Kesari Chapter 2 की Special Screening में कई बड़े सितारों ने शिरकत की
वीरवार, 17 अप्रैल 2025 को मुंबई में ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...
वीरवार, 17 अप्रैल 2025 को मुंबई में ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जहाँ फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे (Ananya Panday) और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) सहित फिल्म और मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत कीं. आइये जाने कि 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखा.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar and Twinkle Khanna)
'केसरी चैप्टर 2' के एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे. इस दौरान अक्षय कोट- पैंट में नज़र आए. वहीँ ट्विंकल ऑलिव ग्रीन कलर के डिज़ाइनर पीस में दिखाई दी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स और गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया था. साथ ही उन्होंने ब्राउन मिनी बैग भी लिया हुआ था.
फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जामुनी कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची. इस साड़ी के साथ अनन्या ने बालों में बन बनाया हुआ था. इस लुक में वे बेहद प्यारी और सुन्दर दिख रही थी.
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊर्मिला मातोंडकर 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफ़ेद ऑफ शोल्डर आउटफिट में पहुंची. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी दिख रही थी.
शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस में देखी गयी. इस ड्रेस में वे सुन्दर दिख रही थी. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक घड़ी और पर्स के साथ पूरा किया.
फिल्म एक्ट्रेस आकांशा रंजन इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लू कलर की बॉडीफिट ड्रेस में पहुंची.
इन फ़िल्मी सेलेब्रिटीज के अलावा ‘केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra), नितिका दत्ता (Nikita Dutta), प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), साजिद खान (Sajid Khan), इश्वाक सिंह (Ishwak Singh), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) फराह खान (Farah Khan), कुणाल रॉय कपूर (Kunaal Roy Kapur) , सनी कौशल (Sunny Kaushal), सिंगर किंग (King), डीनो मोरिया (Dino Morea), ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik), अंजलि आनंद (Anjali Anand), वीर पहारिया (Veer Pahariya), वरुण सूद (Varun Sood), कबीर खान (Kabir Khan), मिनी माथु (Mini Mathur), अंगद बेदी (Angad Bedi), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), रमेश तौरानी (Ramesh Taurani), राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के (Raj and DK), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), भावना पांडे (Bhavana Pandey), महीप कपूर (Maheep Kapoor), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), आकृति खुराना (Akriti Khurana),ओरी, अंगिरा धर (Angira Dha) करण ठक्कर (Karan Tacker ) और आनंद तिवारी (Anand Tiwari) सहित कई बड़े लोग शामिल हुए.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत ‘केसरी चैप्टर 2' आज, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है और दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.