Advertisment

Nadaaniyan की Special Screening में दिखे कई फ़िल्मी सितारे, Ibrahim Ali Khan ने दिग्गज एक्ट्रेस Rekha के छुए पैर

Nadaaniyan Special Screening: 5 मार्च को Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan और स्वर्गीय एक्ट्रेस Sridevi की बेटी Khushi Kapoor की फिल्म Nadaaniyan की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Nadaaniyan की Special Screening में दिखे कई फ़िल्मी सितारे, Ibrahim Ali Khan ने दिग्गज एक्ट्रेस Rekha के छुए पैर

Nadaaniyan Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nadaaniyan Special Screening: बुधवार, 5 मार्च को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म ‘नादानियां’ (Nadaaniyan) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का बर्थ डे भी सेलेब्रेट किया गया. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट सहित कई सेलेब्रिटज नज़र आए. कौन- कौन इस Screening में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

nadaaniyan

इब्राहिम अली खान अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ (Nadaaniyan) की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक टी-शर्ट पैंट और ब्लैक ब्लेजर में नज़र आए. 

ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor)

nadaaniyan

एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ‘नादानियां’ की स्क्रीनिंग में पिंक शोर्ट कोट-स्कर्ट में नज़र आई. इस लुक में वे बेहद क्यूट लग रही थी. 

रेखा (Rekha)

nadaaniyan

‘Nadaaniyan’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) सफ़ेद आउटफिट में दिखाई दी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन पर्स और गोल्डन बैंगल्स कैरी की थी. इस मौके पर इब्राहिम को रेखा के पैर छूते हुए भी देखा गया.

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

nadaaniyan

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी बहन ख़ुशी की फिल्म ‘Nadaaniyan’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में वाइट टॉप और ब्लू जींस में नजर आई. इस सिंपल लुक में भी वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

SARA

इब्राहिम अली खान की बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस इवेंट पर काले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बैग भी कैरी किया था.

सुहाना खान (Suhana khan)

nadaaniyan

‘नादानियां’ की स्क्रीनिंग में किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana khan) भी खूबसूरत लुक में शिरकत करती हुई दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी. 

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

nadaaniyan

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इस स्क्रीनिंग में ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में देखी गयी. 

करण जौहर (Karan Johar)

KARAN JOHAR

इस मौके पर filmmaker and film producer करण जौहर (Karan Johar) काले कपड़ों में नज़र आए. 

बोनी कपूर (Boney Kapoor) 

nadaaniyan

ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर के पापा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी इस स्क्रीनिंग में शिरकत की. 

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

Mahima Chaudhry

इस दौरान एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) अपने परिवार के साथ नज़र आई. उन्होंने ब्लू ड्रेस पहनी थी. 

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

nadaaniyan

‘नादानियां’ की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी शामिल हुई. उन्होंने वाइट फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. दीया भी इस फिल्म का हिस्सा है.

वेदांग रैना (Vedang Raina)

nadaaniyan

वेदांग रैना (Vedang Raina) इस इवेंट में कैजुअल लुक में दिखे. इस इवेंट में वेदांग और इब्राहिम गले लगते हुए भी देखे गए.

Nadaaniyan Special Screening

Nadaaniyan Special Screening

Nadaaniyan Special Screening

इस सितारों के अलावा ‘नादानियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में जावेद अख़्तर (Javed Akhtar), सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan), कुनाल खेमू (Kunal Khemu), एटली कुमार (Atlee Kumar, कृष्णा प्रिया (Krishna Priya), अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) अपने पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi), Bandish Bandits की एक्ट्रेस श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry), फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), महीप कपूर (Maheep Kapoor), कुशा कपिला (Kusha Kapila),अंजनी धवन (Anjini Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), वीर पहारिया ( Veer Pahariya ) और ओरहान अवत्रामणि (ओरी) सहित मनोरंजन जगत के कई लोग शामिल हुए.

आपको बता दें कि करण जौहर प्रोड्यूस फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आज यानी 7 मार्च को रिलीज हो चुकी है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच

Alia Bhatt News: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग दूसरे बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, कपल रखेगा बच्चे का यूनिक नाम!

Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई

King Shoot Postponed: शाहरुख खान की 'किंग' हुई पोस्टपोन, फिल्म की शूटिंग में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव

Advertisment
Latest Stories