Advertisment

Kriti Sanon और Dhanush की इंटेंस लव स्टोरी 'Tere Ishk Mein' अब OTT पर देगी दस्तक

साल 2025 की चर्चित और सफल फिल्मों में शुमार रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर लिया है...

New Update
Kriti Sanon and Dhanush intense love story Tere Ishq Mein is now set to release on OTT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2025 की चर्चित और सफल फिल्मों में शुमार रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर लिया है. कृति सेनन (Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) की दमदार केमिस्ट्री से सजी यह फिल्म अब उन दर्शकों तक पहुंचेगी, जो इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए थे.

Advertisment

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी?

पिछले साल रिलीज हुई रोमांटिक फिल्मों जैसे सैयारा (Saiyaara), एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) और ‘तेरे इश्क में ‘ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. खास तौर पर तेरे इश्क में की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. अब थिएट्रिकल रन के बाद यह फिल्म डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि ‘तेरे इश्क में’ 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी. इसके जरिए दर्शक घर बैठे इस इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी का आनंद ले सकेंगे.

बॉक्स ऑफिस पर रहा शानदार प्रदर्शन

Aanand L Rai

आनंद एल राय (Aanand L Rai) के निर्देशन में बनी तेरे इश्क में 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क (Sacnilk) के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 116.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 161.96 करोड़ रुपये की कमाई कर खुद को 2025 की सफल फिल्मों में शामिल कर लिया.

क्या है फिल्म की कहानी?

तेरे इश्क में की कहानी शंकर और मुक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. शंकर (धनुष) एक पैशनेट स्टूडेंट लीडर है, जबकि मुक्ति (कृति सेनन) साइकोलॉजी की छात्रा है. मुक्ति अपने थिसिस के लिए शंकर को मेल एंगर कंट्रोल पर काम करने के लिए चुनती है. इस दौरान शंकर को उससे प्यार हो जाता है, लेकिन मुक्ति उसके जज़्बातों का फायदा उठाती है. आगे चलकर शंकर इंडियन एयरफोर्स जॉइन करता है और फिर उसका सामना अपने अतीत से होता है, जो कहानी को एक नया मोड़ देता है.

स्टार कास्ट ने किया दमदार अभिनय

1601754-dhanush

फिल्म में धनुष (Dhanush) ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुका का किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन (Kriti Sanon) मुक्ति बेनीवाल के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा प्रकाश राज (Prakash Raj) राघव गुरुक्कल, टोटा रॉय चौधरी (Tota Roy Chowdhury) यशवन्त बेनीवाल, प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) वेद और परमवीर सिंह चीमा (Paramvir Singh Cheema) जसजीत सिंह शेरगिल के किरदार में दिखाई दिए हैं.

सिनेमाघरों में सफलता के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि ‘तेरे इश्क में ‘ ओटीटी पर भी दर्शकों के दिलों को छू लेगी. इमोशंस, म्यूजिक और दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खास पहचान बना सकती है.

Read More: 

बिना नाम लिए Sunil Grover ने किया Jaya Bachchan पर किया तंज़?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच पवन सिंह ने किया नए आशियाने में प्रवेश, मां के साथ की पूजा

Tags : tere ishk mein | TERE ISHK MEIN | Tere Ishk Mein Box Office Collection | Tere Ishk Mein first look | TERE ISHK MEIN FULL MOVIE | TERE ISHK MEIN Hindi TEASER | Tere Ishk Mein Official Trailer | TERE ISHK MEIN PUBLIC REVIEW | TERE ISHK MEIN PUBLIC RECTION | Tere Ishk Mein Release Date | TERE ISHK MEIN REVIEW | TERE ISHK MEIN SUCCESS PARTY | Tere Ishk Mein Teaser | Tere Ishk MeinTrailer | Tere Ishk Mein Trailer Launch | THE TRAILER LAUNCH OF TERE ISHK MEIN

#tere ishk mein #Tere Ishk Mein first look #Tere Ishk Mein Teaser #TERE ISHK MEIN #TERE ISHK MEIN Hindi TEASER #Tere Ishk Mein Official Trailer #Tere Ishk Mein Trailer Launch #Tere Ishk MeinTrailer #THE TRAILER LAUNCH OF TERE ISHK MEIN #Tere Ishk Mein Release Date #TERE ISHK MEIN PUBLIC REVIEW #TERE ISHK MEIN REVIEW #TERE ISHK MEIN PUBLIC RECTION #TERE ISHK MEIN FULL MOVIE #Tere Ishk Mein Box Office Collection #TERE ISHK MEIN SUCCESS PARTY
Advertisment
Latest Stories