/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/t3AKsBZYsukWNkS5DB0k.jpg)
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना…प्यार है' ने हाल ही में अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं. ऋतिक रोशन की यह डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं 14 जनवरी 2025 को फिल्म 'कहो ना…प्यार है' को फिर से रिलीज की गई. इस बीच फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपने बेटे की पहली फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद अंडरवर्ल्ड फायरिंग की घटना में घायल होने की घटना को याद किया.
राकेश रोशन ने शेयर की ये बात
दरअसल, राकेश रोशन ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान कहो ना प्यार है की शूटिंग के पीछे के भयावह कारणों का खुलासा किया. राकेश रोशन ने शेयर करते हुए कहा, "मैंने कभी भी यह संकेत नहीं दिया कि ऋतिक उनके लिए कोई फिल्म कर सकते हैं.मैं उन्हें यह कहकर टालता रहा कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है, जो कि सच था.फिर उन्होंने मुझसे दूसरे प्रोड्यूसर्स से डेट छीनकर उन्हें देने के लिए कहा.मैंने फिर से ऐसा करने से इनकार कर दिया".
राकेश रोशन ने कही ये बात
यही नहीं राकेश रोशन ने स्वीकार किया कि अपराधियों के खिलाफ खड़े होने से उन्हें व्यक्तिगत रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा.उन्होंने कहा, "एक बार जब मैंने अपने बेटे की डेट्स कहीं और तय कर लीं, तो मैंने दबाव डालने वाली रणनीति के आगे झुकने से इनकार कर दिया.हममें से कुछ लोगों को जिस तरह के तनाव और डर का सामना करना पड़ा, उसके कारण हम कुछ भी रचनात्मक नहीं कर सकते थे, फ़िल्म बनाना तो दूर की बात है".
जब ऋतिक ने किया था फिल्म छोड़ने का फैसला
यही नहीं इस इस घटना के बाद ऋतिक रोशन ने एक बार फिल्में छोड़ने का फैसला किया था.वहीं एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचा था.उन्होंने अपने पिता की शूटिंग के लिए "प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ज़िम्मेदार" महसूस किया, क्योंकि यह उनके बढ़ते स्टारडम से उपजा था.
साल 2000 था रोशन परिवार के लिए रहा काफी भारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें जनवरी 2000 रोशन परिवार के लिए एक कड़वाहट भरा दौर था. एक तरफ, ऋतिक अपनी पहली फिल्म की रिलीज के साथ ही स्टार बन गए. हालांकि, उसी महीने राकेश रोशन को उनके मुंबई ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दो गोलियां लगने के बावजूद, फिल्म निर्माता चमत्कारिक ढंग से खुद को अस्पताल ले गए और बच गए. यह हमला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था, जिसका 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री पर एक शक्तिशाली प्रभाव था.
साल 2000 में रिलीज हुई थी 'कहो ना प्यार है'
कहो ना प्यार है 2000 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक और लेखक राकेश रोशन हैं. इस फिल्म के द्वारा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्मों में अपने अभिनय के सफर को शुरू किया था. इसमें ऋतिक रोशन रोहित और राज की दोहरी भूमिका निभाएं हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी सहित कई स्टार कलाकार शामिल थे. यह फिल्म 2000 की सबसे सफल फिल्म थी. इसे बहुत अधिक पुरस्कार भी मिले. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को पहली बार निर्माता और निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
Read More
शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान
Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स