Advertisment

Aadhar-Alekha की Mehndi Ceremony में दिखा Kapoor Sisters और भाभी Alia का दिलकश अंदाज़

Aadhar-Alekha की Mehndi Ceremony: बीती शाम, 19 फरवरी को रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की मेहंदी की रस्म (Mehndi Ceremony) आयोजित की गयी. जिसमें कपूर और बच्चन परिवार सहित...

New Update
Kapoor sisters and sister-in-law Alia's charming style seen in Aadhar-Alekhan Mehndi Ceremony
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aadhar-Alekha की Mehndi Ceremony: बीती शाम, 19 फरवरी को रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की मेहंदी की रस्म (Mehndi Ceremony) आयोजित की गयी. जिसमें कपूर और बच्चन परिवार सहित कई जाने- माने लोग नज़र आए. लेकिन इस पार्टी में महफ़िल ले उड़ी कपूर sisters और Alia. कैसा था पार्टी में आने वाले लोगों का लुक आइये जानते हैं.

अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) और आदर जैन (Aadar Jain)

अपनी Mehndi Ceremony में अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) कोर्सेट स्टाइल लहंगा ड्रेस में दिखी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीँ आदर जैन (Aadar Jain) सफ़ेद आउटफिट पहने दिखे.

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

इस पार्टी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ग्लैमरस अंदाज में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने बेहद ही खूबसूरत सी लॉन्ग कुर्ता स्टाइल ड्रेस पहनी थी. ब्लू कलर की इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस ड्रेस में हैवी फ्लोरल वर्क था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इसे गोटा और सितारों से सजाया गया था, जिसकी वजह से उनकी ड्रेस इंडो- वेस्टर्न लुक दे रही थी. इस लुक के साथ उन्होंने कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने थे. बात करें अगर उनके मेकअप की तो उन्होंने न्यूड आईशैडो के साथ स्मज आईलाइनर और काजल लगाया था. वहीँ उनकी हाईलाइटेड आंखें और न्यूड लिप्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे थे.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

अपने छोटे भाई की Mehndi Ceremony में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पिंक कलर के लहंगे के साथ फुल स्लीव पिंक कुरते कैरी की थी. गोल नेकलाइन वाली लहंगे की शॉर्ट कुरते जैसी चोली पर सुनहरे धागों से लाइनिंग पैटर्न बना है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ था. वहीँ बालों में चोटी बनाकर परांदा अटैच किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गले में चोकर, कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, हाथों में कंगन, रिंग्स और ब्रेसलेट स्टाइल किया था. इसके साथ उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई हुई थी.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की Mehndi Ceremony में आलिया पीले रंग के शरारा सूट पहनकर पहुंची थी. इस ड्रेस में आलिया परफेक्ट पंजाबी कुड़ी लग रही थीं. आलिया ने अपने लुक को हैवी ईयररिंग्स और हाई चोटी से कंप्लीट किया था. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया था.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

इस Mehndi Ceremony में रणबीर (Ranbir) आइवरी शेरवानी में पहुंचे थे. उन्होंने अपनी सास Soni Razdan और पत्नी आलिया के साथ मीडिया को पोज भी दिए.

Armaan Jain और Anissa Malhotra

अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra) भी इस Mehndi Ceremony में पहुंचे. इस दौरान अरमान ने वाइट कुरता- पजामा पहना था. वहीँ भाभी Anissa पिंक लहंगा पहने नज़र आई.

Armaan Jain Anissa Malhotra

रणधीर कपूर और बबीता कपूर

रणधीर कपूर और बबीता कपूर (Randhir Kapoor and Babita Kapoor) भी मेहँदी सेरेमनी में देखे गए. 

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी सेरेमनी में शामिल हुईं. उन्होंने मल्टी-कलर्ड जैकेट सूट पहना था.

रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) इस समारोह में वह येल्लो लहंगा पहने पहुंचीं.

नीतू कपूर (Neetu Kapoor)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की माँ और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी इस मेहँदी सेरेमनी में देखी गयी. इस मौके पर उन्होंने एक डिज़ाइनर आउटफिट पहना था.

करण जौहर (karan johar)

इस समारोह में फिल्म मेकर करण जौहर (karan johar) ब्लैक शेरवानी में नज़र आए.

इन सितारों के अलावा आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की Mehndi Ceremony में दिवंगत फिल्म स्टार शशि कपूर के दोनों बेटे करण कपूर, कुणाल कपूर, भावना पांडे (Bhavna Pandey) और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पहली पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) सहित कपूर व आडवाणी परिवार के कई सदस्य नज़र आए. 

Read More

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

Advertisment
Latest Stories