/mayapuri/media/media_files/2025/08/07/salakaar-special-screening-2025-08-07-16-30-10.jpeg)
6 अगस्त, बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की नई जासूसी थ्रिलर सीरीज़ ‘सलाकार’ (Salakaar) की भव्य स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. मौनी रॉय से लेकर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी तक, इस शाम को ग्लैमर और गॉर्जियस लुक्स का तड़का लगा. आइए जानें किसने क्या पहना, कौन-कौन पहुंचा और इस ईवेंट में क्या खास रहा....
मौनी रॉय (Mouni Roy)
सीरीज़ ‘सलाकार’ की मुख्य अदाकारा मौनी रॉय ने इस शाम को रेट्रो स्टाइल में चार-चांद लगा दिए. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने बालों में सजाए फूलों के साथ पेयर किया. उनका यह क्लासिक लुक बेहद एलिगेंट और पुरानी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की याद दिलाने वाला था.
दिशा पटानी (Disha Patani)
मौनी की बेस्ट फ्रेंड दिशा पटानी भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। दिशा ने अपने ब्लैक टॉप और डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स में एकदम बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ में रेड कार्पेट पर एंट्री की. उनके कॉन्फिडेंट और हॉट लुक ने सभी की निगाहें खींच ली.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
दिशा पटानी के एक्स-बॉयफ्रेंड और एक्टर टाइगर श्रॉफ भी इस ईवेंट में पहुंचे. टाइगर ने ऑल-ब्लैक कैजुअल लुक में स्क्रीनिंग में एंट्री ली.
नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा बिज़नेस चिक अवतार में स्क्रीनिंग में नजर आईं. उन्होंने अपने आउटफिट से यह साबित किया कि स्टाइल और प्रोफेशनलिज़्म एक साथ कैसे पेश किया जाता है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहे.
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi)
सीनियर एक्टर मुकेश ऋषि भी सीरीज़ ‘सलाकार’ की स्क्रीनिंग में नजर आए.
नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia)
सीरीज़ ‘सलाकार’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता नवीन कस्तूरिया भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहे. उन्होंने सीरीज़ को लेकर काफी उत्साह जताया.
कैलाश खेर (Kailash Kher)
मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी इस खास मौके पर पहुंचे. उन्होंने इवेंट में अपनी उपस्थिति से म्यूजिकल वाइब जोड़ दी.
आमिर अली (Aamir Ali)
लोकप्रिय टीवी एक्टर आमिर अली भी स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. उन्होंने कैजुअल लुक में एंट्री ली.
बरखा सिंह (Barkha Singh)
'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' में नजर आ चुकीं बरखा सिंह ने भी इस इवेंट में शिरकत की. उन्होंने वेस्टर्न कोट सेट पहन रखा था, जो उन्हें क्लासी और एलिगेंट लुक दे रहा था.
अवंतिका दसानी (Avantika Dassani)
अभिनेत्री अवंतिका दसानी भी ब्लैक आउटफिट में पहुंचीं और इवेंट में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई.
इन सेलेब्स के अलावा मंदिरा बेदी, युवा और टैलेंटेड एक्टर अमोल पाराशर (Amol Parashar), ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम दर्शन कुमार (Darshan Kumar), डिजिटल कंटेंट क्रिएटर-एक्टर निकुंज लोटिया (Nikunj Lotia), सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर- एक्ट्रेस स्नेहिल दीक्षित मेहरा सहित कई अन्य लोकप्रिय चेहरों ने भी इस ईवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
आपको बता दें कि हाई-इंटेंसिटी जासूसी थ्रिलर ‘सलाकार’ 8 अगस्त से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग होगी.
Tags : Salakaar Full Movie | Salakaar Trailer | CELEBS ATTEND THE RED CARPET SCREENING OF SALAKAAR | Special Screening on Salakaar
Read More
Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग