Advertisment

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

ताजा खबर: Tahira Kashyap Breast Cancer Again: आयुष्मान खुराना की वाइफ और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tahira Kashyap
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tahira Kashyap Diagnosed With Breast Cancer Again: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की वाइफ (Ayushmann Khurrana Wife) और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. निर्माता ने सोशल मीडिया पर ताहिरा ने एक नोट लिखकर ब्रेस्ट कैंसर (Tahira Kashyap Breast Cancer Again) से दोबारा जूझने की बात कही. बता दें ताहिरा कश्यप को साल 2018 में भी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका हैं.

ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर (Tahira Kashyap Diagnosed With Breast Cancer Again)

आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप (Filmmaker Tahira Kashyap) ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी. फिल्म निर्माता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाइए.जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और आपको फिर से नींबू देता है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़ते हैं और सभी अच्छे इरादों के साथ इसे पीते हैं.क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे. #नियमित स्क्रीनिंग #मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते #स्तन कैंसर #एक और बार #चलो चलते हैंविडंबना यह है या नहीं कि आज #विश्वस्वास्थ्यदिवस है आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें पूरी तरह से आभार".

सोशल मीडिया यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Tahira Kashyap

इस पोस्ट के शोयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "भगवान केवल अपने बच्चों को ही चुनौती देते हैं, हम जीतेंगे".एक अन्य यूजर ने लिखा, "मजबूत रहो, बहादुर आत्मा.आप इसे फिर से करेंगी और शानदार जीत हासिल करेंगी". एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, "आपके लिए प्रार्थना और शक्ति .. आप सबसे मजबूत और एक महान प्रेरणा हैं". 

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने पर निर्माता ने शेयर किया पोस्ट

Tahira Kashyap

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ताहिरा कश्यप  ने कैंसर की लड़ाई के बारे में शक्तिशाली संदेश पोस्ट किया. ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था.पिछले महीने, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक शक्तिशाली संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने साफ-सुथरे सिर को गले लगाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की  जो कीमोथेरेपी का एक प्रभाव था.उन्होंने अपने उपचार की यात्रा के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए.अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "और यही जीवन है! और आप इसका भरपूर लाभ उठाते हैं.और इसका भरपूर लाभ उठाते हुए आपको एहसास होता है कि यह अनुभव कितना विनम्र है.मैं बहुत सी बहादुर महिलाओं को जानती हूँ जिन्होंने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है.मैं उन सभी के सम्मान में अपना सिर झुकाती हूं. हर किसी के अनुभव को हमारे जीवन को महत्व देने की याद दिलाएँ.यह जानने के लिए कि हममें से हर एक कितना महत्वपूर्ण है.यह जानने के लिए कि धरती पर कोई और ऐसा नहीं कर सकता जो आप कर सकते हैं.जागरूकता फैलाएँ.स्तन कैंसर का शुरुआती पता लगना इलाज योग्य है, न कि केवल इलाज योग्य.सभी के लिए प्यार, उम्मीद और खुशी.जीवन का मतलब है हर तरह से कृतज्ञता का जश्न मनाना".

ताहिरा कश्यप का करियर (Tahira Kashyap Career)

ताहिरा कश्यप ने शर्माजी की बेटी से निर्देशन में कदम रखा, जिसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास ने काम किया. यह फिल्म विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाली मध्यम वर्ग की महिलाओं की बहु-पीढ़ी की कहानी के भीतर आकांक्षाओं, सपनों और आने वाले समय के क्षणों के इर्द-गिर्द घूमती है.शर्माजी की बेटी पिछले साल 28 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी.

Tags : tahira kashyap age | Tahira Kashyap Instagram | tahira kashyap cancer treatment | Tahira Kashyap Khurrana | Tahira Kashyap News | tahira kashyap New Movie | Tahira Kashyap Video series | Aayushman Khurrana & Tahira Kashyap | ayushmann khurrana or tahira kashyap 

Read More

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत

Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, इमोशनल दिखे के पिता

Sara Ali Khan Troll: कामख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Sara Ali Khan, गुस्से में फैंस बोले- 'मुस्लिम के नाम पर धब्बा'

Advertisment
Latest Stories