/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/I8vtuGCHijvfkoHo9V0a.jpg)
Deb Mukherjee prayer meet
Deb Mukherjee prayer meet: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का पिछले शुक्रवार, 14 मार्च को निधन हो गया. इसके बाद मंगलवार, 18 मार्च को मुंबई में उनकी प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस श्रद्धांजलि सभा में कौन-कौन पहुंचा आइये जानते हैं.
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को अपने पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) की प्रार्थना सभा में मीडिया के सामने हाथ जोड़े देखा गया. इस दौरान वे काफी उदास नज़र आए.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
अभिनेता देब मुखर्जी की श्रद्धांजलि सभा में फिल्म स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नज़र आए. इस मौके पर वे अपने जिगरी दोस्त अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को सांत्वना देते हुए नज़र आए. बता दें कि रणबीर और अयान ने साथ में वेक अप सिड (Wake Up Sid), ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) और ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) फिल्म की हैं.
इम्तियाज अली (Imtiaz Ali)
देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) भी पहुंचे. बता दें कि अयान और इम्तियाज अच्छे दोस्त हैं.
भूषण कुमार (Bhushan Kumar)
फिल्म निर्माता- निर्देशक और टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रेयर मीट में शामिल होकर देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
इस मौके पर ‘छावा’ के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को नीले रंग की कैजुअल शर्ट और डेनिम पहने हुए देखा गया.
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)
फिल्म एक्टर आदित्य रॉय कपूर सफेद शर्ट और नीली जींस पहने हुए देब मुखर्जी की श्रद्धांजलि सभा में देखे गए.
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी देब मुखर्जी की प्रार्थना सभा में दिखाई दिए, उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी थीं.
सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur)
इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) को भी देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में देखा गया.
अनुपम खेर (Anupam Kher)
देब मुखर्जी की प्रार्थना सभा में पहुंचकर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)
दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बेटे कुणाल कपूर और उनके बेटे जहान कपूर (Zahan Kapoor) भी देब मुखर्जी की प्रार्थना सभा में पहुंचे.
अनु मलिक (Anu Malik)
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ((Anu Malik) अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुए.
विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)
संगीतकार और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) भी देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि उनकी देने प्रेयर मीट में पहुंचे थे.
श्याम कौशल (Sham Kaushal)
इस प्रेयर मीट में फिल्म एक्टर विक्की कौशल के पिता और स्टंट डारेक्टर श्याम कौशल को भी देखा गया.
दीपक पाराशर (Deepak Parashar)
एक्टर दीपक पाराशर (Deepak Parashar) भी देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुए.
इन बॉलीवुड सितारों के अलावा टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) और मशहूर एक्ट्रेस बबीता कपूर (Babita Kapoor) सहित कई अन्य लोग भी देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म
Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!