/mayapuri/media/media_files/QxRcTh6siHti42UTaZku.jpg)
'व्हॉट अ किस्मत' चंदू नाम के एक लड़के की रोलर कोस्टर कहानी है. ये फिल्म चंदू की कहानी है जिसको देख कर शायद आपके मुंह से भी यही निकले की 'व्हॉट अ किस्मत'. बता दें इस फिल्म का निर्माण नवोदित निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित लेखक मोहन आज़ाद ने किया है.
इस दिन रिलीज़ होगी ये फिल्म
फिल्म के निर्देशन के साथ साथ मोहन आज़ाद ने इस कहानी को लिखा भी है. वैसे तो फिल्म का टाइटल सुनकर ऐसा लगता है की ये कोई ट्रेजेडी कहानी है लेकिन वास्तव में ये एक कॉमेडी कहानी है. इस फिल्म में भरत दाबोलकर, टीकू तल्सानिया, और भावना बलसावर नज़र आएंगे. बता दें ये कॉमिक रोलर कोस्टर 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
आयुषी सिन्हा
Tags : film What a Kismat | writer Mohan Azad | National Award nominated
Read More:
Johnny Sins की Sex Problem को ठीक करते दिखे Ranveer Singh
बिग बॉस 17 में विक्की को तलाक देने पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी
गहराइयां के 2 साल पूरे होने पर दीपिका पादुकोण ने BTS क्लिप शेयर की