/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/m2OS8WChiWEPBMbzifs7.jpg)
Manoj Kumar Prayer Meet
Manoj Kumar Prayer Meet: दिग्गज फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) का पिछले शुक्रवार, 4 अप्रैल को निधन हो गया. इसके बाद रविवार 06 अप्रैल 2025 को मुंबई के जुहू स्थित जे.डब्ल्यू मैरियट होटल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस श्रद्धांजलि सभा में कौन-कौन पहुंचा आइये जानते हैं.
आमिर खान
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर ग्रे लाइनिंग कुर्ता और फेडेड जींस पहनी थी. इस दौरान उन्होंने मनोज के परिवार से मुलाकात भी की.
जया बच्चन
अभिनेत्री जया बच्चन भी 'भारत कुमार' की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं. इस दौरान जया बच्चन ने सफेद चूड़ीदार सेट पहना था. उन्होंने हाथ जोड़कर परिवार और रिश्तेदारों का अभिवादन किया.
ईशा देओल
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में फिल्म एक्ट्रेस और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी पहुंचीं. इस दौरान वह मनोज के परिवार के सदस्यों से बातें करती भी नजर आईं.
फरहान अख्तर
फिल्म अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर भी प्रार्थना सभा में नज़र आए. वो व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दिए.
प्रेम चोपड़ा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी अपने दोस्त मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके चेहरे पर काफी मायूसी नजर आई.
राकेश रोशन
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन भी मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में दिखाई दिए. इस प्रार्थना सभा में वह अपनी पत्नी रिंकी के साथ पहुंचे थे.
रंजीत
फिल्म एक्टर रंजीत भी प्रार्थना सभा में पहुंचे और मनोज के बेटे कुणाल से गले मिले. इस मौके पर उन्होंने भगवा कलर के कपड़े पहने हुए थे.
पूनम सिन्हा
पूनम सिन्हा भी मनोज कुमार की प्रार्थना सभा का हिस्सा बनीं. इस दौरान कुणाल ने उनके पैर छुए.
उदित नारायण
मनोज कुमार के प्रार्थना सभा में गायक उदित नारायण भी दिखाई दिए . इस मौके पर उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
आशा पारेख
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंची.
नील नितिन मुकेश
अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मनोज की प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
सोनू निगम
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी मनोज कुमार के प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान वे काफी मायूस नजर आए.
पुरी परिवार
दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का परिवार भी मनोज की प्रार्थना सभा का हिस्सा बना.
इन फ़िल्मी सितारों के अलावा मनोज कुमार के प्रार्थना सभा में अनु रंजन, शशि रंजन, जॉनी लीवर, अरुणा ईरानी, रमेश सिप्पी, कृषिका लुल्ला, बिंदु दारा सिंह, मुकेश ऋषि और शेखर सुमन सहित कई जाने-माने सेलेब्स दिखाई दिए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत
Tags : Bollywood Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Bollywood Celebs ने दी Manoj kumar Ji को श्रद्धांजलि | Bollywood Reactions on Manoj kumar Passes Away | Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Legendary Actor Manoj Kumar Passes Away At 87 in Mumbai | Manoj Kumar dies | Manoj Kumar Death News | manoj kumar death | Manoj Kumar condolences | Manoj Kumar Death Full Video | Manoj Kumar Funeral | Manoj Kumar Funeral LIV | Manoj Kumar Funeral Live | Manoj Kumar last Rites | manoj kumar news