/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/yami-gautam-2025-10-28-20-43-27.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की टैलेंटेड और ग्रेसफुल एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ (Haqq) को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने पति और डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की नई फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के बारे में एक भावुक खुलासा किया है. यामी ने बताया कि जब उन्होंने ‘धुरंधर’ की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो उनकी आंखें भर आई थीं.
Read More : Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग सगाई पर तोड़ी चुप्पी
यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’
/mayapuri/media/post_attachments/vi/OGj-W7rf5As/hq720-768265.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBiNJD9xJrD3Ol1WEij_HJnq9jnZg)
फिलहाल यामी गौतम अपनी फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह पहली बार एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. यामी को उनकी साधारण पर गहराईभरी एक्टिंग के लिए जाना जाता है — चाहे वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ हो, ‘बाला’ हो या ‘आर्टिकल 370’.‘हक’ एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा बताई जा रही है, जो दर्शकों को यामी के नए और मजबूत किरदार से रूबरू कराएगी.
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ पर बोलीं यामी
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202507/dhurandhar-first-look-fans-call-ranveer-singh-a-beast-in-new-spy-thriller-065241750-16x9_0-413633.jpg?VersionId=z1RZQXPYQ60CAdGKUed1nWVA5hHuHlv5&size=690:388)
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने खुलासा किया कि वह अपने पति की फिल्म ‘धुरंधर’ की स्क्रिप्ट पढ़कर बेहद भावुक हो गई थीं.उन्होंने कहा —“जब हम आर्टिकल 370 की शूटिंग कर रहे थे, तब आदित्य ने मुझसे कहा कि उन्होंने कुछ लिखा है. मैंने कहा, हां क्यों नहीं, दिखाइए. जब तक वो वापस आए, मैं पूरी स्क्रिप्ट पढ़ चुकी थी... और मेरे पास शब्द नहीं थे. मेरी आंखें भर आई थीं.”यामी आगे कहती हैं —“आदित्य ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तुम्हें? मैंने बस इतना कहा – यह कहानी दिल को छू लेने वाली है. दर्शकों को ये फिल्म एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली है.”
‘धुरंधर’ बनेगी साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTEyYWNjMjctYWUwNC00OTA0LTgxNjYtNTMyZDY5MGNmODI1XkEyXkFqcGc@._V1_-465281.jpg)
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म में कई दिग्गज अभिनेता एक साथ नजर आएंगे.
स्टारकास्ट:
रणवीर सिंह
संजय दत्त
आर. माधवन
अर्जुन रामपाल
अक्षय खन्ना
फिल्म को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. प्रोडक्शन में उनके साथ लोकेश धर और ज्योति देशपांडे जुड़े हैं.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
रिलीज डेट और कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/Yami-Gautam-2025-02-b696d4307f9e031be821dcbeb1cd2ac7-4x3-448039.png)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म की कहानी देशभक्ति, त्याग और मानवता पर आधारित है, जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर के रूप में दर्शकों के सामने आएगी.आदित्य धर इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. ऐसे में उनकी अगली फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.
FAQ
Q1. ‘धुरंधर’ फिल्म कब रिलीज होगी?
5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Q2. फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?
आदित्य धर (Yami Gautam के पति).
Q3. फिल्म की स्टारकास्ट कौन-कौन है?
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल.
Q4. यामी गौतम इसमें हैं क्या?
नहीं, यामी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इसे “दिल छू लेने वाली” कहा.
Q5. यामी गौतम की अगली फिल्म कौन सी है?
उनकी अगली फिल्म ‘हक’ है, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी.
Read More: शशि थरूर का आर्यन खान की सीरीज पर पेड रिव्यू' का लगा आरोप?
Yami Gautam News
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)