Advertisment

First Copy Success Bash: Munawar, Krystal और Ashi Singh ने मनाया ‘First Copy’ का जश्न, शामिल हुए Vivian, Ankita, Nikki जैसे कई बड़े सितारे

‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर डेब्यू वेब सीरीज़ ‘फर्स्ट कॉपी’ (First Copy) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. यह वेब सीरीज़ 20 जून को ‘अमेजन एम एक्स प्लेयर’ (Amazon MX Player) पर रिलीज़ हुई थी...

New Update
First Copy Success Bash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर डेब्यू वेब सीरीज़ ‘फर्स्ट कॉपी’ (First Copy) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. यह वेब सीरीज़ 20 जून को ‘अमेजन एम एक्स प्लेयर’ (Amazon MX Player) पर रिलीज़ हुई थी, जिसे फरहान पी. ने डायरेक्ट किया है. गुरुवार, 24 जुलाई को मुम्बई में ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सीरीज और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई. आइये जाने कि मुनव्वर की इस ख़ुशी में कौन-कौन शामिल हुआ.

मुनव्वर और महज़बीन

वेब सीरीज़ ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में मुनव्वर और महज़बीन कोटवाला की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग ने सभी का ध्यान खींचा. जहां मुनव्वर ब्लैक कैज़ुअल आउटफिट में नज़र आए, वहीं महज़बीन बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में दिखीं. हर बार की तरह इस बार भी इनकी जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया. 

क्रिस्टल डिसूजा

‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा शिमरी ग्रीन कलर गाउन में नजर आईं. इसमें वे बहुत खूबसूरत दिख रही थी. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी की शान बने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, जो हमेशा की तरह शानदार अंदाज़ में नज़र आए. इस दौरान अंकिता रेड ड्रेस कैरी की, जिसमें वे बहुत हॉट लग रही थी. 

आशी सिंह

एक्ट्रेस आशी सिंह ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिखाई दी. वे पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आई. 

प्रिंस नरूला

टीवी एक्टर प्रिंस नरूला भी वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की सक्सेस पार्टी में स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था. 

विवियन डीसेना

टीवी जगत के लोकप्रिय एक्टर विवियन डीसेना भी इस मौके पर पत्नी नूरान अली के साथ नजर आए. दोनों ने वाइट आउटफिट कैरी किया था. कपल ने कैमरों के सामने बेहद दिलकश अंदाज़ में पोज़ किया. 

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में गुरमीत चौधरी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ पोज देते दिखे. इस मौके पर देबिना ने जंपसूट कैरी किया था. वहीं गुरमीत ब्लैक टीशर्ट पहने हुए थे. 

रीवा अरोड़ा

यंग सेंसेशन रीवा अरोड़ा भी इस सक्सेस पार्टी में मौजूद रहीं. इस मौके पर उन्होंने रेड शोर्ट ड्रेस कैरी की थी. 

श्रेय कालरा और ऋषभ जैसवाल

रियलिटी टीवी से मशहूर श्रेय कालरा और ऋषभ जैसवाल ने भी ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में अपने ग्लैमरस अवतार से सभी का ध्यान खींचा. 

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली की मौजूदगी ने पार्टी को और भी हॉट बना दिया. वे पार्टी में बेबी पिंक कलर की बॉडीहगिंग ड्रेस में दिखाई दी. वे पार्टी में अपने ब्वॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ पहुंचीं थीं.

सारा और अरफीन खान

वहीं मोटिवेशनल स्पीकर्स सारा और अरफीन खान भी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में दिखाई दिए. इस दौरान सारा अरफीन खान ने रेड गाउन पहना था.

सौम्या टंडन

इस ‘मौके पर भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सौम्या टंडन भी स्टाइलिश लुक में नजर आईं.

सुदेश लहरी पत्नी के साथ

वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में कॉमेडियन सुदेश लहरी पत्नी के साथ नजर आए.

इन सेलेब्स के अलावा मुनव्वर फारूकी की पाइरेसी और अवैध व्यापार जैसे गंभीर विषयों पर आधारित वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में एक्टर अर्जुन बिजलानी, एजाज़ खान, समर्थ जुरेल सहित कई सितारे पहुंचे. 

Read More

Bigg Boss 19 Logo Out: Salman Khan के शो ‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO मेकर्स ने किया आउट, कहा- “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”

Border 2: Diljit Dosanjh ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सिंगर ने Varun Dhawan और Ahan Shetty समेत सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Tags : first copy grand premier | CELEBRATE THE GRAND SUCCESS OF SHOW FIRST COPY | CELEBRITY SCREENING FOR AMAZON MX PLAYER FIRST COPY | GRAND SUCCESS PARTY OF SHOW FIRST COPY | SPECIAL SCREENING MX PLAYER FIRST COPY

Advertisment
Latest Stories