मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स 2024 में इस साल कई भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने को मिला. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के दौरान छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इस अवॉर्ड शो में पूनम ढिल्लों, रवीना टंडन, मल्लिका शेरावत, तापसी पन्नू, राजकुमार राव, मीनाक्षी शेषाद्रि, रूपाली गांगुली, राकेश रोशन, जैकी श्रॉफ, कृष्णा, दलेर मेहँदी, मनीषा कोइराला, के के मेनन, कुमार सानू, मनोज वाजपेयी, निया शर्मा, मुनमुन दत्ता, रवि किशन, अंजना ओम कश्यप, अशोक सिंघल, अमर उपाध्याय, नेहा हरसोरा, हर्षद चोपड़ा, भाविका शर्मा, सुम्बुल तौकीर, शिवांगी जोशी, गशमीर महाजनी, आशी सिंह, समृद्धि शुक्ला और उर्फी जावेद जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल हुए.
पूनम ढिल्लों
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने पिंक ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा, “सभी को बधाई हो, जब से यह अवॉर्ड शुरू हुआ है तभी से मैंने इसे देखा है और यह काफी बड़ा है.”
मीनाक्षी शेषाद्रि
इस दौरान अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि काफी स्टाइलिश लुक में दिखी. इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं पहली बार इस अवॉर्ड शो पर आई हूँ. मैं यहां आकर बहुत ज्यादा खुश हूँ. मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ, जो आज यहां परफॉर्म करने वाले हैं.”
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इस अवार्ड शो में काफी स्टाइलिश लगी. उन्होंने लेपर्ड कलर की ड्रेस पहनी थी, जो उनपर खूब जच रही थी.
रवि किशन
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भी इस अवार्ड शो का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “ये अवॉर्ड अपने आप में एक सम्मान है. यह अवॉर्ड कलाकारों के सपनों और मेहनत का फल है.”
राकेश रोशन
निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने अवार्ड्स शो को लेकर अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा, “मैं फिर से इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ.”
निया शर्मा
टीवी की पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेस निया शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हर साल मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है. इस बार मैं दिग्गज अभिनेत्री हेलेन जी को ट्रिब्यूट के लिए एक धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाली हूँ और मैंने कोशिश की है कि मैं बिल्कुल उनकी तरह दिख सकूँ.
बात करे इस अवार्ड शो की तो 'उड़ने की आशा' को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला. वहीं अनुपमा फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली को बेस्ट आइकॉनिक टीवी पर्सनैलिटी के अवॉर्ड से नवाजा गया.
इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
लोकप्रिय टीवी अभिनेता- हर्षद चोपड़ा (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री- प्रणाली राठौड़ (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
लोकप्रिय टीवी अभिनेता (जूरी)- अमर उपाध्याय (डोरी)
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री (जूरी)- नेहा हरसोरा (उड़ने की आशा)
वर्ष का प्रतिष्ठित टीवी व्यक्तित्व- रूपाली गांगुली (अनुपमा)
सर्वश्रेष्ठ शो (नाटक श्रृंखला - लोकप्रिय)- अनुपमा
सर्वश्रेष्ठ शो (नाटक श्रृंखला - जूरी) - उड़ने की आशा
सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक अभिनेता- निकितिन धीर (श्रीमद रामायण)
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता- सुभांगी अत्रे, आसिफ शेख, रोहिताश गौड़ (भाभी जी घर पर हैं)
आजतक का रहा बोलबाला
ITA अवॉर्ड्स में आजतक को ‘बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल’ का अवॉर्ड मिला. आजतक की तेज-तर्रार एंकर एवं मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप को 'हल्ला बोल' के लिए 'बेस्ट एंकर चैट शो' का अवॉर्ड मिला. वहीँ आजतक की पत्रकार श्वेता सिंह (मैनेजिंग एडिटर- आजतक प्रोग्रामिंग) और अशोक सिंघल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से 'बेस्ट शो टॉक/चैट' कैटेगरी में जीत हासिल की. इसके अलावा इंडिया टुडे और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने 'जब वी मेट' शो के लिए 'बेस्ट एंकर टॉक/चैट शो' का अवॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही इंडिया टुडे ग्रुप के अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे को ‘बेस्ट न्यूज चैनल इंग्लिश’ का अवॉर्ड मिला. इंडिया टुडे के ही वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को 'बेस्ट शो - न्यूज/करंट अफेयर्स' कैटेगरी में 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव डिबेट' के लिए सम्मानित किया गया.
आपको बता दें कि इस बार इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स (ITA) 2024 की मेजबानी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना कर रहे हैं, जो लोकप्रिय टेलीविज़न सीरीज़ अनुपमा में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. यह अवॉर्ड शो 31 दिसंबर की रात 7 बजे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
By- Priyanka Yadav
Read More
Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन
जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात