/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/haq-movie-emraan-hashmi-yami-gautam-2025-2025-11-03-12-03-27.jpg)
साल 1985 के एक ऐतिहासिक और बहुचर्चित केस से प्रेरित फिल्म ‘हक’ (Haq) 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस कोर्टरूम ड्रामा में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. निर्देशक सुपर्ण वर्मा (Suparn Verma) द्वारा निर्देशित यह फिल्म समाज में औरत की गरिमा, रिश्तों की जटिलता और इंसाफ की जंग को बेहद संवेदनशील ढंग से पेश करती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Haq-306x393-829610.jpeg)
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’: इंसाफ, गरिमा और रिश्तों की कहानी
हाल ही में इमरान हाशमी ने एक खास बातचीत में फिल्म की कहानी, अपने किरदार और इस विषय की प्रासंगिकता पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.....(Haq movie 1985 real case inspiration)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202509/haq-teaser-yami-gautam--emraan-hashmi-bring-shah-bano-case-back-to-courtroom-232051547-16x9_0-369022.jpg?VersionId=FeRRzdDMv0avxDwnXsO4dH_HFBS1S5_A&size=690:388)
क्या आपने शूटिंग शुरू करने से पहले उस केस के बारे में रिसर्च या अध्ययन किया था?
थोड़ा बहुत पता था लेकिन सिर्फ सतही तौर पर. मुझे इस केस की बारीकियां या उसकी असली गहराई के बारे में जानकारी नहीं थी. हमने स्कूल या अखबारों में इसके बारे में पढ़ा था लेकिन जो रिसर्च इस फिल्म के लिए की गई वो काफी डीटेल्ड है. यह केस सिर्फ इंस्पिरेशन है फिल्म में कुछ ड्रैमेटाइजेशन भी किया गया है. लेकिन असल में यह एक इंसानी कहानी है शादी, मतभेद, और आखिरकार कोर्ट रूम में होने वाली जंग की. (Emraan Hashmi and Yami Gautam Haq film)
![Haq movie teaser [Watch]: Emraan Hashmi, Yami Gautam in Shah Bano case film 2025 | Entertainment News – India TV](https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/355_-/2025/09/file-image-2025-09-23t130625-1758612995-835303.webp)
क्या इस केस की कहानी ने आपको किसी असली घटना या अनुभव की याद दिलाई, जहाँ रिश्ते टूटते हुए देखे हों?
हां, कुछ लोग हैं मेरे करीब या जान-पहचान में जिन्होंने ऐसे मुश्किल दौर देखे हैं. तलाक कभी आसान नहीं होता. कभी-कभी ये 10-15 साल तक चल जाता है. जब बच्चों की जिम्मेदारी बीच में होती है तो हालात और पेचीदा हो जाते हैं. ऐसे रिश्तों में जो इमोशनल ट्रॉमा रह जाता है वो बहुत गहरा होता है.
Yami Gautam और Emraan Hashmi की ‘HAQ’ का Trailer हुआ Launch, Vartika कर रही है डेब्यू
आपके किरदार अब्बास खान में कई परतें हैं, उसे निभाने के लिए आपने खुद को कैसे तैयार किया?
जब मैं किसी किरदार को निभाता हूं तो कोशिश करता हूं कि उसे समझूं. कभी-कभी शुरुआत में किरदार समझ नहीं आता लेकिन जैसे-जैसे स्क्रिप्ट पढ़ते हैं सीन्स जीते हैं उसकी सच्चाई समझ में आने लगती है. अब्बास खान जैसा व्यक्ति शायद ग्रे लगे लेकिन हर इंसान अपनी कहानी में हीरो होता है. कोई भी खुद को गलत नहीं मानता. हर टकराव दो सही नज़रियों के बीच होता है, न कि एक सही और एक गलत के बीच. (Haq 2025 courtroom drama story)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/yami-gautam-and-emraan-hashmi-2025-09-23-13-03-06.jpg)
‘हक’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह धर्म की बहस नहीं, इंसाफ की पुकार है — इस पर आपकी क्या राय है?
