Advertisment

‘Lakshmi Niwas’  First Episode: जब किराए की छत से जन्मा अपने घर का सपना

ज़ी टीवी का नया फैमिली ड्रामा ‘लक्ष्मी निवास’ भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों की सच्चाई और सपनों को पर्दे पर लाता है। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना यह शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा

New Update
‘Lakshmi Niwas’  First Episode
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी (Zee TV) एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है. चैनल का नया फैमिली ड्रामा ‘लक्ष्मी निवास’ (Lakshmi Niwas) भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों की उस सच्चाई को सामने रखता है, जहाँ सपने धीरे-धीरे पनपते हैं और ज़िम्मेदारियाँ खामोशी से बढ़ती जाती हैं. यह शो उन लाखों परिवारों की कहानी है, जिनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश एक ऐसे घर से शुरू होती है, जिसे वे गर्व से अपना कह सकें. रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स (Rashmi Sharma Telefilms) के निर्माण में बना यह शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. हाल ही में शो को भव्य तरीके से लॉन्च किया गया. जहाँ शो के सभी स्टार्स जैसे- मानसी जोशी रॉय, राजेंद्र चावला, पॉपुलर एक्टर गश्मीर महाजनी, अक्षिता मुद्गल, मानसी श्रीवास्तव, सुलक्षणा खत्री सहित कई अन्य कलाकार मौजूद थे. इस दौरान सभी ने शो के  अपने  किरदारों के बारे में बात की. 

Advertisment

35 साल का इंतज़ार और एक अधूरा सपना

‘लक्ष्मी निवास’ की कहानी लक्ष्मी (Mansi Joshi Roy) और श्रीनिवास (Rajendra Chawla) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों ने अपनी ज़िंदगी के 35 साल किराए के घर में गुज़ार दिए हैं, लेकिन आज भी उनके दिल में दो सपने पूरी शिद्दत से ज़िंदा हैं— एक, अपना खुद का घर बनाना और दूसरा, अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना. श्रीनिवास एक ईमानदार, ज़िम्मेदार और सीधा-सादा इंसान हैं, जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी परिवार के नाम कर दी. बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी और पत्नी लक्ष्मी की हर छोटी-बड़ी इच्छा को पूरा करते-करते उनका अपना सपना हमेशा पीछे रह गया. अब जब रिटायरमेंट का समय नज़दीक है, वही सपना फिर से उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी उम्मीद बन गया है.

Lakshmi Niwas Premiere Date, Cast: Manasi Joshi Roy, Rajendra Chawla Star  In Zee TV's New Family Drama - DEETS | Zee TV Lakshmi Niwas Release Date  And Time Slot | Lakshmi Niwas

अपने घर की चाह

मुंबई में आयोजित ‘लक्ष्मी निवास’ के लॉन्च इवेंट के दौरान श्रीनिवास के भावुक शब्दों ने सभी को छू लिया. उन्होंने कहा कि घर सिर्फ चार दीवारें नहीं होता, बल्कि वह एहसास होता है जहाँ पहुँचते ही थकान उतर जाती है. लेकिन जिस घर में वे रहते हैं, वह किराए का है—चाबी उनकी है, मगर दीवारें किसी और की. न उसमें बदलाव करने की आज़ादी है और न अपनी मर्ज़ी से एक कील ठोकने का हक़. यही कसक उनके सपने को और गहरा बना देती है.

Lakshmi Niwas - लक्ष्मी निवास - Coming Soon - Promo - New Serial - Zee TV

श्रीनिवास का वादा और लक्ष्मी का भरोसा

शो में श्रीनिवास का किरदार निभाने वाले राजेंद्र चावला मंच से  यह वादा करते नज़र आए कि उन्होंने लक्ष्मी से जो सपना साझा किया है, उसे वह ज़रूर पूरा करेंगे—भले ही इसमें समय लगे. उनका सपना है एक ऐसा घर, जिसे नाम देते वक्त आँखें खुशी से नम हो जाएँ—‘लक्ष्मी निवास’.
लक्ष्मी के किरदार के ज़रिये यह भी सामने आता है कि यह सपना सिर्फ चार दीवारों का नहीं, बल्कि उनकी बेटियों के सुरक्षित भविष्य का भी है. उनका विश्वास है कि एक दिन उनकी बेटियाँ उसी आँगन में चलना सीखेंगी और उन्हीं दीवारों पर अपनी पहचान छोड़ेंगी.

