st National Film Awards 2025: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और मोहनलाल ने की शिरकत.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
71st National Film Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

71st National Film Awards: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह  (71st National Film Awards) का आगाज हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मनोरंजन जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाली मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा हैं. वहीं शाहरुख खान,रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी से लेकर मोहनलाल समेत कई स्टार्स ने  रेड कार्पेट पर शिरकत की. चलिए जानते हैं किस स्टार्स को कौन सा अवॉर्ड (71st National Film Awards winners) मिला.

Advertisment

शाहरुख खान को मिला जवान के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

shah rukh khan

shah rukh khan

रानी मुखर्जी को मिला एक्ट्रेस अवॉर्ड

rani mukherji

रानी मुखर्जी को मिला फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड. 

विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

vikrant massey

मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

mohan lal

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मोहनलाल ने जताया आभार


दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने के बाद एक्टर मोहनलाल ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के मंच पर कहा, "यह क्षण केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे मलयालम उद्योग का है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह दिन सच होगा और मैं इस पुरस्कार को हमारे उद्योग के अग्रदूतों और हमारे प्रशंसकों की ओर से स्वीकार करता हूं". उन्होंने निर्णायक मंडल और भारत सरकार का भी धन्यवाद किया और अंत में कहा, "सिनेमा मेरी आत्मा का हृदय है."

करण जौहर को मिला नेशनल अवॉर्ड

karan johar

बेस्ट पॉपुलर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी के लिए करण जौहर को मिला नेशनल अवॉर्ड.

बेस्ट फीचर फिल्म- 12वीं फेल- विधु विनोद चोपड़ा 

vindu vinod chopra

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करती है- फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (हिंदी)

rocky and rani

राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बेस्ट फीचर फिल्म सैम बहादुर

maghna gulzar

sam bahahdur

शाहरुख खान ने गाया राष्ट्रगान 

शाहरुख खान ने विज्ञान भवन में राष्ट्रगान गाया

चिदानंद एस. नल्क को मिला  सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार

Chidananda S Nalkचिदानंद एस. नल्क को "सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो" (कन्नडे) के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर

natinal awards

लिटिल विंग्स (तमिल) के लिए सरवनामारुथु सुंदरापंडी और मीनाक्षी सोनम.

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म

गिद्ध द स्कैवेंजर, निर्देशक मनीष सैनी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक

Utpal Dutta

उत्पल दत्ता को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ निर्माता और निर्देशक

Rajesh Chandwani


स्टूडियो लीची और डॉ. राजेश चंदवानी, निशिराज अबकवाल को गॉड, वल्चर और ह्यूमन (अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता और निर्देशक अवॉर्ड मिला.

सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला

Sudipto Sen


सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता


सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को उनकी फिल्म "द केरला स्टोरी" के लिए मिला.

सर्वश्रेष्ठ कला/संस्कृति फिल्म

Best Arts/Culture Film

सर्वश्रेष्ठ कला/संस्कृति फिल्म टाइमलेस तमिलनाडु (अंग्रेजी), सेलिब्रिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, प्रतिनिधि निशा परहंत चोथन.

सर्वश्रेष्ठ डेब्यू गैर-फीचर फिल्म

Best Debut Non-Feature Film


द स्पिरिट ड्रीम्स ऑफ करियर, शिल्पिका बोरदोलोई द्वारा निर्देशित

सर्वश्रेष्ठ गारो फिल्म

Best Garo Film

रिमडोगिटांगा, अन्ना फिल्म्स, अनकॉम्ब्ड बुद्धा और जोल्सी स्टूडियो द्वारा निर्मित

विशेष उल्लेख

special mention

रणबीर कपूर की 'एनिमल' को एम.ए. राजकृष्णन द्वारा पुनः रिकॉर्डिंग के लिए सम्मानित किया गया.

भगवंत केसरी ने सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का पुरस्कार जीता

साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का खिताब दिया गया है.

बेस्ट हिंदी फिल्म - कटहल

kathal

सर्वश्रेष्ठ मेकअप और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन

Best Makeup and Costume Design

Best Makeup and Costume Design

विक्की कौशल अभिनीत सैम बहादुर ने सर्वश्रेष्ठ मेकअप और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

करण की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

rocky and rani

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 'ढिंडोरा बाजे रे' गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता.

बेस्ट साउट अवॉर्ड एनिमल

best sound film

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

the kerala storyद केरला स्टोरी के लिए प्रशांतु महापात्रा को मिला बेस्ट छायांकन अवॉर्ड

बेस्ट प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव

shilpa rao

trisha

Tags : 71st National Film Awards 2025 | shah rukh khan | rani mukerji | vikrant massey

Read More

Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा

HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई

Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी

Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर पर फिदा हुए Kiccha Sudeep, Rishab Shetty की तारीफों के बांधे पुल

Advertisment
Latest Stories