बिल्कुल सही कहा. फिल्म किसी कम्युनिटी को टारगेट नहीं करती. असली केस जरूर एक खास समुदाय से जुड़ा था लेकिन फिल्म का मकसद इससे ऊपर है. ये एक औरत की गरिमा की लड़ाई की कहानी है. समाज में कई बार एक आदमी की तथाकथित ‘धर्मनिष्ठा’ या ‘पाखंडी धार्मिकता’ की कीमत एक औरत चुकाती है. यह हमारी समाज की सच्चाई है और यही बात फिल्म बहुत सेंसिटिव तरीके से दिखाती है.
आपने हमेशा अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है, किसी एक कैंप से नहीं जुड़े. क्या यह फैसला आसान था?
मुझे कभी मुश्किल नहीं लगा. मैं हमेशा अपने काम से पहचान बनाता हूं. मैं हर फिल्म में 500% देता हूं. यही मेरी करेंसी और मेरी गुडविल है. अगर कोई प्रोड्यूसर मुझे चुनता है तो उसे भरोसा होता है कि मैं अपनी पूरी मेहनत देना जानता हूं. प्रोफेशनल रहना ही असली रिलेशनशिप है. (Haq movie release date 7 November 2025)
क्या आपको लगता है कि ‘घनचक्कर’ या ‘एक थी डायन’ जैसे रोल आपके करियर में नया एक्सपेरिमेंट साबित हुए, और क्या आप ऐसे किरदार दोबारा निभाना चाहेंगे?
बिल्कुल! मैं हर स्क्रिप्ट को एक नए नजरिए से देखता हूं. मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. कॉम्प्लेक्स फिल्में करने से आपको बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हो सकता है, लेकिन आपको एक नया अनुभव और संतोष मिलता है. मेरा मानना है कि एक एक्टर को हमेशा एक ‘मिक्स्ड बैग’ बनाए रखना चाहिए कमर्शियल और परफॉर्मेंस-ड्रिवन दोनों तरह की फिल्में. (Emraan Hashmi Haq movie character details)
Awarapan 2 Shoot Start: Emraan Hashmi की 'आवारापन 2' की शूटिंग हुई शुरू
कई एक्टर्स कहते हैं कि रिलीज़ के वक्त वे फिल्म से डिटैच हो जाते हैं — क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?
हां मेरे हिसाब से डिटैचमेंट जरूरी है. जब आपकी फिल्म रिलीज होती है और आप उसी वक्त किसी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं तो खुद को डिटैच करना ही पड़ता है. वरना अगर आपकी एक फिल्म उस स्तर पर नहीं चली तो उस एक फिल्म का असर दूसरी पर पड़ जाएगा. एक्टिंग बहुत इमोशनल प्रोसेस है, लेकिन साथ ही एक माइंड गेम भी है इसलिए बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. (Haq movie based on women’s dignity and justice)
FAQ
प्रश्न 1: फिल्म ‘हक’ की कहानी किस पर आधारित है?
उत्तर: ‘हक’ साल 1985 के एक ऐतिहासिक और बहुचर्चित केस से प्रेरित है, जो न्याय, गरिमा और रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है।
प्रश्न 2: ‘हक’ फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ कौन निभा रहे हैं?
उत्तर: फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
प्रश्न 3: फिल्म ‘हक’ का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है।
प्रश्न 4: ‘हक’ फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है?
उत्तर: फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
प्रश्न 5: फिल्म ‘हक’ का मुख्य संदेश क्या है?
उत्तर: यह फिल्म समाज में औरत की गरिमा, इंसाफ की जंग और रिश्तों की संवेदनशीलता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है।
Anil Sharma Inamul Haq | HAQEEQAT | Haq Chahiye | HAQ Trailer | HAQ Teaser | Inamul Haq | Inaamulhaq | about Emraan Hashmi | akshay and emraan hashmi film | Akshay Kumar Emraan Hashmi photos | Akshay Kumar Emraan Hashmi film | Emraan Hashmi Films | Emraan Hashmi film chehre | Emraan Hashmi Film The Body | bollywood | 10 bollywood films | bollywood movie not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)