Advertisment

मध्य प्रदेश के मांडवगढ़ में हुआ आईजा का राष्ट्रीय अधिवेशन

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मांडव तीर्थ पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने साधर्मिक भाइयों को मजबूत कैसे करना इस बात पर जोर देते हुए कहां...

New Update
मध्य प्रदेश के मांडवगढ़ में हुआ आईजा का राष्ट्रीय अधिवेशन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मांडव तीर्थ पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने साधर्मिक भाइयों को मजबूत कैसे करना इस बात पर जोर देते हुए कहां की हम यदि संगठीत होगे तो साधर्मिक भाईयों के लिए शासन प्रशासन से अपनी बात ताकत से रख सकेंगे. और इसको सार्थक कर दीखाया हमारे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना एवं प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड ने 500 जैन पत्रकारों को जोड़कर. मांडव तीर्थ पर अंदाजित जैनो के लाखो घर थे आज सिर्फ़ 8-10 घर है. पहले कहा जाता है की यहाँ जो भी भाई व्यापार करने आता था तो उनको हर घर से एक ईंट मिलती है और समाज से एक चाँदी का सिक्का ! आने वाला दुखी साधर्मिक भाई का ईट से घर बन जाता था तो चाँदी के सिक्के से उनका व्यापार शुरू हो जाता था. हार्दिक हुँडिया ने कहा की यदि आप समाज के किसी भी दुखी भाई की मदद करना चाहते हो तो मांडवगढ़ से सीखे की कैसे साधार्मिक भक्ति की जाती है? मांडव में विशिष्ठ अतिथि विधायक कालू सिंह जी ठाकुर ने कहा कि मैं आप के साथ हूँ, आप मेरे साथ हो, हम सब मिलकर समाज के लिए बहुत कुछ अच्छा काम करेंगे.

j

हार्दिक हुंडिया ने कहा कि जैनों में जो शिथिलाचार आया है वो हम को मिल के दूर करना है. धर्म के नाम पे धर्म हो, व्यापार नहीं? जैन भामाशाह ट्रस्टों में दान देते है, फिर वो पैसे से स्कूल बनाए जाते है ताकि मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ सके, लेकिन यहाँ तो उल्टा होता है वो स्कूल किसी को चलाने को दे देते है और उनकी फीस इतनी ज़्यदा होती है की मध्यम वर्ग का बच्चा भी नहीं पढ़ सकता? क्या काम के ऐसे जैन ट्रस्ट? पुण्यशालीओ ने पैसा इस लिये दिया की वो मददगार लोगो को मदद मिले ना की व्यापार करने को? हार्दिक हुंडिया ने सभी पत्रकारो से कहा है की धर्म के नाम पे व्यापार करने वालो को समाज के सामने समाज विरोधी प्रवृत्तियाँ करने वाले को खुल्ला करे, हमारी कलम का सही उपयोग भी यही है, और फिर भी ना माने तो इन पर कानूनी कार्यवाही करने में पीछे ना रहे.आईजा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के 17 जिले से जैन पत्रकारों की उपस्थिति रही. प्राचीन तीर्थ मांडव में आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन निजी जहाज़ महल रिसोर्ट में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने मंच से कहा मांडव अदभुत है यहां आकर मन प्रफुल्लित हो जाता है आज आईजा परिवार में 400 पार का सपना पूरा कर 500 सदस्यों की सहभागिता हो गई है. जल्द ही हम मध्यप्रदेश में 600 से अधिक जैन पत्रकारों की टीम बनाकर इतिहास बनाएंगे.

;

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालूसिंह ठाकुर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि ऐसे आयोजन में आना हुआ. आपकी एकता और आपके द्वारा दिया गया मान सम्मान मुझे सदैव याद रहेगा. अतिथि शिक्षाविद श्रीमान अचल चौधरी इंदौर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम संयोजक कमलेश जैन दायजी और समकित तलेरा, अंकित जैन थांदला ने आयोजन को सफल बनाते हुए जैन समाज के लिए आवाज उठाई. समाजसेवी संदीप जैन, ओम जैन, साशा जैन, डॉ अखिल बंसल आदि विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस अवसर पर अभा स्थानवासी पोरवाल जैन संघ के सहयोग से सभी पत्रकारों की निशुल्क जाँच भी आयोजित की गयी एवं आईजा के मासिक मुखपत्र आईजा सन्देश, एवं दबंग देश के कैलेंडर का विमोचन भी हुआ, कार्यक्रम मे कर्नाटक अध्यक्ष गौतम वागरेचा ने माला और पगड़ी पहना कर, गुजरात अध्यक्ष आनंद दोशीजी एवं उनके साथियो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया को पत्रकार पथ प्रदर्शक, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.आईजा नीमच के पत्रकार साथियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुंडिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना, महासचिव दीपक दुग्गड को अभिनन्दन पत्र भेट किया, सिरोंज से आये वरिष्ठ पत्रकार राजीव सेनानी ने स्मृति चिन्ह एवं गदा भेट की वही हिन्दू शेर निलेश सुराणा ने भगवा दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धारीवाल, आइजा राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, धार जिलाध्यक्ष संदीप जैन, कपिल पारिख आदि उपस्थित रहे.

l

द्वितीय सत्र में कमलेश जैन दाईजी द्वारा हार्दिक हुंडिया,डॉ प्रदीप बाफना, समाजसेवी संदीप जैन की अतिमनमोहक एंट्री रथ पर करवाई गई. द्वितीय सत्र में सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मंच से अतिथियों द्वारा वितरण किए. सफल संचालन अभय सुराणा ने किया. आभार प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ ने माना.

;

Read More

Army Day: Sunny Deol ने सेना दिवस पर जवानों के साथ बिताया समय

Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी

Armaan Malik ने Aashna Shroff संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में की बात

Rakesh Roshan को 'कहो ना प्यार है' के बाद अंडरवर्ल्ड शूटिंग की आई याद

Advertisment
Latest Stories