Advertisment

Kesari Chapter 2 की Special Screening में कई बड़े सितारों ने शिरकत की

वीरवार, 17 अप्रैल 2025 को मुंबई में ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Kesari Chapter 2 की Special Screening में कई बड़े सितारों ने शिरकत की
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
वीरवार, 17 अप्रैल 2025 को मुंबई में ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जहाँ फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे (Ananya Panday) और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) सहित फिल्म और मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत कीं. आइये जाने कि 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखा.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar and Twinkle Khanna)

'केसरी चैप्टर 2' के एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे. इस दौरान अक्षय कोट- पैंट में नज़र आए. वहीँ ट्विंकल ऑलिव ग्रीन कलर के डिज़ाइनर पीस में दिखाई दी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स और गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया था. साथ ही उन्होंने ब्राउन मिनी बैग भी लिया हुआ था.

अनन्या पाण्डेय ( Ananya Panday)

फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जामुनी कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची. इस साड़ी के साथ अनन्या ने बालों में बन बनाया हुआ था. इस लुक में वे बेहद प्यारी और सुन्दर दिख रही थी.

आर माधवन (R. Madhavan)

अपनी फिल्म फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर माधवन काले कपड़ों में दिखाई दिए.

काजोल (Kajol)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस स्पेशल स्क्रीनिंग में वाइट ब्लैक एंड येलो मिक्स डिज़ाइनर सूट में दिखाई दी. इस सूट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.

करण जौहर (Karan Johar)

'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्ममेकर और 'केसरी चैप्टर 2' के डायरेक्टर करण जौहर पीली शर्ट और क्रीम ब्लेजर में नज़र आए.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

एक्टर विक्की कौशल इस फिल्म की स्क्रीनिंग में ब्लैक टीशर्ट और कार्गो जींस में देखे गए. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक कैप के साथ पूरा किया.

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस इवेंट में वाइट एंड ब्लैक आउटफिट में बेहद प्यारे लुक में देखी गयी.

ऊर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊर्मिला मातोंडकर 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफ़ेद ऑफ शोल्डर आउटफिट में पहुंची. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी दिख रही थी.

मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को भी 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया.

सुहाना ख़ान (Suhana Khan)

शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस में देखी गयी. इस ड्रेस में वे सुन्दर दिख रही थी. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक घड़ी और पर्स के साथ पूरा किया.

डायना पेंटी (Diana Penty)

'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस डायना पेंटी डिज़ाइनर आउटफिट में देखी गयी.

नीलम कोठारी (Neelam Kothari)

फिल्म एक्ट्रेस नीलम कोठारी 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में डिज़ाइनर चमचमाते ब्लैक एंड स्लिवर कोट-सेट में नज़र आई.

टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff)

'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर टाइगर श्रॉफ़ सफ़ेद टीशर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दिए.

चंकी पांडे (Chunky Panday)

अभिनेता चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

बोमन ईरानी (Boman Irani)

दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने परिवार के साथ नजर आए.

शारवरी वाघ (Sharvari Wagh)

फिल्म एक्ट्रेस शारवरी वाघ इस स्क्रीनिंग में पीले रंग के सूट में देखी गयी. इस सूट में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.

राशा थडानी (Rasha Thadani)

रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी ‘केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफ़ेद शर्ट ब्लू जींस पहने नज़र आई.

आकांशा रंजन (Akansha Ranjan)

फिल्म एक्ट्रेस आकांशा रंजन इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लू कलर की बॉडीफिट ड्रेस में पहुंची.
इन फ़िल्मी सेलेब्रिटीज के अलावा ‘केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra), नितिका दत्ता (Nikita Dutta), प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), साजिद खान (Sajid Khan), इश्वाक सिंह (Ishwak Singh), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) फराह खान (Farah Khan), कुणाल रॉय कपूर (Kunaal Roy Kapur) , सनी कौशल (Sunny Kaushal), सिंगर किंग (King), डीनो मोरिया (Dino Morea), ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik), अंजलि आनंद (Anjali Anand), वीर पहारिया (Veer Pahariya), वरुण सूद (Varun Sood), कबीर खान (Kabir Khan), मिनी माथु (Mini Mathur), अंगद बेदी (Angad Bedi), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), रमेश तौरानी (Ramesh Taurani), राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के (Raj and DK), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), भावना पांडे (Bhavana Pandey), महीप कपूर (Maheep Kapoor), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), आकृति खुराना (Akriti Khurana),ओरी, अंगिरा धर (Angira Dha) करण ठक्कर (Karan Tacker ) और आनंद तिवारी (Anand Tiwari) सहित कई बड़े लोग शामिल हुए. 
आपको बता दें कि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत ‘केसरी चैप्टर 2' आज, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है और दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. 
by PRIYANKA YADAV

Read More

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

Costao Trailer Out: आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग को रोकने में कामयाब हो पाएंगे Nawazuddin Siddiqui!

Tags : Kesari Chapter 2 Special Screening | KESARI CHAPTER 2 Full Press conference | Kesari chapter 2 Public Rection | Kesari Chapter 2 Release Date | Kesari Chapter 2 Review | KESARI CHAPTER 2 TRAILER LAUNCH | PUBLIC REVIEW OF MOVIE KESARI CHAPTER 2 | kesari: chapter 2 Movie review | Kesari: Chapter 2 Trailer | kesari: chapter 2 Public review

Advertisment
Latest Stories