/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/bright-outdoor-media-limited-2025-07-19-18-06-52.jpeg)
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड को यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुकेश शर्मा को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. मीडिया इंडस्ट्री के अनुभवी और कुशल पेशेवर मुकेश शर्मा लीडरशिप में गहरी समझ रखते हैं. इससे पहले वे ‘मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड’ में बिजनेस हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/h-2025-07-19-17-52-17.png)
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड में सीईओ के रूप में मुकेश शर्मा अब कंपनी की दीर्घकालिक रणनीतिक विकास यात्रा का नेतृत्व करेंगे—जिसमें मुख्य रूप से व्यवसाय विस्तार और लाभ में बढ़ोतरी शामिल होगी. इसके साथ ही, वे नए बिजनेस वर्टिकल्स और विविध रेवेन्यू मॉडल्स की संभावनाओं को भी तलाशेंगे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/mukesh-2025-07-19-17-54-45.png)
मुकेश शर्मा ने कहा:
“मैं इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूँ. ‘ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड’ आउटडोर एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम है. मेरा ध्यान मार्केट शेयर को बढ़ाने, नए रेवेन्यू मॉडल्स तलाशने और कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी को मजबूत करने पर रहेगा.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/dr_yogesh_lakhani-2025-07-19-17-53-20.jpg)
डॉ. योगेश लाखानी, सीएमडी, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड ने कहा:
“हमें पूरा विश्वास है कि मुकेश शर्मा ब्राइट परिवार के लिए एक सशक्त जोड़ साबित होंगे. उनका अनुभव, नेतृत्व क्षमता और ट्रैक रिकॉर्ड हमें आगे की ग्रोथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाने में मदद करेगा.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/untitled-design-49-2025-07-19-17-52-26.jpg)
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के बारे में
1980 में स्थापित और मुंबई के अंधेरी में मुख्यालय के साथ, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी आउट-ऑफ-होम (OOH) विज्ञापन कंपनियों में से एक है. 45 वर्षों के अनुभव के साथ, कंपनी देशभर में 400 से अधिक होर्डिंग्स का संचालन करती है, जिसमें मुंबई के 95 डिजिटल एलईडी बिलबोर्ड्स में से 42 का मालिकाना हक भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी संस्थाओं से होर्डिंग्स खरीदकर भी कारोबार करती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/whatsapp-image-2025-07-19-17-53-41.jpeg)
सेवाएं:
भारत की पहली बीएसई में सूचीबद्ध OOH मीडिया कंपनी अब 360 डिग्री मीडिया और ब्रांडिंग सेवाएं पेश कर रही है, जो पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. इन सेवाओं में इवेंट्स और एग्ज़ीबिशन, सेलिब्रिटी और टैलेंट मैनेजमेंट, रियल एस्टेट मैनेजमेंट, BTL एक्टिवेशन, डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन (PR), कॉरपोरेट गिफ्टिंग सॉल्यूशन्स, प्रीव्यू थिएटर, ऐड फिल्म प्रोडक्शन, OOH और DOOH (डिजिटल LED) विज्ञापन, ट्रांजिट मीडिया जैसे ट्रेन, मेट्रो, बस, एयरपोर्ट और टैक्सी ब्रांडिंग, टीवी, प्रिंट और रेडियो कैंपेन, मॉल और मल्टीप्लेक्स ब्रांडिंग, और सिनेमा व इन-फिल्म ब्रांडिंग व क्रिएटिव्स शामिल हैं. कंपनी के पास इस समय 45 बड़े डिजिटल LED बिलबोर्ड्स हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
Read More
Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया Saiyaara का प्रचार, Mohit Suri ने दिया जवाब
Amitabh Bachchan ने की Abhishek Bachchan की तारीफ, कहा- 'कभी हार मत मानो, अंत तक लड़ो'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)