/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/laughter-chefs-2-bharti-vicky-ankita-aly-goni-and-reem-shared-fun-moments-2025-07-28-13-46-47.jpg)
टीवी की दुनिया का सबसे मजेदार, अलग और हटकर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' (Laughter Chefs 2) अब अपने आखिरी मुकाम तक पहुँच चुका है. जहां दर्शकों को लजीज पकवानों का जायका मिला, वहीं इस शो ने गुदगुदाने वाली कॉमेडी, कंटेस्टेंट्स की शानदार कैमिस्ट्री और दिल को छू लेने वाले इमोशंस से सभी का दिल जीत लिया.
हाल ही में शो के फिनाले के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें शो की स्टार टीम – टीम भारती सिंह (Bharti Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की जैन (Vicky Jain), अली गोनी (Aly Goni) और रीम शेख (Reem Shaikh) शामिल हुए. इस खास मौके पर सभी ने शो की यादगार जर्नी को साझा करते हुए खूब मस्ती की और कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए.
'एक परिवार जैसी बॉन्डिंग हो गई है'
सबसे पहले, सभी का यही मानना था कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि उनके लिए एक परिवार जैसी जर्नी बन गया. भारती सिंह ने हंसते हुए कहा, "जब भी हम सब एक साथ मिलते हैं, अपने आप चेहरे पर स्माइल आ जाती है. ये टीम बहुत खास है." वहीं अली गोनी ने कहा, "हम सब अब अलग नहीं हो सकते, ये शो हमारे रिश्तों को और गहरा कर गया है."
जब फिनाले को लेकर सवाल किया गया तो माहौल पूरी तरह हंसी से भर गया. टीम ने खुलासा किया कि असल ट्रॉफी कौन ले गया है, ये जल्द पता चलेगा. मजाकिया अंदाज में भारती ने कहा, “इस बार की ट्रॉफी बस एक कढ़ाई और चम्मच थी... लेकिन वो भी बहुत प्यार से दी गई.”
OG ग्रुप और दोस्ती की कहानी
भारती सिंह ने अपने “OG ग्रुप” का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब उनके फोन में सिर्फ शो वाले लोगों के ही मैसेज आते हैं. वहीं रीम शेख ने बताया कि शो खत्म होने के बाद वो जन्नत जुबैर को सबसे ज्यादा मिस करेंगी.
अंकिता-विक्की की जोड़ी और मजेदार पल
अंकिता लोखंडे ने कहा कि "इस शो को करते हुए इतना मजा आया कि कभी लगा ही नहीं हम किसी शूट पर हैं." उनके पति विक्की जैन ने हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में कहा कि हरपाल सिंह (शो के जज) बहुत हिम्मत वाले है कि बेकार से बेकार खाना भी खा लेते हैं.
अली गोनी बोले – "मुझे राहुल वैद्य वापस दो"
अली गोनी ने समर्थ को शो की जान बताते हुए कहा कि, “चाहे कोई कितना भी चिड़चिड़ा क्यों न हो, समर्थ की हरकतें देखकर मूड तुरंत ठीक हो जाता है.” वहीं मस्ती में उन्होंने कहा, “मुझे राहुल वैद्य वापस दे दो!” यह बात उन्होंने तब कही जब रिम ने कहा कि वे जन्नत को मिस क्र रही है.
भारती ने कहा – फिनाले में कोई नहीं रोएगा
भारती ने बताया कि शो के फिनाले में कोई इमोशनल या रोता हुआ नहीं दिखेगा, बल्कि सभी चेहरे पर हंसी और खुशी नज़र आएगी. वहीं सभी ने रुबीना दिलैक की तारीफ भी दिल खोलकर की.
शो की पूरी टीम ने उम्मीद जताई कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन भी जल्दी आएगा. साथ ही सबकी ख्वाहिश यही है कि उनके OG ग्रुप को फिर से साथ रखा जाए, ताकि हंसी, मस्ती और दोस्ती की यह टेबल फिर से सज सके.
Read More
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav
Tags : Laughter Chefs 2 Mein Masti Ke Pal | Laughter Chefs 2 Today Promo | Laughter Chefs 2 WINNER REVEALED | COLORS LAUGHTER CHEFS | Bharti Singh on Laughter Chefs