/mayapuri/media/media_files/2025/03/25/RR9WksN3i1vYKMhR4Aii.jpg)
मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने अपने शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से जुड़े कई लोग नज़र आए. आइये जाने कि इस इफ्तार पार्टी में में कौन- कौन किस लुक में नज़र आया.
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
राजन शाही की इफ्तार पार्टी में ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को देखा गया. इस मौके पर उन्होंने लाल रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था. इस दौरान वे हाथ जोड़ प्रेयर करते हुई नज़र आई.
अनीता राज (Anita Raj)
इस इफ्तार पार्टी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस अनीता राज को भी देखा गया. इस मौके पर उन्होंने येलो सूट पहना हुआ था.
श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat)
राजन शाही की इफ्तार पार्टी में एक्ट्रेस श्रुति उल्फत को पिंक शरारा सूट में देखा गया. इस दौरान उनका लुक काफी सिंपल था.
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित (Samridhii Shukla Rohit Purohit)
इस पार्टी में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने एक साथ दमदार एंट्री मारी. रोहित ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लगे, तो वहीँ समृद्धि भी इंडियन लुक में छाई रहीं.
आदिरा रॉय और शिवम खजूरिया (Adrija Roy Shivam Khajuria)
आदिरा रॉय (Adrija Roy) और शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria) इस इवेंट में सफ़ेद आउटफिट में देखे गए.
अल्का कौशल (Alka Kaushal)
राजन शाही (Rajan Shahi) की इस इफ्तार पार्टी में अल्का कौशल (Alka Kaushal)
भी नज़र आई.
मनीष गोयल और रणदीप राय (Manish Goel Randeep Rai)
राजन शाही के लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में मनीष गोयल और रणदीप राय की एंट्री हुई. ये दोनों कलाकार इस पार्टी में देखे गए.
राजन शाही की इस इफ्तार पार्टी में इन सितारों के अलावा भी टीवी जगत के कई लोकप्रिय लोग देखे गए. इस दौरान राजन शाही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे बेहद खुश है कि इस पार्टी में सभी अपना कीमती समय निकालकर आए हैं.
By PRIYANKA YADAV
Tags : iftar party rajan shahi | producer Rajan Shahi