Also Read: Solitario X Warner Bros Event में Nia Sharma और Isha Malviya ने ली ग्लैमरस एंट्री

राजेंद्र चावला ने कहा

 इस दौरान राजेंद्र चावला ने कहा “श्रीनिवास ऐसा इंसान है जिसने अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार को खुद से पहले रखा है, अक्सर अपनी इच्छाओं की कीमत पर. उसका घर बनाने का सपना सिर्फ ईंट-पत्थरों का नहीं, बल्कि अपनों के लिए सुरक्षा, अपनापन और साथ का एहसास देने का सपना है. उसके लिए घर वह जगह है, जहां मूल्य पनपते हैं और रिश्ते और मजबूत होते हैं. इस कहानी को खास बनाती है इसकी सच्चाई—यह मध्यमवर्गीय परिवारों के अनगिनत पिताओं के रोज़मर्रा के संघर्ष, दुविधाओं और मूक बलिदानों को दर्शाती है. मुझे यकीन है कि ‘लक्ष्मी निवास’ हर पीढ़ी के दर्शकों के दिल को छुएगा.”

Working with Varun Badola and Shweta Tiwari again is like homecoming: Rajendra  Chawla - Times of India

मानसी जोशी रॉय ने कहा

शो में लक्ष्मी की भूमिका निभा रहीं मानसी जोशी रॉय ने कहा, “लक्ष्मी निवास’ की कहानी ने मुझे तुरंत छू लिया, क्योंकि यह अनगिनत भारतीय परिवारों की सच्चाई को दर्शाती है. लक्ष्मी उन असंख्य महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है, जो बिना शिकायत किए जिम्मेदारियां निभाती हैं, चुपचाप त्याग करती हैं और अपने परिवार को प्रेम, धैर्य और आंतरिक शक्ति के सहारे जोड़े रखती हैं. वह मजबूत है, भावनात्मक रूप से संतुलित है और मूल्यों में गहराई से रची-बसी है, लेकिन समय के साथ खुद को भी ढालती है. इस किरदार को निभाना मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक लक्ष्मी की यात्रा, उसके संघर्ष और उसके मूक संकल्प में अपनी मां, पत्नी और बेटी की झलक पाएंगे.”

Manasi Joshi Roy: Achint and I would love to revisit Saaya

Also Read: टाइगर हिल का शेर: 15 गोलियों के बाद भी नहीं झुके कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव

इस मौके पर शो में राधिका (Radhika) का किरदार निभा रही अक्षिता मुद्गल ने कहा  कि माता-पिता का साथ देना किसी बहस में उनका पक्ष लेने का नाम नहीं, बल्कि उनके त्याग, प्रेम और सपनों को समझने का नाम है. जैसे पिता का सपना घर बनाना है, वैसे ही बेटी का सपना उस सपने को पूरा करना.

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना ‘लक्ष्मी निवास’ उन लाखों परिवारों की कहानी है, जो किराए के घर में रहते हुए भी अपने सपनों को ज़िंदा रखते हैं. यह दिखाता है कि कैसे ज़िम्मेदारियाँ चुपचाप बढ़ती हैं, सपने धीरे-धीरे आकार लेते हैं और रिश्ते हर मुश्किल में परिवार को जोड़े रखते हैं. 

‘लक्ष्मी निवास’ सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि भावनाओं, संघर्ष, रिश्तों और सपनों की साझा यात्रा है. यह हर उस इंसान की कहानी है, जो आज किराए के मकान में रहते हुए भी कल अपने नाम की तख्ती वाले घर का सपना देखता है.

Lakshmi Niwas Full Episode | Lakshmi Niwas Latest Episode | New Show Lakshmi Niwas Launch event | Family Drama | Manasi Joshi Roy | Gashmeer Mahajani | Akshita Mudgal not present in content

Advertisment
Latest Stories