Advertisment

Naagin 7 Priyanka Chahar: नागिन बनना अपने आप में एक बड़ी ज़िम्मेदारी है

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अब छोटे पर्दे के सबसे बड़े और चर्चित फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7)  में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं...

author-image
By Shilpa Nalamwar
New Update
Naagin 7 Priyanka Chahar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अब छोटे पर्दे के सबसे बड़े और चर्चित फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. एकता कपूर के इस सुपरहिट शो का हर सीज़न दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा करता है और इस बार नागिन के किरदार में प्रियंका को देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. ‘नागिन 7’ में जहां पहली बार AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं कहानी और स्केल भी पहले से कहीं ज्यादा भव्य होने वाला है.

Advertisment

हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से खास बातचीत में प्रियंका ने नागिन बनने के अपने सफर, तैयारी और जिम्मेदारी पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

Priyanka Chahar Choudhary On Naagin Character

आखिरकार दर्शक आपको नागिन के रूप में देखने जा रहे हैं. इस मौके को आप कैसे देखती हैं?

मैं खुद को बहुत ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं कि मुझे इतना बड़ा मौका मिला. नागिन का हिस्सा बनना और नागिन बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है, जिसे हमें पूरी ईमानदारी से निभाना होता है. मैं अपनी तरफ से अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगी.

‘नागिन’ अब तक छह सीज़न पूरे कर चुका है. हर सीज़न में कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार क्या अलग होगा?

हर बार एकता मैम और पूरी क्रिएटिव टीम कुछ नया लाने की कोशिश करती है. इस सीज़न में भी ऐसा ही है. इस बार हम AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो शायद पहले कभी इस तरह नहीं हुआ. दर्शकों को एक बिल्कुल नया फ्लेवर मिलने वाला है और मुझे पूरा यकीन है कि वे इसे बहुत एंजॉय करेंगे, क्योंकि इस बार शो बहुत बड़ा होने वाला है.

587796648_17983771304940810_8500298044516648362_n

आपने पहले भी कई टीवी शोज़ किए हैं, लेकिन नागिन का किरदार बिल्कुल अलग है. इसकी तैयारी कैसी रही?

मुझे इस तरह के चैलेंजेस बहुत पसंद हैं क्योंकि इससे कुछ नया सीखने को मिलता है. असल ज़िंदगी में हम न तो हार्नेस (Harness) पहनकर उड़ते हैं और न ही इस तरह की फाइट करते हैं. ये सब मेरे लिए नया था, लेकिन मैं इसे एंजॉय कर रही हूं. सीखते हुए मज़ा आ रहा है और यही सबसे अच्छी बात है.

587800043_17983771331940810_1927584464159888690_n

क्या आपने पहले की नागिन जैसे मौनी रॉय (Mouni Roy), सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti),या तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से कोई इंस्पिरेशन ली?

रेफरेंस के तौर पर नहीं, लेकिन नागिन एक बहुत बड़ा शो है, जो हर घर में देखा जाता है. मैंने मौनी रॉय वाला पहला सीज़न देखा था. इंस्पिरेशन यही है कि नागिन का हिस्सा बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. वहां से नागिन बनना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है.

mouni-roy-to-tejasswi-prakash-actresses-who-sizzle-in-naagin-avatar_1644655865100

बिग बॉस के बाद उसी मंच पर एकता कपूर और सलमान खान के साथ नागिन को प्रमोट करना कैसा लगा?

यह फीलिंग बहुत खास थी. वही स्टेज, वही सलमान सर और दो साल बाद उसी शो को प्रमोट करना, जिसकी वजह से मुझे यह मौका मिला—बहुत अच्छा लगा. इसके लिए मैं एकता मैम की बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे अपनी नागिन चुना.

605542181_17983771313940810_7718781003280681689_n

शो के बाकी कलाकारों के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है, खासकर ईशा सिंह (Eisha Singh) और नमिक पॉल (Namik Paul) के साथ?

हमारी कास्ट बहुत शानदार है. नमिक पॉल (Namik Paul) बहुत अच्छे हैं, ईशा सिंह (Eisha Singh) भी बहुत अच्छी हैं. हम सबके बीच एक बहुत अच्छा बॉन्ड है. ईशा और मैं तो जैसे मैडो सिस्टर्स हैं.

605822680_17983771349940810_8562085614965790376_n

अपने फैंस और दर्शकों के लिए क्या संदेश देना चाहेंगी?

मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि 27 दिसंबर दूर नहीं है. तैयार हो जाइए और अपने आसपास सबको बता दीजिए. वैसे भी हर कोई नागिन का इंतज़ार कर रहा है. ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर से हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर देखिए. मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी को बहुत मज़ा आएगा. 

WRITTEN by PRIYANKA YADAV

READ MORE

कजिन ईशान रोशन की शादी में परिवार संग पहुंचे ऋतिक रोशन

1940–50 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा Nalini Jaywant: शोहरत से एकांत तक का सफर

Tags : naagin 7 | | Naagin 7 Cast | Naagin 7 Episode 1 | Naagin 7 first episode | Naagin 7 First Look | Naagin 7 First Look Teaser | Naagin 7 Full Episode | naagin 7 Grand launch event | Naagin 7 Latest episode | Naagin 7: Latest Promo | Naagin 7 Launch | Naagin 7 New episode | naagin 7 new promo | Naagin 7 New Promo 2025 | Naagin 7 New Promo Coming Soon | naagin 7 new update | Priyanka Chahar | Priyanka chahar Chaudhary | priyanka chahar choudhary latest news | Priyanka Chahar Choudhary bigg Boss | priyanka chahar choudhary new song | | Priyanka Chahar in Naagin 7 | Priyanka Chahar Interview 

Advertisment
Latest Stories