/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/tdtWOzTN1RpZARgTcxjs.jpg)
Sasha Jairam's Birthday Party: 6 अप्रैल को लोकप्रिय फैशन फोटोग्राफर साशा जैराम (Sasha Jairam) ने अपना 29वां बर्थडे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनोरंजन और फिल्म जगत के कई जाने- माने चेहरे नजर आए. कौन –कौन इस पार्टी में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
साशा जैराम (Sasha Jairam)
फैशन फोटोग्राफर साशा जैराम अपनी बर्थडे पार्टी में लैपर्ड प्रिंट ड्रेस में दिखाई दी. इस ड्रेस में वे बेहद ग्लेमरस लग रही थी.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने साशा जैराम की पार्टी में अपना बोल्ड अवतार दिखाया. इस दौरान वे एक ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस में देखी गयी.
बनिता संधू (Banita Sandhu)
साशा जैराम की पार्टी के लिए बनिता संधू ने खुद को ब्लैक चेक कोर्ट एंड शोर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल किया. इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
तान्या श्रॉफ (Tania Shroff)
बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी और तान्या श्रॉफ साशा जैराम की पार्टी में बेहद अलग लुक में नजर आई. इस दौरान उन्होंने हाफ जींस, जैकेट और लॉन्ग वाइट हील्स पहनी थी. साशा का यह लुक बाकियों से एकदम जुदा था.
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar)
फैशन फोटोग्राफर साशा जैराम अपनी बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ब्लैक टॉप और ब्लू शोर्ट स्कर्ट में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने खुद को ब्लैक पर्स के साथ स्टाइल किया था.
निर्वाण खान (Nirvaan Khan)
फिल्म एक्टर सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी इस पार्टी में नज़र आए. पार्टी के लिए उन्होंने कैजुअल लुक लिया.
कुल मिलाकर फैशन फोटोग्राफर साशा जैराम (Sasha Jairam) का यह जन्मदिन स्टार्स के मिलने का एक अच्छा अवसर साबित हुआ.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत
Tags : MANY CELEBS ATTEND SASHA JAIRAM BIRTHDAY BASH | sasha jairam birthday | SASHA JAIRAM BIRTHDAY BASH | sasha jairam birthday party | Nirvaan Khan Grand Birthday Bash