/mayapuri/media/media_files/Qq4PT7hdRarukpzqT5Lo.jpg)
बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है. फिल्मों में बिजी होने के बावजूद वह अपने दोस्तों और फैमिली के लिए वक़्त ज़रूर निकलाती है. वह कई बार अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जाती है. साथ ही अपने गर्ल गैंग से भी मिलती रहती है. अभी हाल ही में वीकेंड पर करीना अपने गर्ल गैंग से मिलने पहुँची. जहाँ पपराजी ने जमकर उनकी फ़ोटोज़ खींची.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा उनका ये वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है. इस वीडियो में वह अपने गर्ल गैंग के साथ नज़र आ रही है. ये विडियो मुंबई के बाद्रा इलाके का है. जहाँ वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और नताशा पुनरवाला के साथ दिखी. उनके इस गर्ल गैंग के अलावा वहां एक सेलेब्रिटी और मौजूद था. वह थे साथ फेमस डिज़ाइनर मनीष मन्होत्रा.
बात करे अगर उनके फैशन स्टाइल की तो करीना ने वाइट लाइनिंग शर्ट के साथ डेनिम जीन्स पहनी थी. जिसे उन्होंने बन औरन्यूड मेकअप के साथ पूरा किया. उन्होंने एक स्लिम बैग भी लिया हुआ था. बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा भी वाइट क्रॉप शर्ट पहने नज़र आई. जिसमें वह काफी जायदा खूबसूरत लग रही थी. वहीं करिश्मा कपूर अपने कैजुअल लुक में नज़र दिखी. उन्होंने ब्लैक पेंट के साथ ब्लू शर्ट पहनी हुई थी.
ReadMore:
प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी
बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar
'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा
Javed Akhtar ने की Alia Bhatt की तारीफ
ट्रोलिंग के बाद Ayesha Takia ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट
'Stree 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
TMKOC शो को छोड़ने पर शरद सांकला उर्फ अब्दुल ने तोड़ी चुप्पी
रणबीर की एनिमल और शाहरुख की देवदास को लेकर राजकुमार राव ने दिया बयान