/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/munawar-faruqui-first-copy-season-2-2025-11-08-12-35-28.jpg)
स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को इस साल रिलीज़ हुई वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी (First Copy) में देखा गया था. दर्शकों ने उनके किरदार आरिफ भाई के स्टाइलिश और दमदार प्रदर्शन को खूब सराहा. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आ चुका है और हाल ही में मुंबई के प्रतिष्ठित थिएटर गैलेटी गैलेक्सी में इसकी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर सीरीज से जुड़े सभी कलाकार और फैंस मौजूद रहे. (Munawar Faruqui First Copy web series)
मुनव्वर फारूकी
लीड रोल में नजर आए मुनव्वर फारूकी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बेहद स्टाइलिश और कूल लुक में दिखाई दिए. उनकी सहज स्टाइल और कॉन्फिडेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान उनके कई फैन्स भी उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए उत्साहित दिखे.
/bollyy/media/post_attachments/b6fcb79a-0a0.jpg)
=/bollyy/media/post_attachments/21956925-b45.jpg)
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza)
क्रिस्टल डिसूजा भी इस इवेंट में शामिल हुईं. उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. इस पूरे लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही थीं. (First Copy season 2 release date)
मियांग चेंग (Meiyang Chang)
इसी तरह, इंडियन आइडल से लोकप्रिय मियांग चेंग भी इस स्क्रीनिंग में स्टाइलिश ब्लैक लुक में नजर आए. सीरीज में उनका किरदार महत्वपूर्ण है और फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे.
‘फर्स्ट कॉपी’ के पहले सीजन के बारे में
'फर्स्ट कॉपी' सीरीज की कहानी 90 के दशक की पायरेसी इंडस्ट्री पर आधारित थी. यह उस दौर की दास्तान है जब एक साधारण युवक पायरेसी के जरिए गरीबी से उठकर आलीशान जिंदगी जीने लगता है, महंगी कारों में घूमता है और देखते ही देखते एक बड़ा नाम बन जाता है. इस सीरीज में मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, आशी सिंह (Aashi Singh), रजा मुराद (Raza Murad), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), शाकिब अयूब (Shakib Ayub), इनामुल हक (Inamul Haq) और मियांग चेंग भी नजर आ रहे हैं. इसे निर्देशक फरहान पी. ज़म्मा (Director Farhaan P. Zamma) ने डायरेक्ट किया है. यह सीरीज 4 नवंबर 2025 को JioHotstar रिलीज हो गयी है.(Munawar Faruqui new web series 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMWFlMTM2MWEtZWNlMi00NWE1LTk4NzQtNzg1YTE5Njg1OWJlXkEyXkFqcGc@._V1_-379836.jpg)
Maharani 4 web series: ‘‘महारानी 4: बात बनते-बनते रह गई..
क्या है First Copy 2 की कहानी?
नया सीज़न आरिफ़ के उस सफर को दिखाता है जहां वह अपनी गिरी हुई इज़्जत और खोई हुई ताकत को फिर से हासिल करने की कोशिश करता है. मुनव्वर फारूकी ने बताया कि यह सीज़न पावर की जंग से ज्यादा आरिफ़ की आत्म-खोज की कहानी है. वहीं, क्रिस्टल डी’सूज़ा ने कहा कि इस बार कहानी दिखाएगी कि कैसे महत्वाकांक्षा रिश्तों को तोड़ देती है. (Munawar Faruqui acting performance)
Vande Mataram के 150 साल होने पर पीएम मोदी बोले- ‘वंदे मातरम्’ हर दौर, हर काल में प्रासंगिक है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)