/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/thamma-2025-10-29-17-32-39.jpg)
Nawazuddin Siddiqui Daughter Shora Siddiqui Reaction On Movie Thamma: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बेटी शोरा सिद्दीकी (Shora Siddiqui) ने हाल ही में फिल्म ‘थामा’ (Thamma) देखी. फिल्म देखने के बाद शोरा ने अपनी प्रतिक्रिया मीडिया से साझा की. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका के रूप में है. आइये जान शोरा ने क्या कहा...
शोरा ने कहा
मीडिया से बात करते हुए शोरा ने बताया कि उन्हें ‘थामा’ फिल्म बेहद अच्छी लगी और उनकी पसंदीदा थीम वैंपायर्स से भी फिल्म जुड़ी है, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई. उन्होंने कहा कि इस बार उनके पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक अलग किरदार निभा रहे हैं और उनका अभिनय देखने में मजा आया. शोरा ने कहा कि यह उनका फेवरेट रोल था और उन्हें इसका हर हिस्सा खास लगा. खासकर फिल्म में उनका किरदार और आखिरी वाला गाना. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने पापा का कोस्टाओ (Costao) फिल्म में निभाया गया किरदार भी काफी पसंद है.
जब शोरा से पूछा गया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उन्हें जीवन में क्या सीखने को मिला तो उन्होंने कहा कि कोई एक विशेष सीख याद नहीं आ रही, लेकिन उनके अभिनय और मेहनत से प्रेरणा मिलती है.
आयुष्मान - रश्मिका की केमिस्ट्री
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/11/rashmika-mandanna-thamma-song-2025-10-11-17-05-42.jpeg)
इस दौरान शोरा ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के बीच की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर बेहद मजेदार और आकर्षक थी. उनके मुताबिक, फिल्म में नवाजुद्दीन का किरदार आम भूमिकाओं से अलग है, और इसलिए ‘थामा’ उनका सबसे पसंदीदा किरदार है. शोरा ने यह भी बताया कि उन्हें वैंपायर्स के साथ-साथ वुल्फ (भेड़िया) कैरेक्टर भी बहुत पसंद हैं और वह "भेड़िया 2" (Bhediya 2) भी देखना चाहती हैं.
इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान खुराना और रश्मिका को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने दर्शकों को सलाह दी है कि फिल्म जरूर देखें, खासतौर पर अगर आपको वैंपायर्स का कॉन्सेप्ट पसंद आता है.
दर्शकों के लिए संदेश
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/1-2025-10-29-17-38-58.jpg)
शोरा सिद्दीकी ने फिल्म प्रेमियों को संदेश दिया कि ‘थामा’ जरूर देखें क्योंकि इसमें वैंपायर और अन्य कैरेक्टर्स को बहुत दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है. उनके मुताबिक, फिल्म सभी के लिए एक नया अनुभव और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन जरिया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘थामा’ ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना रखी है. फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का भी कैमियो है. सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान और रश्मिका स्टारर ‘थामा’ ने अब तक 7 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 129.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
READ MORE
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद एक्शन अवतार में दिखेंगे Harshvardhan Rane
Tags : Nawazuddin Siddiqui Daughter Shora Siddiqui REACTION On Movie Thamma | SHORA SIDDIQUI RECTION ON MOVIE THAMMA | Thamma | Advance Bookings For Thamma Open Now | Dinesh At Thamma Screening | Many celebs Attend SCREENING OF THAMMA | SCREENING OF THAMMA | PUBLIC REVIEW FOR FILM THAMMA | Thamma Advance Booking Collection | Thamma Advance Booking Report | Thamma Box Office Records | THAMMA MOVIE PUBLIC REVIEW | Thamma Movie review | Thamma Movie Song Tum Mere Na Huye | Thamma Music Album Launch | 'Thamma' Official Trailer | THAMMA PUBLIC REACTION | THAMMA REVIEW
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)